किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में कल्पा तहसील के कोठी गांव के पास सड़क और गलियों पर जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है. सड़क व ग्रामीण इलाकों में इस गंदे कूड़े को पशु खा रहे हैं. इससे इन पशुओं के बीमार होने की भी संभावना है. इसे लेकर टीएसी सदस्य ने कहा कि किन्नौर में आने वाले कुछ दिनों में अब बर्फबारी भी हो सकती है. इस दौरान लोगों को घर के कूड़े को फेंकने में समस्याएं आ सकती हैं, जिसपर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए.
जनजातीय सलाहकार समिति (टीएसी) के सदस्य शांता नेगी ने कहा कि आज वे रिकांगपिओ के विभिन्न इलाकों के निरीक्षण के लिए गए, लेकिन मौके पर कोठी गांव में रिकांगपिओ बाजार के कई इलाकों में सड़क किनारे गंदगी फैली हुई है. ऐसे में अब सर्दियां आ रही है और अब लोगों को घर कूड़ा उठाने की व्यवस्था भी नहीं मिल पाएगी.
उन्होंने कहा कि बर्फबारी में कूड़ा उठाने वाले कर्मियों को भी दिक्कतें आएंगी. शांता नेगी ने प्रशासन को सर्दियों के लिए जगह-जगह कूड़ेदान स्थापित करने की मांग की है. वहीं, दूसरी ओर एसडीएम कल्पा मेजर अवनिन्दर शर्मा ने कहा कि रिकांगपिओ की सफाई व्यवस्था पर प्रशासन देखरेख कर रहा है और रिकांगपिओ व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के कूड़ा उठाने के लिए घरद्वार कूड़ा एकत्रीकरण की योजना बनाई है, जो सफल भी हुई है, लेकिन कुछ लोग घरद्वार कूड़ा उठाने वाले कर्मियों को कूड़ा देने के बजाय सड़क किनारे कूड़ा फेंक रहे हैं, जिससे गंदगी फैल रही है. उन्होंने कहा कि साथ ही सर्दियों के दौरान बर्फबारी में कूड़ा व्यवस्था के लिए कूड़ेदानों को स्थापित करने पर प्रशासन विचाराधीन है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे का मंत्रिमंडल में फेरबदल से कोई लेना देना नहीं : CM जयराम