किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस ने सोमवार को प्रदर्शन किया. भावनगर में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रैली निकालकर गैस के दामों में बढ़ोत्तरी का विरोध जताया. युवा कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों की नहीं व्यापारियों की सरकार है. रैली में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया.
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है तब से देश में महंगाई बढ़ी है. आज गैस सिलेंडर, दाल, सब्जियां, प्याज से लेकर दूसरी कई चींजें आम जनता की पहुंच से दूर हो गई है. दिन प्रतिदिन बेरोजगारी बढ़ रही है. कमाई कम और महंगाई ज्यादा है. जिसे केंद्र सरकार कम करने का नाम नहीं ले रही है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
सरकार को गरीब विरोधी बताते हुए युवा कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार आम लोगों की नहीं व्यापारियों की सरकार है. बड़े व्यापारियों के लिए सरकार भरपूर काम कर रही है और आम जनता को सरकार सिर्फ आश्वासन ही दे रही है. प्रदर्शन में युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और जिला कांग्रेस कमेटी की कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने भी युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है.