ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश: आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड, बर्फबारी की भी संभावना - WEATHER UPDATE

HIMACHAL WEATHER UPDATE: हिमाचल प्रदेश में मौसम 17 नवंबर तक साफ रहेगा. इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं. वहीं, मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार आगामी दिनों में ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है.

WEATHER UPDATE OF HIMACHAL PRADESH 17 NOVEMBER 2021
WEATHER UPDATE OF HIMACHAL
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 9:17 AM IST

Updated : Nov 17, 2021, 1:55 PM IST

शिमला: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 17 नवंबर तक मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं. वहीं, आने वाले एक हफ्ते तक धूप खिलने से प्रदेश के तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिल सकती है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. हिमाचल प्रदेश के 4 शहरों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे आ गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में प्रदूषण स्तर बढ़ने से पर्यटक (Tourist) काफी तादात में शिमला, मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की हवा सबसे साफ है. प्रदेश के पर्यटन स्थलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे बेहतर है. हिमाचल में शिमला की हवा सबसे साफ (Cleanest air in Shimla) है.

वीडियो.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला16°C6°C
सोलन22°C4°C
हमीरपुर25°C6°C
मंडी24°C5°C
बिलासपुर26°C7°C
ऊना27°C8°C
कांगड़ा21°C11°C
सिरमौर23°C13°C
कुल्लू22°C4°C
चंबा24°C5°C
किन्नौर15°C0°C
लाहौल-स्पीति12°C-3°C

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Rates in Himachal: इस जिले में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल

शिमला: मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 17 नवंबर तक मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में बारिश की कोई संभावना नहीं है. ऐसे में आने वाले एक हफ्ते तक प्रदेश में अच्छी धूप खिलने के आसार हैं. वहीं, आने वाले एक हफ्ते तक धूप खिलने से प्रदेश के तापमान में फिर से हल्की बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसे में लोगों को ठंड से काफी हद तक राहत मिल सकती है.

वहीं, हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप अब धीरे-धीरे बढ़ने लगा है. हिमाचल प्रदेश के 4 शहरों में तापमान 5 डिग्री से भी नीचे आ गया है. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है. वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में प्रदूषण स्तर बढ़ने से पर्यटक (Tourist) काफी तादात में शिमला, मनाली सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर पहुंच रहे हैं. अन्य राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) की हवा सबसे साफ है. प्रदेश के पर्यटन स्थलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स सबसे बेहतर है. हिमाचल में शिमला की हवा सबसे साफ (Cleanest air in Shimla) है.

वीडियो.
जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
शिमला16°C6°C
सोलन22°C4°C
हमीरपुर25°C6°C
मंडी24°C5°C
बिलासपुर26°C7°C
ऊना27°C8°C
कांगड़ा21°C11°C
सिरमौर23°C13°C
कुल्लू22°C4°C
चंबा24°C5°C
किन्नौर15°C0°C
लाहौल-स्पीति12°C-3°C

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Rates in Himachal: इस जिले में मिल रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल और डीजल

Last Updated : Nov 17, 2021, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.