नाहनः जिला मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस जिला सिरमौर इकाई ने रविवार को बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. युवा कांग्रेस के दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन नाहन से रोष रैली निकाली. यह रैली बड़ा चौक बाजार से दिल्ली गेट होते हुए वापस कांग्रेस भवन में संपन्न हुई.
इस बीच प्रदर्शनकारियों ने देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में केंद्र की मोदी व प्रदेश की जयराम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. युवा कांग्रेस ने सरकार को चेताया कि यदि जल्द महंगाई कम नहीं हुई तो युवा कांग्रेस न केवल उग्र आंदोलन करेगी, बल्कि विधानसभा का घेराव भी करने से पीछे नहीं हटेगी.
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विरेंद्र झाल्टा ने कहा कि 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार बनी थी, तो सरकार ने बहुत हुई महंगाई, अब की बार मोदी सरकार सलोगन का इस्तेमाल किया था. यूपीए सरकार में जब सिलेंडर 460 से 465 रुपए में मिलता था. भाजपा के नेता सिलेंडर लेकर सड़कों पर धरने पर बैठ जाते थे, लेकिन मोदी सरकार में आज सिलेंडर 865 तक पहुंच गया है.
पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी
पेट्रोल-डीजल के दामों में भी बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल के दाम 100 के पार हो चुके हैं. जिलाध्यक्ष ने सवाल करते हुए कहा कि आज जब महंगाई इतनी बढ़ चुकी है तो भाजपा क्यों धरना प्रदर्शन नहीं करते.
कांग्रेस ने विधानसभा का घेराव करने की दी चेतावनी
कोविड-19 में पहले ही लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ चुकी है. ऊपर से मोदी सरकार महंगाई का गिफ्ट दे रही है. इसके विरोध में युवा कांग्रेस प्रदर्शन करेगी और आने वाले समय में यदि यह महंगाई कम नहीं होती तो यूथ कांग्रेस पूरे प्रदेश में सड़कों पर उतरेगी और हिमाचल विधानसभा का घेराव भी करेगी.
पढ़ें: पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से तापमान में गिरावट