ETV Bharat / city

किन्नौर में अन्वेषण अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन, डीएनए एकत्रीकरण के बारे में दी गई जानकारी - राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा

पुलिस लाइन रिकांगपिओ में मंगलवार को अन्वेषण अधिकारियों के लिए डीएनए तकनीक एवं मौका पर से साक्ष्यों के नमूनों को एकत्रित किए जाने पर जानकारी दी गई. निदेशक ने कार्यशाला के दौरान अवगत करवाया कि यह कार्यशाला माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है.

किन्नौर में अन्वेषण अधिकारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 1:58 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के पुलिस लाइन रिकांगपिओ में सोमवार को अन्वेषण अधिकारियों के लिए डीएनए तकनीक एवं मौका पर से साक्ष्यों के नमूनों को एकत्रित किए जाने विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला को राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक अरूण शर्मा ने संबोधित करके हुए डीएनए सैंपलिंग एवं राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा में अपराधों से संबंधित साक्ष्यों के परीक्षण के लिए उपलब्ध नवीनतम वैज्ञानिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई.

निदेशक ने कार्यशाला के दौरान अवगत करवाया कि यह कार्यशाला माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है. इस कड़ी में सर्वप्रथम इस कार्य के लिए जिला किन्नौर का चयन किया है. इस कार्यशाला में उपस्थित अन्वेषण अधिकारियों ने राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा में लंबे समय से लम्बित नतीजों के बारे में निदेशक को अवगत करवाया.

निदेशक ने आश्वासन दिया कि इस बारे में जल्द से जल्द कार्रवाई कर लंबित नतीजों को निपटाएंगे. निदेशक महोदय ने यह भी बताया कि यदि किसी अन्वेषण अधिकारी को मौके पर साक्ष्यों को एकत्रित करने मे किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो संबंधित अन्वेषणाधिकारी मौकाे पर से ही राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोग शाला के विशेषज्ञों से साक्ष्यों को एकत्रित करने मे मार्गदर्शन के लिए फोन के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं.

किन्नौर: जिला किन्नौर के पुलिस लाइन रिकांगपिओ में सोमवार को अन्वेषण अधिकारियों के लिए डीएनए तकनीक एवं मौका पर से साक्ष्यों के नमूनों को एकत्रित किए जाने विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया.

इस कार्यशाला को राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक अरूण शर्मा ने संबोधित करके हुए डीएनए सैंपलिंग एवं राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा में अपराधों से संबंधित साक्ष्यों के परीक्षण के लिए उपलब्ध नवीनतम वैज्ञानिक सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई.

निदेशक ने कार्यशाला के दौरान अवगत करवाया कि यह कार्यशाला माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित की जा रही है. इस कड़ी में सर्वप्रथम इस कार्य के लिए जिला किन्नौर का चयन किया है. इस कार्यशाला में उपस्थित अन्वेषण अधिकारियों ने राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा में लंबे समय से लम्बित नतीजों के बारे में निदेशक को अवगत करवाया.

निदेशक ने आश्वासन दिया कि इस बारे में जल्द से जल्द कार्रवाई कर लंबित नतीजों को निपटाएंगे. निदेशक महोदय ने यह भी बताया कि यदि किसी अन्वेषण अधिकारी को मौके पर साक्ष्यों को एकत्रित करने मे किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो संबंधित अन्वेषणाधिकारी मौकाे पर से ही राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोग शाला के विशेषज्ञों से साक्ष्यों को एकत्रित करने मे मार्गदर्शन के लिए फोन के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं.

Intro:             
किन्नौर में अन्वेषण अधिकारियों ने सीखी डीएनए एकत्रीकरण तकनीकी,प्रदेश में किंन्नौर से हो रही इस कार्यशाला की शुरुआत,आपराधिक घटनाओं में अहम है यह तकनीक।



जिला किन्नौर के पुलिस लाईन रिकांगपिओ में आज अन्वेषणाधिकारियों के लिए डीएनए तकनीक एवं मौका पर  से साक्ष्यों के नमूनो को कैसे एकत्रित किया जाना है, विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला को  राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला के निदेशक अरूण शर्मा ने सम्बोधित करके हुए डीएनए सैंपलिंग एवं राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा मे अपराधो से सम्बन्धित साक्ष्यों के परीक्षण के लिए उपलब्ध नवीनत वैज्ञानिक सुविधाओ के बारे मे विस्तार पुर्वक जानकारी दी तथा विभिन्न अपराधिक घटनाओं मे मौका पर से डीएनए सैम्पल व अन्य साक्ष्यों को वैज्ञानिक तरीकों से उठाने के बारे मे विस्तार पुर्वक जानकारी दी। निदेशक महोदय ने कार्यशाला के दौरान अवगत किया कि वे यह कार्यशाला माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आयोजित कर रहे है तथा इस कडी मे इन्होने सर्वप्रथम इस कार्य के लिए जिला किन्नौर का चयन किया है। Body:पुलिस अधीक्षक किन्नौर एस0आर0 राणा ने निदेशक महोदय का उपरोक्त कार्य हेतू जिला किन्नौर आने के लिए  धन्यवाद किया । तदोपरान्त समस्त पर्यावेक्षक अधिकारियों, जिला निरीक्षक पुलिस एवं भिन्न-2 पुलिस थानो से आए प्रभारियों एवं अन्वेषणाधिकारियों को वैज्ञानिक विधियों से अन्वेषण करने के बारे मे बतलाया एवं मौका से साक्ष्यों को एकत्रित करने की वैज्ञानिक विधि के बारे मे सम्पुर्ण जानकारी दी ।Conclusion: इसके उपरान्त इस कार्यशाला मे उपस्थित अन्वेषण अधिकारियों ने राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला जुन्गा मे लम्बे समय से लम्बित नतीजों के बारे मे निदेशक महोदय को अवगत किया जिस पर निदेशक महोदय ने आश्वासन दिया कि  वे इस बारे शीघ्र अति शीघ्र कार्यवाही करके लम्बित नतीजों को निपटाएंगे तथा निदेशक महोदय ने यह भी बताया कि यदि किसी अन्वेषण अधिकारी को मौका पर साक्ष्यों को एकत्रित करने मे किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई आती है तो सम्बन्धित अन्वेषणाधिकारी मौका पर से ही राज्य न्यायालिक विज्ञान प्रयोग शाला के विशेषज्ञों से साक्ष्यों को एकत्रित करने मे मार्गदर्शन हेतू फोन के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है।


फ़ोटो----कार्यशाला के बाद सभी अन्वेषण अधिकारी गन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.