शिमला: हिमाचल प्रदेश में दो दिन तक कई क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने मंगलवार को सात जिलों में आंधी व बिजली गिरने का यलो अलर्ट जारी किया है. चंबा, लाहौल स्पीति, ऊना बिलासपुर व हमीरपुर को छोड़ बाकी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की आशंका है.
सोमवार को सुबह से ही शिमला (Himachal weather Update) में आसमान में बादल छाए हुए हैं. राजधानी शिमला धुंध के आगोश में समा गई है. धुंध से विजिबिलिटी (Visibility) भी काफी कम हो गई है. जिससे खास कर वाहन चालकों को दिक्कतें आ रही है. सड़कों पर लाइट जलाकर वाहन चलते नजर आए. मंगलवार को भी अधिकतर हिस्सो में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, बाहरी राज्यों से आए पर्यटक भी ठंडे मौसम का लुत्फ उठाते नजर आए. पर्यटक गर्म कपड़े पहले हुए रिज मैदान पर टहलते नजर आए.
मौसम विभाग के निदेशक (Weather Update Of Himachal) सुरेंद्र पाल ने कहा कि सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ हिस्सों में तेज बारिश और लैंडस्लाइड की संभावना है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मानूसन विदा हो चुका है, लेकिन बारिश का दौर जारी रहेगा और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है जिससे तापमान में आगामी दिनों में कमी दर्ज की जा सकती है.
बता दें कि प्रदेश में हो रही (Rain in Himachal) बारिश और ऊंचाई के क्षेत्रों में बर्फबारी होने से तापमान में कमी दर्ज की जा रही है जिससे प्रदेश में सर्दी का मौसम दस्तक देने लगा है. रविवार को चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ, जबकि कुछ क्षेत्रों में बारिश भी हुई. इससे तापमान में गिरावट आई है. वहीं, दो दिन बारिश और बर्फबारी होने से ठंड और भी बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें- शिमला के नेरवा में खाई में गिरी दो गाड़ियां, 2 युवकोंं की मौत 1 घायल
ये भी पढ़ें- मंडी में जेपी नड्डा बोले, एक प्रतिनिधि अपने साथ जोड़े 200 लोग