शिमला: राजधानी शिमला में स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण करने शनिवार को अचानक शहरी विकास विभाग (urban development department shimla) के प्रधान सचिव देवेश कुमार रिज मैदान पर पहुंचे. उन्होंने टाउन हॉल सहित शहर में चल रहे कई कार्यों का जायजा लिया और नगर निगम को इन कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने टाउन हॉल में चल रहे कार्य का निरीक्षण किया और इसका रिसाव रोकने के लिए भी निर्देश दिए.
टाउन हॉल में जो रेस्तरां बनाया जाना है उसका कार्य जल्द करने भी निर्देश दिए ताकि रेस्तरां शुरू होने से सैलानियों को बेहतर सुविधा मिलेगी और निगम को भी आय का नया साधन मिल जाएगा. इसके अलावा रिज पर बने फव्वारे का भी उन्होंने निरीक्षण किया और फव्वारे को तोड़ कर नए बनाने के और इसके पीछे की टाइले हरे रंग की लगाने के आदेश दिए. आइजीएमसी के समीप बने 12 सौ वाहनों की पार्किंग के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए और इसके लिए जो भी औपचारिकताएं बची है उसे जल्द पूरा करने के लिए कहा.
रिज मैदान के डंगे को मजबूती से लगाने के लिए निरीक्षण के दौरान ही मौके पर निर्देश दिए. वहीं, लक्कड़ बाजार बस अड्डे से रिज मैदान तक बनाई जा रही लिफ्ट के काम में भी तेजी लाने के आदेश दिए गए. उन्होंने साफ कहा कि इस काम के हो जाने के बाद शहर के पर्यटन कारोबार का एक रास्ता खुलेगा. इससे कारोबारियों से लेकर होटलियरों को काफी लाभ होगा. इसके लिए यहां भी एस्केलेटर या एलीवेटर लगाए जाने हैं. इन सभी के काम में तेजी लाने के निर्देश भी दिए. उनके साथ नगर निगम की मेयर सत्या कौंडल, आयुक्त आशीष कोहली सहित विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे.
वहीं, लक्कड़ बाजार में फैली गंदगी देख कर नगर निगम के अधिकारियों को फटकार भी लगाई गई और कहा कि शहर को साफ सुथरा रखा जाए. नगर निगम की महापौर सत्या कौंडल ने कहा कि शहरी विकास विभाग के प्रधान सचिव देवेश कुमार ने आज शहर में स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया और टाउनहॉल में रेस्तरां जल्द शुरू करने के साथ ही शहर में अन्य कार्यों को तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.