शिमला: राज्य चुनाव आयोग ने वोटर लिस्टों का अंतिम प्रकाशन 26 फरवरी को करने का फैसला लिया है. आयोग ने इन चार नगर निगमों की वोटर लिस्ट तैयार करने का कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है.
16 फरवरी तक कर सकते हैं आपत्तियां व दावे प्रस्तुत
राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 2 फरवरी को पोलिंग स्टेशन वार्ड बनाने को कहा गया है. वोटरों की मैपिंग और पड़ताल 3 से 9 फरवरी तक होगी. इसके अलावा मतदाता सूची का ड्रॉफ्ट 10 फरवरी को तैयार किया जाएगा. मतदाता सूची ड्रॉफ्ट का प्रकाशन 11 फरवरी को होगा. 16 फरवरी तक संभावित उम्मीदवार, और जनता आपत्तियां व दावे प्रस्तुत कर सकेंगे.
26 फरवरी को अंतिम प्रकाशन
वहीं, 19 फरवरी तक इन दावों और आपत्तियों का निपटारा होगा. इसके अलावा 22 फरवरी तक अपील की जा सकेगी. इस अपील का निपटारा 25 फरवरी तक करना होगा. इसके बाद वोटर लिस्टों का अंतिम प्रकाश 26 फरवरी को किया जाएगा.
बता दें कि हिमाचल में हाल ही में पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. वहीं, अब प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने धर्मशाला, मंडी, सोलन और पालमपुर की वोटर लिस्टों का अंतिम प्रकाशन 26 फरवरी को करवाने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ेंः जिला परिषद का चुनाव जीतीं महेंद्र ठाकुर की बेटी, पिछला हिसाब किया चुकता