ETV Bharat / city

RAMPUR: शिमला रामपुर NH-5 पर खड्ड में गिरी बोलेरो कैम्पर, 2 की मौत, तीन घायल

कुमारसेन थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों का सुहाग उजड़ गया. दोनों बहनों के पतियों की हादसे में मौत हो गई है, जबकि दोनों बहनें और चालक बुरी तरह घायल हुए हैं और इन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है. सोमवार सुबह छह बजे के करीब शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे-5 पर (Accident on Shimla Rampur NH 5) रेडी खड्ड के पास एक बोलेरो कैम्पर खड्ड में गिरने की वजह से हादसे का शिकार हो गई.

road accident in rampur
रामपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 11, 2022, 4:56 PM IST

Updated : Apr 11, 2022, 5:28 PM IST

रामपुर: शिमला जिले के कुमारसैन थाना क्षेत्र (Kumarsain police station area) में सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों का सुहाग उजड़ गया. दोनों बहनों के पतियों की हादसे में मौत हो गई है. जबकि दोनों बहनें और चालक बुरी तरह घायल हुए हैं और इन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है. सोमवार सुबह छह बजे के करीब शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे-5 (Accident on Shimla Rampur NH 5) पर रेडी खड्ड के पास एक बोलेरो कैम्पर खड्ड में गिरने की वजह से हादसे का शिकार हो गई.

बोलेरो कैम्पर में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे. बोलेरो को 19 साल का युवक चला रहा था. अनियंत्रित होकर बोलेरो कैम्पर करीब 300 फुट नीचे जा गिरी. मृतकों की पहचान रामपुर के करेरी निवासी बोज राज (54) और तकलेच निवासी मोहन लाल (64) के रूप में हुई है. दोनों का आपस में साडू का रिश्ता था. हादसे में बोज राज की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि मोहन लाल ने अस्पताल लेजाते समय रास्ते में दम तोड़ा दिया.

घायलों में चालक कार्तिक (19) निवासी करेरी, बोज राज की पत्नी सीमा (38), मोहन लाल की पत्नी कातला (58) शामिल हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक की लापरवाही के चलते ये हादसा पेश आया है. दुर्घटना का शिकार हुए परिवार के सदस्य अपने रूटीन इलाज के लिए सोलन के कुमारहट्टी जा रहे थे. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर (DSP Rampur Chandrashekhar) ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: UNA: घालूवाल में हुए हादसों के घायलों से मिले कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना

रामपुर: शिमला जिले के कुमारसैन थाना क्षेत्र (Kumarsain police station area) में सड़क दुर्घटना में दो सगी बहनों का सुहाग उजड़ गया. दोनों बहनों के पतियों की हादसे में मौत हो गई है. जबकि दोनों बहनें और चालक बुरी तरह घायल हुए हैं और इन्हें आईजीएमसी रेफर किया गया है. सोमवार सुबह छह बजे के करीब शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे-5 (Accident on Shimla Rampur NH 5) पर रेडी खड्ड के पास एक बोलेरो कैम्पर खड्ड में गिरने की वजह से हादसे का शिकार हो गई.

बोलेरो कैम्पर में सवार सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे. बोलेरो को 19 साल का युवक चला रहा था. अनियंत्रित होकर बोलेरो कैम्पर करीब 300 फुट नीचे जा गिरी. मृतकों की पहचान रामपुर के करेरी निवासी बोज राज (54) और तकलेच निवासी मोहन लाल (64) के रूप में हुई है. दोनों का आपस में साडू का रिश्ता था. हादसे में बोज राज की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि मोहन लाल ने अस्पताल लेजाते समय रास्ते में दम तोड़ा दिया.

घायलों में चालक कार्तिक (19) निवासी करेरी, बोज राज की पत्नी सीमा (38), मोहन लाल की पत्नी कातला (58) शामिल हैं. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक की लापरवाही के चलते ये हादसा पेश आया है. दुर्घटना का शिकार हुए परिवार के सदस्य अपने रूटीन इलाज के लिए सोलन के कुमारहट्टी जा रहे थे. डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर (DSP Rampur Chandrashekhar) ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं, मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें: UNA: घालूवाल में हुए हादसों के घायलों से मिले कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर, नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना

Last Updated : Apr 11, 2022, 5:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.