शिमला: केंद्रीय उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल 25 सितंबर को शिमला में उद्योगपतियों के साथ बैठक करेंगे. पीयूष गोयल प्रदेश में उद्योग स्थापित करने की इच्छा रखने वाले लोगों से भी मुलाकात करेंगे. हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने यह जानकारी दी.
हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री 25 सितंबर को शिमला में बैठक करेंगे. इस दौरान ऐसे उद्योगपति, जिन्होंने हिमाचल में निवेश किया है और अपना उद्योग चला रहे हैं, उन लोगों से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान उद्योगपति प्रदेश में आ रही दिक्कतों के बारे में केंद्रीय मंत्री को बता सकते हैं. उन्होंने कहा कि इससे उद्योगपतियों को राहत मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा प्रदेश में इन्वेस्टर्स को प्रोत्साहन मिलेगा. पीयूष गोयल इस दौरान पूरा दिन उद्योगपतियों के साथ रहेंगे. केंद्रीय मंत्री प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर भी चर्चा करेंगे.
उद्योगपतियों के साथ बैठक के बाद पीयूष गोयल प्रदेश में विभाग की समीक्षा बैठक भी करेंगे. उनका मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मुलाकात का भी कार्यक्रम है. बिक्रम सिंह ने कहा कि इस प्रकार की बैठकों से प्रदेश में निवेश की इच्छा रखने वाले निवेशकों को भी प्रोत्साहन मिलता है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 20 सितंबर के आसपास दिल्ली दौरे पर जा सकते हैं. इस दौरान उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. उद्योग मंत्री ने कहा कि दिल्ली में औद्योगिक घरानों के साथ 5000 करोड़ रुपये के करीब एमओयू साइन करने जा रही है. सरकारी स्तर पर इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. यह एमओयू मेडिकल डिवाइस, पर्यटन, एजुकेशन और फार्मा जैसी बड़ी कंपनियों के निवेशकों के साथ होगा.
इथेनॉल और फूड प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने के लिए भी एमओयू साइन होना है. इन उद्योगों के स्थापित होने से प्रदेश के करीब 3500 लोगों को रोजगार मिलेगा. उद्योग विभाग के पास 3500 एकड़ जमीन है, जिनमें उद्योगों को जमीनी स्तर पर उतारा जाना है.
ये भी पढ़ें : शिमला में जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आगाज, 80 प्रतिभागी ले रहे हिस्सा