शिमला: मंगलवार को शिमला पुलिस उस वक्त एक महिला मरीज के लिए देवदूत बनकर आई. जब गंभीर हालत में महिला को इलाज के लिए ठियोग से आईजीएमसी ले जाया जा रहा था, लेकिन बर्फबारी के कारण वाहन चलाने में भारी
परेशानी हो रही थी, जिसके चलते कुफरी में लंबा जाम लग गया. ऐसे में मरीज की स्थिति और बिगड़ती जा रही थी. गनीमत रही कि शिमला पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर आईजीएमसी ले गई.
महिला मरीज को आईजीएमसी ले जाते वक्त रास्ते में खून की उल्टी होने लगी, जिससे परिजन घबरा गए. सूचना मिलने के बाद ढली पुलिस मौके पर पहुंची और ठियोग केशन बायपास से महिला मरीज व उसके परिजनों को गाड़ी में बैठाकर आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया.
इसके अलावा डॉक्टरों का कहना है कि अगर महिला को अस्पताल लाने में थोड़ी भी देर हो जाती, तो मरीज की हालत ज्यादा खराब हो सकती थी. हालांकि अब मरीज का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: गाड़ी में राहगीर ने ली लिफ्ट...कुछ ही दूरी पर खाई गिरी कार...मौके पर ही 2 की मौत
एसपी ओमापति जम्वाल ने बताया कि 50 वर्षीय महिला को इलाज के लिए ठियोग से आईजीएमसी रेफर किया गया था, लेकिन कुफरी में बर्फबारी होने की वजह से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया था और महिला फंस गई थी. उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद महिला की हालत खराब होने लगी, जिससे पुलिस टीम ने उसको गाड़ी में बैठाकर आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया.