शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से यूजी के अंतिम समेस्टर की परीक्षाओं का परिणाम वीरवार को घोषित किया जा सकता है. एचपीयू ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. यूजी के अंतिम समेस्टर में करीब 37 हजार छात्र हैं, जिनका परीक्षा परिणाम एचपीयू की ओर से घोषित किया जाना है.
एचपीयू ने छात्रों के अवार्ड की एंट्री का काम पूरा कर लिया है और अब परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियों में एचपीयू जुट चुका है. ईआरपी शाखा अवार्ड जांच में जुटा है और इसके पूरा होने के बाद परीक्षा परिणाम एचपीयू की ओर से घोषित कर दिया जाएगा.
परीक्षा परिणाम जल्द घोषित होने के बाद एचपीयू की ओर पीजी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. एचपीयू इस बार छात्रों को पीजी कक्षाओं में मेरिट के आधार पर प्रवेश दे रहा है. मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करने के लिए छात्रों के पास यूजी का परिणाम होना जरूरी है. यही वजह है कि एचपीयू प्रशासन यूजी का परिणाम घोषित करने की तैयारी में जुटा है.
यूजी के अंतिम समेस्टर का परिणाम घोषित होने के बाद ही एचपीयू पीजी में अपनी प्रवेश की प्रक्रिया को शुरू कर पाएगा. एचपीयू परीक्षा नियंत्रक डॉ. जे.एस नेगी का कहना है कि एचपीयू की परीक्षा शाखा इस तैयारी में जुटी हुई है कि 15 अक्टूबर परीक्षा परिणाम घोषित किया जा सके. अवार्ड एंट्री की प्रक्रिया भी लगभग पूरी है और यही प्रयास है कि सभी छात्रों का परिणाम घोषित हो सके.
बता दें कि एचपीयू की ओर से बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री घोषित अंतिम सेमेस्टर के छात्रों का परिणाम किया जाना है. एचपीयू की परीक्षा शाखा परिणाम तैयार करने में जुटा है जिससे कि समय रहते यह परिणाम घोषित किया जा सके. एचपीयू के पास पीजी कोर्सेज में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए 30 अक्टूबर तक का समय एमएचआरडी की ओर से दिया गया है. एचपीयू पूरा प्रयास कर रहा है कि इस तय समयावधि तक पीजी में प्रवेश छात्रों को दिया जा सके. यही वजह भी है कि इस बार प्रवेश परीक्षाएं ना करवा कर एचपीयू मेरिट के आधार पर ही पीजी कोर्सेज में प्रवेश छात्रों को दे रहा है.