ETV Bharat / city

सावधान! हिमाचल में भारी बारिश को लेकर 3 अगस्त तक येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने की ये अपील - heavy rain in Himachal Pradesh

हिमाचल में बरसात अपना कहर बरसा रही है. प्रदेश में हो रही भारी बारिश से पेड़ गिरने के साथ ही लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. नदी-नाले भी उफान पर हैं. मौसम विभाग ने (heavy rain in Himachal Pradesh) लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है.

weather in himachal pradesh
हिमाचल में भारी बारिश
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 6:19 PM IST

शिमला: हिमाचल में मानसून में जमकर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. रविवार को सुबह से ही शिमला शहर में जमकर बारिश हो रही है. शहर पूरी तरह से धुंध के आगोश में सिमट गया है. धुंध के चलते विजीवल्टी भी कम हो गई है. शिमला के अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश कहर बन कर बरस रही है. मौसम विभाग ने तीन अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है.

प्रदेश में हो रही भारी बारिश से पेड़ गिरने के साथ ही लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. नदी-नाले भी उफान पर हैं. मौसम विभाग ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ी है और बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर हिस्सो में बारिश हो रही है. आगामी तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी (heavy rain in Himachal Pradesh) किया गया है. उन्होंने बताया कि जुलाई माह में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जुलाई माह में 264.5 मिली लीटर बारिश हुई है.

बीते 24 घंटों के दौरान यहां हुई इतनी बारिश: प्रदेश में (weather in himachal pradesh) जमकर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों के दौरान कोठी में सबसे ज्यादा 82 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा नाहन में 73, कंडाघाट में 68, संगड़ाह में 58, कसौली में 56, राजगढ़ में 52, गमरूर में 47, शिमला में 40, हमीरपुर में 36, चौपाल में 32, ऊना में 31, मशोबरा में 29, भोरंज में 28, भराड़ी में 27, करसोग में 25, पांवटा साहिब में 24, गोहर में 23, नारकंडा में 22, अर्की और जोगिंदर नगर में 21-21, बिलासपुर में 19, रेणुका और ठियोग में 18-18 मिली लीटर बारिश हुई है.

9 मकान ध्वस्त, 25 सड़के बंद, करोड़ों का नुकसान: प्रदेश में हो रही बारिश से काफी नुकसान हो रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान बारिश से प्रदेश में 9 कच्चे-पक्के मकान और 8 गौशालाएं ध्वस्त हो गई. इनमें 2 मकान पूरी तरह से तबाह हो गए, जबकि 8 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. मंडी जिले में 4, हमीरपुर में 2, चंबा , सिरमौर और सोलन में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. हमीरपुर में 3, कांगड़ा में 2, चंबा , सिरमौर और सोलन में एक-एक पशुशाला धराशायी हुई. बारिश की वजह से 25 सड़कें, 17 टांसफार्मर और 12 पेयजल परियोजनाएं भी बंद रहीं. कुल्लू जिले में सबसे ज्यादा 15 सड़कें, चंबा में 3, सोलन व लाहौल-स्पीति में दो-दो, बिलासपुर , कांगड़ा, मंडी में एक-एक सड़क यातायात के लिए बंद है.

ये भी पढ़ें: शिमला: कृष्णानगर में कभी भी गिर सकते हैं असुरक्षित पेड़, डर के साए में जी रहे लोग, प्रशासन ने कुछ मकानों को करवाया खाली

शिमला: हिमाचल में मानसून में जमकर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. रविवार को सुबह से ही शिमला शहर में जमकर बारिश हो रही है. शहर पूरी तरह से धुंध के आगोश में सिमट गया है. धुंध के चलते विजीवल्टी भी कम हो गई है. शिमला के अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश कहर बन कर बरस रही है. मौसम विभाग ने तीन अगस्त तक भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है.

प्रदेश में हो रही भारी बारिश से पेड़ गिरने के साथ ही लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है. नदी-नाले भी उफान पर हैं. मौसम विभाग ने लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और यात्रा करते समय सावधानी बरतने की सलाह दी है. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ी है और बीते 24 घंटों के दौरान अधिकतर हिस्सो में बारिश हो रही है. आगामी तीन दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी (heavy rain in Himachal Pradesh) किया गया है. उन्होंने बताया कि जुलाई माह में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है. जुलाई माह में 264.5 मिली लीटर बारिश हुई है.

बीते 24 घंटों के दौरान यहां हुई इतनी बारिश: प्रदेश में (weather in himachal pradesh) जमकर बारिश हो रही है. बीते 24 घंटों के दौरान कोठी में सबसे ज्यादा 82 मिलीलीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके अलावा नाहन में 73, कंडाघाट में 68, संगड़ाह में 58, कसौली में 56, राजगढ़ में 52, गमरूर में 47, शिमला में 40, हमीरपुर में 36, चौपाल में 32, ऊना में 31, मशोबरा में 29, भोरंज में 28, भराड़ी में 27, करसोग में 25, पांवटा साहिब में 24, गोहर में 23, नारकंडा में 22, अर्की और जोगिंदर नगर में 21-21, बिलासपुर में 19, रेणुका और ठियोग में 18-18 मिली लीटर बारिश हुई है.

9 मकान ध्वस्त, 25 सड़के बंद, करोड़ों का नुकसान: प्रदेश में हो रही बारिश से काफी नुकसान हो रहा है. बीते 24 घंटों के दौरान बारिश से प्रदेश में 9 कच्चे-पक्के मकान और 8 गौशालाएं ध्वस्त हो गई. इनमें 2 मकान पूरी तरह से तबाह हो गए, जबकि 8 मकानों को आंशिक नुकसान पहुंचा है. मंडी जिले में 4, हमीरपुर में 2, चंबा , सिरमौर और सोलन में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है. हमीरपुर में 3, कांगड़ा में 2, चंबा , सिरमौर और सोलन में एक-एक पशुशाला धराशायी हुई. बारिश की वजह से 25 सड़कें, 17 टांसफार्मर और 12 पेयजल परियोजनाएं भी बंद रहीं. कुल्लू जिले में सबसे ज्यादा 15 सड़कें, चंबा में 3, सोलन व लाहौल-स्पीति में दो-दो, बिलासपुर , कांगड़ा, मंडी में एक-एक सड़क यातायात के लिए बंद है.

ये भी पढ़ें: शिमला: कृष्णानगर में कभी भी गिर सकते हैं असुरक्षित पेड़, डर के साए में जी रहे लोग, प्रशासन ने कुछ मकानों को करवाया खाली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.