ETV Bharat / city

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज का विपक्ष पर हमला, बोले- कांग्रेस के पास नहीं है सीएम बनने योग्य नेता - शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विपक्षी दल कांग्रेस पर (Suresh Bhardwaj targets Congress) निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास सीएम योग्य चेहरा नहीं है. इस लिए वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के सीएम बने. शहरी विकास मंत्री ने दावा किया है कि इस बार भी जयराम सरकार रिपीट करेगी.

Suresh Bhardwaj targets Congress
शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज.
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 1:29 PM IST

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजधानी शिमला में मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस (Suresh Bhardwaj targets Congress) पर जमकर निशाना साधा और 2022 में एक बार फिर हिमाचल में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.

सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के सीएम बने, क्योंकि कांग्रेस में सीएम बनने के लिए कोई योग्य नेता नहीं था. आज प्रदेश में नशे के सौदागर भी कांग्रेस के लोग ही पाए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी जयराम सरकार रिपीट करेगी. वर्तमान सरकार ने जो जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं. उससे प्रदेश की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा. पीटीए, पैट और पैरा टीचर सहित करीब 1350 टीचर को रेगुलर किया है. उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर अध्यापकों के इस वर्ग के साथ धोखा देने का आरोप लगया.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर 2017 को नेतृत्व परिवर्तन हुआ और जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला. इसके बाद सरकार ने जनकल्याणकारी कार्य किए. भारद्वाज ने दावा किया कि जयराम सरकार पारदर्शी तरीके से कार्य कर रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जयराम सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अब घर-द्वार पर ही मेडिकल टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट करने की सुविधा प्रदान कर दी गई है. पहले टेस्ट करवाने के लिए शहरों का रुख करना पड़ता था. उन्हें अब गांव में मेडिकल टेस्ट की सुविधा मिल रही है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के लिए योजना शुरू की गई है. यह देश भर में अपनी तरह की पहली योजना है. इससे कोरोना काल में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला और उनकी आजीविका सही तरीके से चल पाई. उन्होंने कहा कि हिमाचल एक कंज्यूमर स्टेट है. ऐसे में महंगाई पर प्रदेश सरकार का सीधा नियंत्रण नहीं है, लेकिन जल्द ही महंगाई पर भी नियंत्रण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jal Jeevan Mission Himachal: दो सालों में 8.27 लाख घरों को पहुंचाया नल से शुद्ध जल: महेंद्र सिंह ठाकुर

शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने राजधानी शिमला में मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दल कांग्रेस (Suresh Bhardwaj targets Congress) पर जमकर निशाना साधा और 2022 में एक बार फिर हिमाचल में बीजेपी सरकार बनने का दावा किया.

सुरेश भारद्वाज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वीरभद्र सिंह छह बार प्रदेश के सीएम बने, क्योंकि कांग्रेस में सीएम बनने के लिए कोई योग्य नेता नहीं था. आज प्रदेश में नशे के सौदागर भी कांग्रेस के लोग ही पाए जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार भी जयराम सरकार रिपीट करेगी. वर्तमान सरकार ने जो जनकल्याणकारी निर्णय लिए हैं. उससे प्रदेश की जनता को बड़ा लाभ मिलेगा. पीटीए, पैट और पैरा टीचर सहित करीब 1350 टीचर को रेगुलर किया है. उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर अध्यापकों के इस वर्ग के साथ धोखा देने का आरोप लगया.

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 27 दिसंबर 2017 को नेतृत्व परिवर्तन हुआ और जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला. इसके बाद सरकार ने जनकल्याणकारी कार्य किए. भारद्वाज ने दावा किया कि जयराम सरकार पारदर्शी तरीके से कार्य कर रही है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में जयराम सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए सुरेश भारद्वाज ने कहा कि अब घर-द्वार पर ही मेडिकल टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्ट करने की सुविधा प्रदान कर दी गई है. पहले टेस्ट करवाने के लिए शहरों का रुख करना पड़ता था. उन्हें अब गांव में मेडिकल टेस्ट की सुविधा मिल रही है.

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि मनरेगा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में लोगों को रोजगार के लिए योजना शुरू की गई है. यह देश भर में अपनी तरह की पहली योजना है. इससे कोरोना काल में बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिला और उनकी आजीविका सही तरीके से चल पाई. उन्होंने कहा कि हिमाचल एक कंज्यूमर स्टेट है. ऐसे में महंगाई पर प्रदेश सरकार का सीधा नियंत्रण नहीं है, लेकिन जल्द ही महंगाई पर भी नियंत्रण किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Jal Jeevan Mission Himachal: दो सालों में 8.27 लाख घरों को पहुंचाया नल से शुद्ध जल: महेंद्र सिंह ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.