ETV Bharat / city

रिज टैंक का मरम्मत कार्य कर रहा कर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव, 15 दिन के लिए रोका काम - Worker repairing water tank

रिज मैदान पर स्थित पानी की टैंक के मरम्मत के कार्य में जुटे कर्मचारियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये कर्मी 25 दिन से काम कर रहे थे जिसमें से एक कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसके चलते मरम्मत कार्य रोक दिया गया है.

Worker repairing water tank found corona positive
Worker repairing water tank found corona positive
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 8:09 PM IST

शिमला: रिज मैदान पर स्थित पानी की टैंक के मरम्मत के कार्य में जुटे कर्मचारियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित आने के बाद सभी कर्मियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. सभी कर्मी दिल्ली से आए हैं.

पानी के टैंक की मरम्मत में छह कर्मी लगे हैं. मरम्मत में लगे टेक्निकल कर्मी दिल्ली से शिमला पहुंचे थे. ये कर्मी 25 दिन से काम कर रहे थे, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित पाया गया है. ऐसे में मरम्मत कार्य रोक दिया गया है. अब 15 दिन बाद मरम्मत का काम दोबारा शुरू होगा. ऐसे में अब टैंक के मरम्मत कार्य मे देरी होगी. शिमला जल प्रबंधन निगम ने दिल्ली की रिलेक्सो कंपनी को मरम्मत कार्य के लिए आठ सप्ताह का समय दिया है.

जल निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल का कहना है कि कर्मी को बुखार और खांसी थी, जिसके चलते उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया है. टेस्ट में कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब सभी कर्मियों को क्वारंटाइन कर काम बंद कर दिया गया है.

अंग्रेजों के समय बना है टैंक

बता दें कि रिज के नीचे अंग्रेजों के समय में पानी का टैंक बनाया गया था, जिसमें अब दरारें आ गई है. टैंक में आई इन दरारों को ठीक करने का काम किया जा रहा है. इस टैंक में 45 एमएलडी पानी को स्टोर करने की क्षमता है. यहां से शिमला शहर के यूएस क्लब, राम बाजार, लोअर बाजार, चौड़ा मैदान, नाभा, फागली, टूटीकंडी, रामनगर, कृष्णा नगर, कैथू क्षेत्रों में वितरित किया जाता है.

टैंक के भीतर नौ चैंबर हैं. इनमें से चार चैंबर में दरारें आ गई हैं. इन्हें आधुनिक तकनीक से भरा जाएगा. सभी दरारों की बेस तक खोदाई की जा रही थी. अभी काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद कंपनी को काम रोकना पड़ा है.

शिमला: रिज मैदान पर स्थित पानी की टैंक के मरम्मत के कार्य में जुटे कर्मचारियों में से एक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित आने के बाद सभी कर्मियों को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया है. सभी कर्मी दिल्ली से आए हैं.

पानी के टैंक की मरम्मत में छह कर्मी लगे हैं. मरम्मत में लगे टेक्निकल कर्मी दिल्ली से शिमला पहुंचे थे. ये कर्मी 25 दिन से काम कर रहे थे, जिसमें से एक कोरोना संक्रमित पाया गया है. ऐसे में मरम्मत कार्य रोक दिया गया है. अब 15 दिन बाद मरम्मत का काम दोबारा शुरू होगा. ऐसे में अब टैंक के मरम्मत कार्य मे देरी होगी. शिमला जल प्रबंधन निगम ने दिल्ली की रिलेक्सो कंपनी को मरम्मत कार्य के लिए आठ सप्ताह का समय दिया है.

जल निगम के एमडी धर्मेंद्र गिल का कहना है कि कर्मी को बुखार और खांसी थी, जिसके चलते उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया तो वह कोरोना संक्रमित पाया गया है. टेस्ट में कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब सभी कर्मियों को क्वारंटाइन कर काम बंद कर दिया गया है.

अंग्रेजों के समय बना है टैंक

बता दें कि रिज के नीचे अंग्रेजों के समय में पानी का टैंक बनाया गया था, जिसमें अब दरारें आ गई है. टैंक में आई इन दरारों को ठीक करने का काम किया जा रहा है. इस टैंक में 45 एमएलडी पानी को स्टोर करने की क्षमता है. यहां से शिमला शहर के यूएस क्लब, राम बाजार, लोअर बाजार, चौड़ा मैदान, नाभा, फागली, टूटीकंडी, रामनगर, कृष्णा नगर, कैथू क्षेत्रों में वितरित किया जाता है.

टैंक के भीतर नौ चैंबर हैं. इनमें से चार चैंबर में दरारें आ गई हैं. इन्हें आधुनिक तकनीक से भरा जाएगा. सभी दरारों की बेस तक खोदाई की जा रही थी. अभी काम पूरा नहीं हुआ है, लेकिन एक कर्मचारी के पॉजिटिव आने के बाद कंपनी को काम रोकना पड़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.