शिमलाः प्रदेश में एक बार फिर से मौसम करवट बदलने वाला है. प्रदेश में 11 और 12 फरवरी को ऊपरी क्षेत्रों सहित मध्यवर्ती इलाकों में मौसम खराब बना रहेगा. मौसम विभाग ने इस दौरान कई क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है. हालांकि 13 से 15 फरवरी तक फिर मौसम साफ रहेगा.
रविवार को शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ बना रहा. जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. राजधानी शिमला में सुबह से चटक धूप खिली रही और रिज पर दिन भर लोग धूप सेंकते हुए नजर आए.
रविवार को शिमला में जहां तापमान 1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं, केलांग में माइनस 12.5 रिकॉर्ड किया गया. इसके अलावा कुफरी में माइनस 3.4 , मनाली में माइनस 2.8 दर्ज तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रदेश में सोमवार को मौसम बिल्कुल साफ बना रहेगा लेकिन मंगलवार को प्रदेश में फिर से मौसम खराब होगा. इस दौरान प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को भी अधिकतर क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: विपिन परमार ने गुरु रविदास भवन का किया शिलान्यास, बोले- मानवता के थे संत रविदास