ETV Bharat / city

दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर मनेगा लोकतंत्र का पर्व, पारंपरिक लिबास में वोट डालने पहुंचेंगे वोटर्स - दुनिया का सबसे ऊंचा मतदान केंद्र

वोटर्स को लाने और वापस ले जाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम कर रखे हैं. हालांकि ये बूथ सड़क से जुड़ा हुआ है और 49 मतदाताओं के लिए बना है. बूथ ग्रामीण विकास विभाग के टुरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में बनाया गया है.

कॉन्सेप्ट ईमेज.
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:37 PM IST

शिमला: दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर लोकतंत्र का पर्व मनाने को लिए टाशीगंग और गीते गांव के मतदाता पारंपरिक परिधान में आएंगे. 19 मई को मतदान के दिन इस बूथ का सारा स्टाफ स्पीति के पारंपरिक पहनावे में होगा. सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया गया है कि वे पारंपरिक ड्रेस में आएं. पोलिंग बूथ पर हर वोटर का खतका पहनाकर स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर और शांता कुमार से नहीं की थी ये उम्मीद- रजनी पाटिल

15,256 फीट की ऊंचाई पर स्पीति में बने इस बूथ का नाम टाशीगंग है. इस पोलिंग बूथ पर टाशीगंग गांव के अलावा गीते गांव जो कि यहां से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है. वहां से भी लोगों वोट डालने आएंगे. वोटरों को लाने और वापस ले जाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम कर रखे हैं. हालांकि ये बूथ सड़क से जुड़ा हुआ है और 49 मतदाताओं के लिए बना है. बूथ ग्रामीण विकास विभाग के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: चंबा-कांगड़ा में नहीं होगा कोई भेदभाव, 'फेकुओं' ने सिकरीधार के नाम पर बनाया है लोगों को बेवकूफ- पवन काजल

आपको बता दें कि टाशीगंग से पहले स्पीति के काजा का हिक्किम दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन था, लेकिन अब टाशीगंग के नाम ये रिकॉर्ड है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बूथ को आदर्श बूथ का दर्जा दिया है. यहां पानी, वेटिंग एरिया से लेकर क्रच तक की व्यवस्था होगी. पूरे मतदान केंद्र को सजाया भी जाएगा. इन दिनों यहां तापमान 2 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. इसलिए मौसम को देखते हुए भी कुछ इंतजाम होंगे. लाहौल स्पीति में सबसे कम वोट वाला बूथ लिंगर है. ये लाहौल में है और यहां 37 वोटर हैं.

शिमला: दुनिया के सबसे ऊंचे पोलिंग बूथ पर लोकतंत्र का पर्व मनाने को लिए टाशीगंग और गीते गांव के मतदाता पारंपरिक परिधान में आएंगे. 19 मई को मतदान के दिन इस बूथ का सारा स्टाफ स्पीति के पारंपरिक पहनावे में होगा. सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया गया है कि वे पारंपरिक ड्रेस में आएं. पोलिंग बूथ पर हर वोटर का खतका पहनाकर स्वागत किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जयराम ठाकुर और शांता कुमार से नहीं की थी ये उम्मीद- रजनी पाटिल

15,256 फीट की ऊंचाई पर स्पीति में बने इस बूथ का नाम टाशीगंग है. इस पोलिंग बूथ पर टाशीगंग गांव के अलावा गीते गांव जो कि यहां से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर है. वहां से भी लोगों वोट डालने आएंगे. वोटरों को लाने और वापस ले जाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम कर रखे हैं. हालांकि ये बूथ सड़क से जुड़ा हुआ है और 49 मतदाताओं के लिए बना है. बूथ ग्रामीण विकास विभाग के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में बनाया गया है.

ये भी पढ़ें: चंबा-कांगड़ा में नहीं होगा कोई भेदभाव, 'फेकुओं' ने सिकरीधार के नाम पर बनाया है लोगों को बेवकूफ- पवन काजल

आपको बता दें कि टाशीगंग से पहले स्पीति के काजा का हिक्किम दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन था, लेकिन अब टाशीगंग के नाम ये रिकॉर्ड है. लाहौल स्पीति प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बूथ को आदर्श बूथ का दर्जा दिया है. यहां पानी, वेटिंग एरिया से लेकर क्रच तक की व्यवस्था होगी. पूरे मतदान केंद्र को सजाया भी जाएगा. इन दिनों यहां तापमान 2 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है. इसलिए मौसम को देखते हुए भी कुछ इंतजाम होंगे. लाहौल स्पीति में सबसे कम वोट वाला बूथ लिंगर है. ये लाहौल में है और यहां 37 वोटर हैं.

शिमला. दुनिया के सबसे उंचे पोलिंग बूथ पर लोकतंत्र का पर्व मनाने को लिए टाशीगंग और गीते गांव के मतदाता पारंपरिक परिधान में आएंगे. 19 मई को मतदान के दिन इस बूथ का सारा स्टाफ स्पीति के पारंपरिक पहनावे में होगा। सभी मतदाताओं से भी आग्रह किया गया है कि वे पारंपरिक ड्रेस में आएं। हर वोटर का खतका पहनाकर स्वागत किया जाएगा।   

 

15,256 फीट की ऊंचाई पर स्पीति में बने इस बूथ का नाम टाशीगंग है। इस पोलिंग बूथ पर टाशीगंग गांव के अलावा गीते गांव जो कि यहां से करीब डेढ किलोमीटर दूर है। वहां से भी लोगों वोट डालने आएंगे. वोटरों को लाने और वापस ले जाने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम कर रखे हैं. हालांकि ये बूथ सड़क से जुड़ा हुआ है और 49 मतदाताओं के लिए बना है। बूथ ग्रामीण विकास विभाग के टुरिस्ट रिसेप्शन सेंटर में बनाया गया है. टाशीगंग से पहले स्पीति के काजा का हिक्किम दुनिया का सबसे ऊंचा पोलिंग स्टेशन था, लेकिन अब टाशीगंग के नाम ये रिकार्ड है। 

 

लाहौल स्पीति प्रशासन ने चुनाव आयोग के निर्देश पर इस बूथ को आदर्श बूथ का दर्जा दिया है।  यहां पानी, वेटिंग एरिया से लेकर क्रच तक की व्यवस्था होगी। पूरे मतदान केंद्र को सजाया भी जाएगा। इन दिनों यहां तापमान 2 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। इसलिए मौसम को देखते हुए भी कुछ इंतजाम होंगे। लाहौल स्पीति में सबसे कम वोट वाला बूथ लिंगर है। ये लाहौल में है और यहां 37 वोटर हैं।

 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.