शिमलाः बरसात शुरू होने के साथ ही प्रदेश में सड़क दुर्घटना बढ़ती ही जा रही है. राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल में सेब से लदा एक ट्रक बीच सड़क में पलट गया. ट्रक के पलटने से सड़क मार्ग बंद हो गया. इससे सड़क के दोनों ओर जाम की स्तिथि बन गई.
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र नेरूवा व कुपवी सीमा रोहाणा के पास एक सेब से लदा ट्रक सड़क अनियंत्रित होकर पलट गय. ट्रक में सवार चालक व परिचालक दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
यह ट्रक सेब लेकर रोहड़ू से सहारनपुर उत्तरप्रदेश की ओर जा रहा था. यह सडक उपमंडल चौपाल की अन्तिम सीमा पर है जो कि जिला सिरमौर, रोहड़ू व उत्तराखंड राज्य से जुड़ी है. प्रति दिन इस सड़क से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं. सड़क को बहाल करने के लिए विभाग के अधिकारी और कर्मचारी डटे हुए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है. एएसपी प्रवीर ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. एएसपी ने चालकों से वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- आग लगने से अढ़ाई मंजिला मकान जलकर राख, परिवार हुआ बेघर
ये भी पढ़ें- 'एक्शन मोड' में सिरमौर पुलिस, यमूना नदी में अवैध खनन करने वालों से वसूला 3 लाख का जुर्माना