शिमला: मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में 30 अप्रैल और एक मई को 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने और मौसम खराब होने की संभावना जताई है. वहीं, 29 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की भी बात कही है.
ये भी पढ़ें: चंदेल के बयानों पर सीएम का पलटवार, किन BJP नेताओं ने डंप किया वो खुद ही बताएं
मौसम विभाग ने 30 अप्रैल से तीन मई तक प्रदेश में बारिश होने की भी आशंका जताई है. शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहा. चटक धूप के चलते मैदानी क्षेत्रों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान बढ़ रहा है.
शनिवार को ऊना का अधिकतम तापमान 40.6, बिलासपुर 36.0, हमीरपुर 34.6, सुंदरनगर 34.0, कांगड़ा 33.4, नाहन 33.2, चंबा 32.4, सोलन 31.0, धर्मशाला 28.4, शिमला 25.4, कल्पा 22.9, डलहौजी में 19.7, केलांग में 18.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: वीरभद्र सिंह ने भरमौर में आश्रय शर्मा के लिए मांगा समर्थन, बोले- BJP ने किया देश को बांटने का काम
अधिकतम तापमान चढ़ने के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी शुरू हो गई है. शुक्रवार रात को नाहन में न्यूनतम तापमान 21.1, ऊना में 17.3 और शिमला में 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.