ETV Bharat / city

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का शिमला दौरा: बोले- सूखते जल स्रोत बड़ी चुनौती

केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में जल शक्ति मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग (Union Minister Patel visit to Shimla)लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स योजना के तहत केवल उन्हीं प्राकृतिक स्रोतों के पानी के कनेक्शन दिए जाए, जिनकी अवधि कम से कम 15 साल तक हो.

Union Minister Prahlad Singh Patel
केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल का शिमला दौरा
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 10:37 PM IST

शिमला:केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए माना कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों की समस्या सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत केवल उन्हीं प्राकृतिक स्रोतों के पानी के कनेक्शन दिए जाए, जिनकी अवधि कम से कम 15 साल तक हो. केंद्र द्वारा प्रदेश में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने के बारे में पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार खुद कोई भी फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगाएगी,लेकिन किसानों-बागवानों के स्वयं सहायता समूहों को योजना के तहत सब्सिडी और सहायता प्रदान की जा रही है. ऐसे में किसानों की सोसायटी खुद हिमाचल में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगा सकते हैं.


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जल शक्ति मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग (Union Minister Patel visit to Shimla)लिया. बैठक में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राज्य में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यान्वयन की जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 17.28 लाख कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) और वर्ष 2022 के दौरान 1.25 लाख एफएचटीसी प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के सभी घरों में नल के माध्यम से पानी का कनेक्शन प्रदान किया जा चुका और इस मिशन के तहत ऊना एक आकांक्षी जिला है. उन्होंने कहा कि 24 खण्डों, 2284 ग्राम पंचायतों और 14,525 गांवों को अब हर घर जल से जोड़ा जा चुका है.

वीडियो
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किए गए कार्यात्मकता आकलन के अनुसार हिमाचल प्रदेश समग्र कार्यक्षमता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य और एफएचटीसी कवरेज में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सभी घरों में नल से पानी का कनेक्शन निर्धारित समय के भीतर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष बल दिया गया और इस दिशा में मुख्य रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की.ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वरिष्ठता के चक्कर में भिड़े दो डॉक्टर, प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद समझौता

शिमला:केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ईटीवी भारत के सवाल का जवाब देते हुए माना कि जल जीवन मिशन योजना के तहत प्राकृतिक जल स्रोतों की समस्या सामने आई है. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत केवल उन्हीं प्राकृतिक स्रोतों के पानी के कनेक्शन दिए जाए, जिनकी अवधि कम से कम 15 साल तक हो. केंद्र द्वारा प्रदेश में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट खोलने के बारे में पूछे प्रश्न का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार खुद कोई भी फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगाएगी,लेकिन किसानों-बागवानों के स्वयं सहायता समूहों को योजना के तहत सब्सिडी और सहायता प्रदान की जा रही है. ऐसे में किसानों की सोसायटी खुद हिमाचल में फ़ूड प्रोसेसिंग यूनिट्स लगा सकते हैं.


केंद्रीय जल शक्ति मंत्री ने मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जल शक्ति मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में भाग (Union Minister Patel visit to Shimla)लिया. बैठक में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने राज्य में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कार्यान्वयन की जानकारी प्राप्त की. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में 17.28 लाख कार्यात्मक घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) और वर्ष 2022 के दौरान 1.25 लाख एफएचटीसी प्रदान किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जनजातीय जिलों किन्नौर और लाहौल-स्पीति के सभी घरों में नल के माध्यम से पानी का कनेक्शन प्रदान किया जा चुका और इस मिशन के तहत ऊना एक आकांक्षी जिला है. उन्होंने कहा कि 24 खण्डों, 2284 ग्राम पंचायतों और 14,525 गांवों को अब हर घर जल से जोड़ा जा चुका है.

वीडियो
जयराम ठाकुर ने कहा कि भारत सरकार द्वारा किए गए कार्यात्मकता आकलन के अनुसार हिमाचल प्रदेश समग्र कार्यक्षमता में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य और एफएचटीसी कवरेज में शीर्ष 10 राज्यों में शामिल है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को सभी घरों में नल से पानी का कनेक्शन निर्धारित समय के भीतर उपलब्ध करवाने का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करने को कहा. उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष बल दिया गया और इस दिशा में मुख्य रूप से ध्यान केन्द्रित किया जाना चाहिए. जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने भी विभाग की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की.ये भी पढ़ें : मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वरिष्ठता के चक्कर में भिड़े दो डॉक्टर, प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद समझौता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.