शिमलाः प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से सोमवार को भारी बारिश होने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन प्रदेश कुछ एक स्थानों पर ही हल्की बारिश हुई जबकि अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ बना रहा. वहीं, शिमला में दिन भर आसमान में बादलों को आंख-मिचौली जारी रही.
हालांकि मौसम विभाग की ओर से दो दिन के लिए अलर्ट जारी किया गया था. मंगलवार को भी येलो अलर्ट जारी किया गया है और अधिकतर हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 25 जुलाई तक मौसम खराब बना रहेगा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि बीते 24 घंटों के दौरान कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है. सोमवार को कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है और मंगलवार को बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी की गया है और कई हिस्सों में भारी की आशंका है. उन्होंने कहा कि इस दौरान भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने की संभावना भी है.
बता दें कि प्रदेश में मानसून धीमा चल रहा है. जुलाई महीने में सामान्य से भी कम बारिश हो रही है. हालांकि मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है, लेकिन कुछ एक स्थानों पर ही बारिश हुई है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के समय का कूड़ा शुल्क वसूलें या माफ करें! चुनावों की वजह से असमंजस में नगर परिषद हमीरपुर
ये भी पढ़ें- 108 एंबुलेंस सेवा में बदली जाएंगी 38 एंबुलेंस, जानें जयराम कैबिनेट के अहम फैसले