शिमला: हिमाचल प्रदेश में फिर से मौसम करवट (Weather of Himachal) बदलने वाला है. प्रदेश में दो फरवरी से बारिश और बर्फबारी (Snowfall in Himachal) का दौर शुरू हो सकता है. मौसम विभाग ने दो फरवरी से ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिश की आशंका जताई है. वहीं, प्रदेश में चार फरवरी तक मौसम खराब बना रहेगा. रविवार को राजधानी शिमला में दिनभर मौसम साफ बना रहा. जबकि, शाम के समय आसमान में हल्के बादल उमड़ आए.
मौसम साफ बने रहने से तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बीते तीन दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. लेकिन, अभी भी सुबह शाम ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. वहीं, मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में दो फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. हिमाचल के मैदानी व निचले पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश. जबकि, मध्य पर्वतीय व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बर्फबारी व बारिश की संभावनाएं हैं.
प्रदेश में तीन फरवरी को लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा और शिमला में बर्फबारी (Snowfall in shimla) होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. जिससे तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई और ठंड से भी कुछ हद तक लोगों को राहत मिली है. लेकिन, आगमी दिनों में मौसम खराब रहने से तापमान में फिर से कमी आएगी. बता दे प्रदेश में बीते दिनों हुई बर्फबारी से अभी भी प्रदेश के कई जिलों में सड़के बंद पड़ी हैं. ऐसे में आगामी दिनों में फिर से बर्फबारी होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में मौसम हुआ खराब, कभी भी हो सकती है बर्फबारी