ETV Bharat / city

शिमला शहर में होगी 24 घंटे जलापूर्ति: विवेक शर्मा

author img

By

Published : Oct 8, 2022, 6:41 PM IST

नगर निगम शिमला के पूर्व पार्षद विवेक शर्मा ने कहा कि (PC of Vivek Sharma) प्रदेश सरकार शिमला शहर के निवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और 24 घंटे जलापूर्ति उसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि शिमला वासियों को 24 घंटे जलापूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा.

water supply in shimla city
नगर निगम शिमला के पूर्व पार्षद विवेक शर्मा

शिमला: नगर निगम शिमला के पूर्व पार्षद विवेक शर्मा ने बताया की पिछले कल सतलुज जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने 683 करोड़ रुपये के टेंडर को स्वेज इंडिया लिमिटेड को जारी किया गया है. इस प्रोजेक्ट को 2025 तक पूर्ण किया जाएगा. इसके अनुसार शिमला वासियों को 24 घंटे जलापूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया की यह वर्ल्ड बैंक से देय 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट का एक चरण है और यह प्रोजेक्ट 3 चरणों में पूर्ण होगा. जिसमें 683 करोड़ रुपये से शिमला को 24 घंटे जलापूर्ति, शिमला नगर को सतलुज नदी से जलापूर्ति और सिवरेज सेवाओं को नगर निगम की परिधि के क्षेत्रों में विस्तार करना शामिल है.

उन्होंने बताया की 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित (water supply in shimla city) करने के लिए 70 प्रतिशत पानी की पाइपों को बदला जाएगा और उनके स्थान पर अधिक व्यास वाली पाइपों को स्थापित किया जाएगा. इसके साथ-साथ 40 नए स्टोरेज टैंकों का निर्माण किया जाएगा. जिनकी क्षमता 50 लाख लीटर होगी और यह शहर के विभिन्न स्थानों पर निर्मित किए जाऐंगें. जिससे पानी का बेहतर आवंटन नगर के हर क्षेत्र में किया जा सके.

विवेक शर्मा ने बताया की प्रदेश सरकार शिमला शहर के निवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और 24 घंटे जलापूर्ति उसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है. उन्होंने बताया की वर्तमान जयराम सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग से शिमला शहर में अभूतपूर्व विकास किया है. यहां पर हर क्षेत्र में सुविधांए प्रदान की जा रही हैं और विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा रहा है.

उन्होनें बताया की शिमला शहर एक पर्यटन केंद्र है और शिमला में टूरिस्ट सीजन के दौरान पानी की कमी एक आम समस्या थी इसलिए इस परियोजना से शहर वासियों और शिमला के पर्यटन को लाभ मिलेगा और पानी की कमी से नहीं जुझना पड़ेगा. इसके लिए उन्होंने प्रदेश में जयराम सरकार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार जताया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: SBI को लगा 54 करोड़ रुपये का चूना, कंपनी के मैनेजर समेत 4 पर केस दर्ज

शिमला: नगर निगम शिमला के पूर्व पार्षद विवेक शर्मा ने बताया की पिछले कल सतलुज जल प्रबंधन निगम लिमिटेड ने 683 करोड़ रुपये के टेंडर को स्वेज इंडिया लिमिटेड को जारी किया गया है. इस प्रोजेक्ट को 2025 तक पूर्ण किया जाएगा. इसके अनुसार शिमला वासियों को 24 घंटे जलापूर्ति को सुनिश्चित किया जाएगा. उन्होंने बताया की यह वर्ल्ड बैंक से देय 1800 करोड़ के प्रोजेक्ट का एक चरण है और यह प्रोजेक्ट 3 चरणों में पूर्ण होगा. जिसमें 683 करोड़ रुपये से शिमला को 24 घंटे जलापूर्ति, शिमला नगर को सतलुज नदी से जलापूर्ति और सिवरेज सेवाओं को नगर निगम की परिधि के क्षेत्रों में विस्तार करना शामिल है.

उन्होंने बताया की 24 घंटे जलापूर्ति सुनिश्चित (water supply in shimla city) करने के लिए 70 प्रतिशत पानी की पाइपों को बदला जाएगा और उनके स्थान पर अधिक व्यास वाली पाइपों को स्थापित किया जाएगा. इसके साथ-साथ 40 नए स्टोरेज टैंकों का निर्माण किया जाएगा. जिनकी क्षमता 50 लाख लीटर होगी और यह शहर के विभिन्न स्थानों पर निर्मित किए जाऐंगें. जिससे पानी का बेहतर आवंटन नगर के हर क्षेत्र में किया जा सके.

विवेक शर्मा ने बताया की प्रदेश सरकार शिमला शहर के निवासियों के लिए बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और 24 घंटे जलापूर्ति उसी प्रतिबद्धता का उदाहरण है. उन्होंने बताया की वर्तमान जयराम सरकार ने केंद्र सरकार के सहयोग से शिमला शहर में अभूतपूर्व विकास किया है. यहां पर हर क्षेत्र में सुविधांए प्रदान की जा रही हैं और विभिन्न योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जा रहा है.

उन्होनें बताया की शिमला शहर एक पर्यटन केंद्र है और शिमला में टूरिस्ट सीजन के दौरान पानी की कमी एक आम समस्या थी इसलिए इस परियोजना से शहर वासियों और शिमला के पर्यटन को लाभ मिलेगा और पानी की कमी से नहीं जुझना पड़ेगा. इसके लिए उन्होंने प्रदेश में जयराम सरकार और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार जताया.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश: SBI को लगा 54 करोड़ रुपये का चूना, कंपनी के मैनेजर समेत 4 पर केस दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.