शिमलाः प्रदेश में लोगों को ठंड से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली हैं. शनिवार को प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश बर्फबारी ओर तेज हवाओं के चलने को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है. इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी विभाग की ओर से जारी किया गया है. इस दौरान कुछ हिस्सों में बर्फबारी भी हो सकती है.
वहीं, मैदानी इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी, शिमला सोलन, सिरमौर, कांगड़ा और चम्बा में जताई गई है.
बता दें कि शुक्रवार को राजधानी शिमला में जहां दिनभर मौसम साफ बना रहा है. वहीं शाम के समय आसमान में बादल उमड़ आए. इसके अलावा ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी भी हुई है.
शुक्रवार को शिमला में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शहर में तापमान 6.6 रिकॉर्ड किया गया. जबकि केलांग में तापमान माइनस 3.4 दर्ज किया गया. वहीं मौसम खराब होने से आगामी दिनों में तापमान में कमी आ सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घण्टों के दौरान कुछ एक क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई है. अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहा है. शनिवार को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: अपने 'घर' बिलासपुर पहुंचे नड्डा, सीएम और अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद