शिमला: अमेरिकी दूतावास की अधिकारी कैरेन मैक्रिया (US Embassy official Karen McCrea) और दूतावास में उत्तर भारत प्रतिनिधि कवलीन चटवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल ने संगठन के बारे में बताया. त्रिलोक जम्वाल ने दूतावास के अधिकारी के साथ भारतीय जनता पार्टी की कार्यप्रणाली साझा की. इस दौरान शिमला स्थित भाजपा मुख्यालय दीपकमल में पार्टी उपाध्यक्ष पायल वैद्य, कार्यालय सचिव प्यार सिंह कंवर, कोषाध्यक्ष संजय सूद, मीडिया सह-प्रभारी करण नंदा, हिमफैड के चेयरमैन गणेश दत्त और पार्टी के जिला आईटी समन्वयक शुभंकर सूद भी मौजूद रहे.
त्रिलोक जम्वाल और अन्य भाजपा नेताओं ने अमेरिकी अधिकारियों को बताया कि इस समय भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है और हिमाचल के गर्व की बात यह है कि पार्टी के मुखिया जेपी नड्डा इसी राज्य से हैं. उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा पूर्व में जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री थे, तब दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत हुई. जम्वाल ने बताया कि हिमाचल ने कई मायनों में विकास के क्षेत्र में मिसाल कायम की है.
उन्होंने अमेरिकी मेहमानों को पूर्व सीएम शांता कुमार व प्रेम कुमार धूमल के अलावा वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व वाली सरकार की उपलब्धियों से परिचित करवाया. अमेरिकी दूतावास के अधिकारी (US Embassy official ) ने तिब्बती शरणार्थियों के मसले पर हिमाचल की सराहना की. इससे पूर्व भाजपा नेताओं ने मेहमानों का शॉल और टोपी पहनाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया.
ये भी पढ़ें: चुनावी साल में जयराम सरकार के गले की फांस न बन जाए ये फैसला, लैंड सीलिंग एक्ट में क्यों हुई छेड़छाड़