डेस्क: मकर राशि के लिए यह साल अच्छा रहेगा. उन्नति के नए अवसर मिलेंगे. इस साल बिजनेस या नौकरी में कोई बड़ा टारगेट भी आपको मिल सकता है. किसी खास टारगेट को पूरा करने के लिए आप सालभर मेहनत करते दिखेंगे. पारिवारिक जिम्मेदारियां भी बढ़ेंगी. हालांकि जीवन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. आर्थिक स्थिति अच्छी करने के लिए आपकी मेहनत रंग लाएगी. साल के आखिरी में खूब खर्चा होने से बचत का पैसा खत्म होने जैसा दिखेगा. संतान के मामले में आपको खुशी मिलने वाली है. कॅरियर से लेकर पारिवारिक मामलों तक किसी बड़े निर्णय के लिए आप परिवार के बड़ों पर निर्भर रहेंगे. घर में छोटों से वाद-विवाद करने से पूरी तरह बचें.
इस साल जनवरी के बाद का समय आपके लिए अच्छा है. शारीरिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे. मार्च के बाद से सितंबर तक आप हर काम को परफेक्ट करने की दृष्टि से बहुत धीमे करेंगे. कॅरियर को लेकर तीस मार्च के बाद आपको उन्नति मिलेगी. हालांकि कई बार आपको अनावश्यक डांट भी पड़ सकती है. आप जल्दबाजी में काम करेंगे, तो उसे ठीक से नहीं कर पाएंगे. धीरे काम करेंगे, तो डेडलाइन निकलने का डर बना रहेगा. इस साल आप पैतृक बिजनेस को बढ़ाने का प्रयास करेंगे, लेकिन ज्यादातर समय आपको शांति से निकालने की सलाह दी जाती है. जरूरत से ज्यादा चिंता ना करें. बिजनेस के लिए मार्च से लेकर मई तक का समय काफी अच्छा है. इस दौरान पार्टनरशिप के काम भी आसानी से बन पाएंगे.
धनु राशि : जानिए आपके लिए कैसा होगा साल 2020
अगस्त के बाद से लेकर सितंबर तक आपके काम अटक-अटककर पूरे होंगे. इससे आपमें गुस्सा भी रह सकता है. हालांकि धैर्यपूर्वक काम करने से आप उन्नति आसानी से कर पाएंगे. इस साल आर्थिक मामलों को लेकर थोड़ी चिंता आपको रह सकती है. परिवारजनों की जरूरत पर पैसा खर्च होगा. इस साल स्थायी संपत्ति लेने के लिए आप प्रयासरत रहेंगे. मार्च के बाद से इसके लिए स्थिति आपके पक्ष में बनेगी. सितंबर के बाद किसी तरह की चल-अचल संपत्ति को बढ़ाने के बहुत प्रयास के बाद भी कम सफलता मिलेगी. इस साल दोस्तों या परिजनों के साथ आप बार-बार छोटी-छोटी यात्रा पर जाने का कार्यक्रम बनाएंगे. आपको अपनी वाणी पर जनवरी और सितंबर के बाद बहुत नियंत्रण करना चाहिए.
वृश्चिक राशि : जानिए आपके लिए कैसा होगा साल 2020
मार्च-अप्रैल में जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे हो सकते हैं. इस दौरान आपके नए रिश्ते भी बन सकते हैं. स्वास्थ्य को लेकर आप चिंता में रहेंगे. जनवरी-फरवरी स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा रहेगा. मार्च के बाद आलस्य आप पर हावी हो सकता है. मार्च से लेकर मई तक आप थोड़ा ऊर्जावान बने रहेंगे. सितंबर के बाद स्किन एलर्जी होने की आशंका बनी रहेगी. यह साल आपके लिए उन्नति लेकर आया है, लेकिन आपको आलस्य से बाहर आकर अतिरिक्त मेहनत करनी होगी. किसी भी काम में पहली बार में आपको सफलता नहीं मिलेगी. इस साल आप नौकरी या बिजनेस के लिए स्थान परिवर्तन भी कर सकते हैं. सालभर आर्थिक मामलों को लेकर स्थिति सामान्य ही बनी रहेगी. आप रोजाना योग करके स्वस्थ और ऊर्जा से भरपूर रहें.