ETV Bharat / city

Road Accident Shimla: ट्रक और बाइक में टक्कर, एक छात्र और छात्रा की मौत - Bike and truck accident Beolia

शिमला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. वहीं, अधिकतर सड़क हादसे तेज रफ्तार के (Road Accident in Beolia of shimla) कारण होते हैं. शिमला शहर में भी शनिवार को एक सड़क हादसा पेश आया है. शोघी मेहली बाईपास पर ब्योलिया के दोची गांव के समीप एक ट्रक और बाइक के बीच जोर दार टक्कर हो गई, जिससे एक छात्रा और एक छात्र की (Students died in Road Accident Shimla) मौत हो गई है.

Road Accident in Beolia of shimla
ट्रक और बाईक में टक्कर शिमला
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 7:28 PM IST

शिमला: शिमला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. वहीं, अधिकतर सड़क हादसे तेज रफ्तार के कारण होते हैं. शिमला (Raod Accidnet in Beolia of shimla) शहर में भी शनिवार को एक सड़क हादसा पेश आया है. शोघी मेहली बाईपास पर ब्योलिया के दोची गांव (Bike and truck accident Beolia) के समीप एक ट्रक और बाइक के बीच जोर दार टक्कर हो गई.

घटना में एक छात्रा और एक छात्र की मौत हो गयी है. जनकारी के अनुसार मंगलवार शाम शोघी मेहली बाईपास रोड पर ब्योलीया के दोची गांव के नजदीक एक ट्रक एचपी 22 -1299 और एक बाइक पीबी 27-7119 की जोर दार टक्कर हुई. जिसमें बाइक पर सवार एपीजी यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्रा जिनके नाम (Students died in Road Accident Shimla) दीवाग्तो मंडल, उम्र 26 साल कोलकाता का रहने वाला है और आदिति चतुर्वेदी. उम्र 22 साल एमपी की रहने वाली है कि मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना स्थानिए लोगों ने पुलिस को दी. मोके पर पहुंची पुलिस ने देखा की बाइक और ट्रक की टक्कर (students of APG university died) में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई है. दोनों मृतकों की पहचान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के (Accident on Shoghi Mehli Bypass) लिए आईजीएमसी भेज दिया है. बुधवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

प्राथमिक जांच में दोनों मृतक एक एपीजी यूनिवर्सिटी में 3 समेस्टर फोरेंसिक साइंस विभाग के स्टूडेंट थे. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने (SP Shimla Monika Bhutunguru) बताया कि ब्यूलिया में एक ट्रक और बाइक की टक्कर होने का मामला सामने आया है. घटना में एक छात्रा और एक छात्र की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: राकेश पठानिया का कांग्रेस पर तंज, बोले: CM पद के लिए एक दूसरे को जहर देने को भी तैयार हैं कांग्रेसी

शिमला: शिमला जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में मासूम लोगों की जान जा रही है. वहीं, अधिकतर सड़क हादसे तेज रफ्तार के कारण होते हैं. शिमला (Raod Accidnet in Beolia of shimla) शहर में भी शनिवार को एक सड़क हादसा पेश आया है. शोघी मेहली बाईपास पर ब्योलिया के दोची गांव (Bike and truck accident Beolia) के समीप एक ट्रक और बाइक के बीच जोर दार टक्कर हो गई.

घटना में एक छात्रा और एक छात्र की मौत हो गयी है. जनकारी के अनुसार मंगलवार शाम शोघी मेहली बाईपास रोड पर ब्योलीया के दोची गांव के नजदीक एक ट्रक एचपी 22 -1299 और एक बाइक पीबी 27-7119 की जोर दार टक्कर हुई. जिसमें बाइक पर सवार एपीजी यूनिवर्सिटी के छात्र और छात्रा जिनके नाम (Students died in Road Accident Shimla) दीवाग्तो मंडल, उम्र 26 साल कोलकाता का रहने वाला है और आदिति चतुर्वेदी. उम्र 22 साल एमपी की रहने वाली है कि मौके पर ही मौत हो गई.

घटना की सूचना स्थानिए लोगों ने पुलिस को दी. मोके पर पहुंची पुलिस ने देखा की बाइक और ट्रक की टक्कर (students of APG university died) में दोनों बाइक सवार की मौत हो गई है. दोनों मृतकों की पहचान कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के (Accident on Shoghi Mehli Bypass) लिए आईजीएमसी भेज दिया है. बुधवार को दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

प्राथमिक जांच में दोनों मृतक एक एपीजी यूनिवर्सिटी में 3 समेस्टर फोरेंसिक साइंस विभाग के स्टूडेंट थे. मामले की पुष्टि करते हुए एसपी डॉ. मोनिका भुटूंगरू ने (SP Shimla Monika Bhutunguru) बताया कि ब्यूलिया में एक ट्रक और बाइक की टक्कर होने का मामला सामने आया है. घटना में एक छात्रा और एक छात्र की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: राकेश पठानिया का कांग्रेस पर तंज, बोले: CM पद के लिए एक दूसरे को जहर देने को भी तैयार हैं कांग्रेसी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.