शिमला: बिलासपुर में होने वाली पीएम मोदी की रैली (PM Modi Himachal Visit) को लेकर मौसम मेहरबान रहेगा. मौसम विभाग ने बुधवार को कुछ एक स्थानों में ही बारिश होने की आशंका जताई है. हालांकि 6 और 7 अक्टूबर को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान कुछ स्थानों पर भारी बारिश जबकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश की आशंका है.
वहीं, मंगलवार को शिमला सहित प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. हालांकि शिमला में कुछ देर के लिए आसमान में बादल उमड़े, लेकिन अब मौसम साफ हो गया है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश की संभावना है, जबकि 6 अक्टूबर के बाद फिर से मौसम करवट बदलेगा और कई हिस्सों में भारी बारिश की आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है, लेकिन सुबह शाम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है और ठंड भी बढ़ने लगी है. प्रदेश में 9 अक्टूबर तक मौसम खराब रहेगा.
बता दें कि हिमाचल प्रदेश से मानसून विदा हो गया है, लेकिन बारिश का दौर जारी रहेगा और अब 15 नवंबर तक प्रदेश में पोस्ट मानसून सीजन रहेगा. प्रदेश में 16 नवंबर से हिमाचल में विंटर सीजन शुरू होगा. इस बार मानसून सीजन के दौरान प्रदेश में सामान्य से दो फीसदी कम बादल बरसे हैं. 716.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जबकि 734.4 मिलीमीटर बारिश को सामान्य माना गया. प्रदेश से मानसून विदा होने की सामान्य तिथि 25 सितंबर है, लेकिन इस बार यह आठ दिन बाद 3 अक्टूबर को विदा हुआ.
ये भी पढ़ें- कुल्लू दशहरा उत्सव के लिए मनाली से माता हिडिंबा रवाना, ढालपुर मैदान पहुंचे 200 देवी-देवता