ETV Bharat / city

आज ऐसे करें मां लक्ष्मी की पूजा, घर में धन-समृद्धि का होगा वास - worship of maa laxmi

शुक्रवार का दिन देवी मां की पूजा के लिए विशेष होता है. इस दिन देवी मां के हर स्वरूप की पूजा की जा सकती है. विशेषकर इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा (worship of maa laxmi) स्तुति करने से धन-संपत्ति में वृद्धि होने लगती है, साथ ही घर में सुख और समृद्धि आती है. मां लक्ष्मी धन की देवी है और मां लक्ष्मी की ही पूजा से इंसान को धन प्राप्ति होती है.

worship of maa laxmi on friday
मां लक्ष्मी की पूजा
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 8:55 AM IST

शिमला: हर व्यक्ति अपने घर में सुख-समृद्धि चाहता है और धन-धान्य की वृद्धि चाहता है. जिसके लिए मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. शुक्रवार के दिन पूजा करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होती है.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भक्तों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि कर लाल रंग का साफ कपड़ा पहन लें. दिनभर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. इस दिन मन में किसी तरह के कोई गलत विचार न लाएं. शुक्रवार की शाम को मां लक्ष्मी के पूजा का विधान है. इसलिए गोधुली बेला में हाथ-पैर धोकर पूर्व दिशा में पूजा की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर मां लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित करें.

मां लक्ष्मी के सामने चावल का ढेर रखें और इस पर शुद्ध जल से भरा तांबे का पात्र रखें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और पूजा करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं. उन्हें सफेद फूल, सफेद चंदन और इत्र अर्पित करें. मां को खीर का भोग लगाएं, लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें. इसके बाद मां के मंत्रों 'ॐ श्रीं श्रीये नम:' का जाप करें और अंत में मां की आरती कर पूजा का समापन करें.

माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्‍मी की पूजा करके उपवास अवश्य रखने वाला जल्‍द ही मालामाल हो जाता है. साथ ही अगर कोई उपवास न रख सकें, तो रात को शुक्रवार की पूजा अर्चना करके एक सौ आठ बार 'ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:' मंत्र का जाप शुद्ध मन से करें. माता लक्ष्‍मी उसका घर खुशियों से भर देती हैं.

शुक्रवार के दिन भूलकर भी ना करें यह काम

  • मां को प्रसन्न करने के लिए नारियल जरूर चढ़ाएं.
  • शुक्रवार के दिन किसी से ना तो उधर धन लें और न ही उधार धन दें.
  • शुक्र ग्रह के कमजोर होने से सुख-सुविधाओं की कमी आती है और आर्थिक तंगी बनी रहती है.
  • शुक्रवार के दिन किसी भी महिला व कन्या का अनादर भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
  • हिंदू धर्म में कहा जाता है कि जहां महिलाओं का सम्मान नहीं, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. इस लिए हर महिला का सम्मान करें.

ये भी पढ़ें: Horoscope Today 4 March 2022: जन्म तारीख के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका द‍िन

  • Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि etvbharat.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

शिमला: हर व्यक्ति अपने घर में सुख-समृद्धि चाहता है और धन-धान्य की वृद्धि चाहता है. जिसके लिए मां लक्ष्मी की उपासना करनी चाहिए. शुक्रवार के दिन पूजा करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं और घर को धन-धान्य से परिपूर्ण होती है.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए भक्तों को सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि कर लाल रंग का साफ कपड़ा पहन लें. दिनभर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. इस दिन मन में किसी तरह के कोई गलत विचार न लाएं. शुक्रवार की शाम को मां लक्ष्मी के पूजा का विधान है. इसलिए गोधुली बेला में हाथ-पैर धोकर पूर्व दिशा में पूजा की चौकी पर लाल रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर मां लक्ष्मी की मूर्ति को स्थापित करें.

मां लक्ष्मी के सामने चावल का ढेर रखें और इस पर शुद्ध जल से भरा तांबे का पात्र रखें और पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें और पूजा करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं. उन्हें सफेद फूल, सफेद चंदन और इत्र अर्पित करें. मां को खीर का भोग लगाएं, लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें. इसके बाद मां के मंत्रों 'ॐ श्रीं श्रीये नम:' का जाप करें और अंत में मां की आरती कर पूजा का समापन करें.

माना जाता है कि शुक्रवार के दिन माता लक्ष्‍मी की पूजा करके उपवास अवश्य रखने वाला जल्‍द ही मालामाल हो जाता है. साथ ही अगर कोई उपवास न रख सकें, तो रात को शुक्रवार की पूजा अर्चना करके एक सौ आठ बार 'ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम:' मंत्र का जाप शुद्ध मन से करें. माता लक्ष्‍मी उसका घर खुशियों से भर देती हैं.

शुक्रवार के दिन भूलकर भी ना करें यह काम

  • मां को प्रसन्न करने के लिए नारियल जरूर चढ़ाएं.
  • शुक्रवार के दिन किसी से ना तो उधर धन लें और न ही उधार धन दें.
  • शुक्र ग्रह के कमजोर होने से सुख-सुविधाओं की कमी आती है और आर्थिक तंगी बनी रहती है.
  • शुक्रवार के दिन किसी भी महिला व कन्या का अनादर भूलकर भी नहीं करना चाहिए.
  • हिंदू धर्म में कहा जाता है कि जहां महिलाओं का सम्मान नहीं, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता. इस लिए हर महिला का सम्मान करें.

ये भी पढ़ें: Horoscope Today 4 March 2022: जन्म तारीख के अनुसार जानिए कैसा रहेगा आपका द‍िन

  • Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि etvbharat.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.