शिमला: पंजाब में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने आलाकमान को अपना इस्तीफा दे दिया है. सिद्धू का इस्तीफा सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से लेकर आम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. सिद्धू के इस्तीफे की ड्राफ्टिंग पर शिमला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी सवाल उठाए हैं.
शिमला ग्रामीण से विधायक विक्रमादित्य सिंह ने (Vikramaditya on the resignation of Sidhu) सोशल मीडिया पर लिखा, 'इस्तीफा देने का नया तरीका? इस सम्मान के लिए न धन्यवाद न आभार. विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिष्टाचार के नाते प्रदेश के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करना चाहिए था, जिन्होंने पार्टी को जिताने के लिए हर संभव प्रयास किया और जनता का धन्यवाद, जिन्होंने इस विपरीत परिस्थितियों में भी 18 सीटें कांग्रेस पार्टी की झोली में डाली है.''
बता दें कि विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) हर मुद्दे पर अपनी राय जनता के बीच रखते हैं. सोशल मीडिया पर भी वह काफी सक्रिय नजर आते हैं और अपनी प्रतिक्रिया हर मुद्दे पर देते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कांग्रेस में संगठनात्मक चुनाव का मामला भी उठाया था और पार्टी को मजबूत बनाने के लिए ब्लॉक स्तर से लेकर एआइसीसी के आंतरिक चुनाव करवाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें : प्रो. धूमल ने सुजानपुर के लिए की ये मांग, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तुरंत की घोषणा