शिमलाः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल चुकी है. भारत में भी वायरस के संक्रमण ग्रस्त मरीजों की संख्या एक हजार के पार औरकि मरने वालों की संख्या 27 तक पहुंच चुकी हैं.
हिमाचल प्रदेश की बात करें तो इस बीमारी के तीन मामले पॉजिटिव पाए गए थे, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई है, लेकिन कोरोना वायरस का फिलहाल कोई ताजा मामला कई दिनों से सामने नहीं आया है. अस्पतालों में रोजाना 15 से 20 मामले संदिग्ध मरीजों के जरुर आ रहे हैं, लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव ही आ रही है.
वहीं, सोमवार को शिमला के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में दो संदिग्ध मरीजों को लाया गया हैं, जिन्हें उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. दोनों मरीजों की जांच की जा रही हैं और ब्लड सैंपल जांच के लिए आईजीएमसी स्थित बायोरोलॉजी लैब भेज दिया गए हैं.
दोनों मरीजों में खांसी जुकाम है. जिसके चलते इन्हें अस्पताल बुलाया गया है. जहां दोनों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया और दोनों मरीजों के टेस्ट जांच के लिए आईजीएमसी भेजे गए हैं. डीडीयू के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेंद्र चौहान ने बताया कि अंबाला के एक डॉक्टर ने उन्हें रविवार शाम को फोन के माध्यम से सूचित किया था कि शिमला के लिए पांच लोग 20 मार्च को अंबाला से शिमला आए हैं. इनका कोरोना वायरस के चलते कोरेनटाइन किया जाए. यह सभी पांच लोग अंबाला में कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए हैं.
डॉक्टर की सूचना के आधार पर जिला स्वास्थ्य विभाग ने पांचों लोगों को ट्रेस किया. पांच में से दो लोगों को खांसी, जुखाम के चलते अस्पताल बुलाया गया है, जबकि बाकी तीन लोगों का घर पर ही होम कोरेनटाइन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी दोनों संदिग्ध मरीजों के सैंपल आईजीएमसी भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.