शिमलाः केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों को गरीब व मध्यम वर्ग के हित में बताया है. उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से आमजन को लाभ मिलेगा और इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना संकट के दौरान समाज के सभी वर्गों को इस महामारी से निपटने के लिए हर सम्भव मदद की जा रही है. आम लोगों को राहत देने के के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज की शुरुआत की गई है. इसके तहत 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है.
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के समय को बढ़ाया
अनुराग ठाकुर ने कहा कि गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने की घोषणा की गई है. जुलाई से लेकर नवंबर तक पांच महीने यह योजना चालू रहेगी. इसमें 81 करोड़ लोगों को प्रति व्यक्ति पांच किलोग्राम अनाज और एक किलोग्राम चना हर महीने मिलेगा.
साथ ही उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को तीन सिलेंडर मुफ्त देने के समय विस्तार समेत कई महत्वपूर्ण फैसलों को मंजूरी दी है. वहीं, 100 कर्मचारियों से कम संख्या वाली कंपनियों के कर्मचारियों और मालिकों के भविष्य निधि से जुड़े अंशदान को सरकार की ओर से तीन महीने और देने का फैसला केंद्र सरकार की ओर से लिया गया है.
इसके अलावा कैबिनेट ने एग्री सेक्टर में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 1 लाख करोड़ के पैकेज को भी मंजूरी दी है. इससे कृषि से जुड़े किसानों और उद्योगों को फायदा पहुंचेगा.
प्रधानमंत्री आवास योजना से मजदूरों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय कैबिनेट ने एक अहम फैसला लेते हुए प्रवासी मजदूरों को राहत देते हुए अलग-अलग शहरों में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार मकानों को प्रवासी मजदूरों को किराए पर दिए जाने का फैसला लिया है. इसका सीधा लाभ लाखों मज़दूरों और उनके परिवारों को मिलेगा. इन घोषणाओं से देश के करोड़ों लोगों को लाभ पहुंचेगा और इस आपदा से निपटने में उन्हें बल मिलेगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने की टूरिज्म सेक्टर खोलने का फैसला वापिस लेने की मांग, दी उग्र आंदोलन की चेतावनी