ETV Bharat / city

जन्मदिन के बहाने विक्रमादित्य सिंह का शक्ति प्रदर्शन, बोले- शिमला ग्रामीण में कांग्रेस की जीत तय - शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र

विक्रमादित्य सिंह ने अपना जन्मदिन अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ मनाया. सुन्नी में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण में कांग्रेस की जीत तय है और ये बात भाजपा के नेता भी मान चुके हैं. लेकिन इस बार मार्जन की लड़ाई है. (Vikramaditya Singh in Sunni) (Vikramaditya Singh Birthday)

Vikramaditya Singh Birthday
Vikramaditya Singh Birthday
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 6:41 PM IST

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और नेता अपनी विधानसभाओं में जनता को लुभाने के लिए जुट गए हैं. शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को अपने जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर सुन्नी में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने हजारों की भीड़ एकत्रित कर अपना जन्मदिन मनाया. जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने केक काटा. इस दौरान जहां उन्होंने 5 सालों में किए कार्यों को जनता के समक्ष रखा वहीं, भाजपा पर जमकर निशाना साधा. (Vikramaditya Singh in Sunni) (Vikramaditya Singh Birthday)

उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा सरकार ने शिमला ग्रामीण के अंदर झूठी घोषणाएं की है. जलोग के अंदर डिग्री कॉलेज दिया, सुन्नी में एसडीएम दिया लेकिन ये घोषणा ही साबित हुई है. सुन्नी के अंदर एसडीएम एक दिन बैठता है और 6 दिन बिना एसडीएम के कार्यालय चलता है. इसके अलावा कई घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की है लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं उतरा है. उन्होंने कहा इस क्षेत्र का विकास स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने किया है और विपक्ष में रहते हुए 5 सालों में भी सौ करोड़ के विकास कार्य किए हैं. (Vikramaditya Singh on Himachal election) (Shimla Rural Assembly Constituency)

वीडियो

इसके अलावा उन्होंने दावा किया की अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और इसके लिए रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा सुन्नी में एसडीएम हर रोज बैठेंगे. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में कांग्रेस की जीत तय है और ये बात भाजपा के नेता भी मान चुके हैं. लेकिन इस बार मार्जन की लड़ाई है. उन्होंने जन्मदिन के उपहार के रूप में लोगों से इस बार तीन गुना मार्जन से उन्हें जिताने का आग्रह किया. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और 22 अक्टूबर को वे अपना नामांकन भरने जा रहे हैं. जिसके बाद शिमला ग्रामीण के साथ- साथ वह प्रदेश भर में प्रचार के लिए जाएंगे. उन्होंने दावा किया की हिमाचल में कांग्रेस की सत्ता वापसी तय है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: हर 5 साल में बदलती है देवभूमि में सरकार, जानें 37 सालों का इतिहास

शिमला: हिमाचल में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और नेता अपनी विधानसभाओं में जनता को लुभाने के लिए जुट गए हैं. शिमला ग्रामीण विधानसभा के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सोमवार को अपने जन्मदिन के बहाने शक्ति प्रदर्शन किया. इस मौके पर सुन्नी में विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जहां उन्होंने हजारों की भीड़ एकत्रित कर अपना जन्मदिन मनाया. जनसभा में विक्रमादित्य सिंह ने केक काटा. इस दौरान जहां उन्होंने 5 सालों में किए कार्यों को जनता के समक्ष रखा वहीं, भाजपा पर जमकर निशाना साधा. (Vikramaditya Singh in Sunni) (Vikramaditya Singh Birthday)

उन्होंने आरोप लगाए कि भाजपा सरकार ने शिमला ग्रामीण के अंदर झूठी घोषणाएं की है. जलोग के अंदर डिग्री कॉलेज दिया, सुन्नी में एसडीएम दिया लेकिन ये घोषणा ही साबित हुई है. सुन्नी के अंदर एसडीएम एक दिन बैठता है और 6 दिन बिना एसडीएम के कार्यालय चलता है. इसके अलावा कई घोषणाएं मुख्यमंत्री ने की है लेकिन जमीनी स्तर पर कुछ नहीं उतरा है. उन्होंने कहा इस क्षेत्र का विकास स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने किया है और विपक्ष में रहते हुए 5 सालों में भी सौ करोड़ के विकास कार्य किए हैं. (Vikramaditya Singh on Himachal election) (Shimla Rural Assembly Constituency)

वीडियो

इसके अलावा उन्होंने दावा किया की अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और शिमला ग्रामीण क्षेत्र में 5 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा और इसके लिए रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा सुन्नी में एसडीएम हर रोज बैठेंगे. उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में कांग्रेस की जीत तय है और ये बात भाजपा के नेता भी मान चुके हैं. लेकिन इस बार मार्जन की लड़ाई है. उन्होंने जन्मदिन के उपहार के रूप में लोगों से इस बार तीन गुना मार्जन से उन्हें जिताने का आग्रह किया. वहीं, विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है और 22 अक्टूबर को वे अपना नामांकन भरने जा रहे हैं. जिसके बाद शिमला ग्रामीण के साथ- साथ वह प्रदेश भर में प्रचार के लिए जाएंगे. उन्होंने दावा किया की हिमाचल में कांग्रेस की सत्ता वापसी तय है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022: हर 5 साल में बदलती है देवभूमि में सरकार, जानें 37 सालों का इतिहास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.