ETV Bharat / city

रामपुर में घर पर गिरा पेड़, 3 कमरों को हुआ नुकसान - Tree fell in house

रामपुर के गांव शरनाल में रविवार देर रात करीब 11 एक घर पर पेड़ गिर (Tree fell in house ) गया. पेड़ गिरने से 3 कमरे क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह रही कि उस समय कमरों में कोई नहीं था,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.

रामपुर में घर पर गिरा पेड़
रामपुर में घर पर गिरा पेड़
author img

By

Published : Jul 4, 2022, 12:39 PM IST

रामपुर: दरकाली पंचायत के गांव शरनाल में रविवार देर रात करीब 11 एक घर पर पेड़ गिर (Tree fell in house ) गया. पेड़ गिरने से अर्जुन बदरेल के 3 कमरे क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह रही कि उस समय कमरों में कोई नहीं था,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं , इस मकान के आसपास 4 पेड़ कभी भी गिर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक मकान मालिक ने वन विभाग से पेड़ों को काटने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया.

प्रधान ने प्रशासन को बताया: पंचायत प्रधान गुलजारी सोनी ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया. वहीं , बता दें कि इस तरह की घटनाएं बरसात में देखने को मिलती है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और इसकी सूचना देने आग्रह किया,ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो सके.

रामपुर: दरकाली पंचायत के गांव शरनाल में रविवार देर रात करीब 11 एक घर पर पेड़ गिर (Tree fell in house ) गया. पेड़ गिरने से अर्जुन बदरेल के 3 कमरे क्षतिग्रस्त हो गए. गनीमत यह रही कि उस समय कमरों में कोई नहीं था,नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं , इस मकान के आसपास 4 पेड़ कभी भी गिर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक मकान मालिक ने वन विभाग से पेड़ों को काटने की मांग की थी, लेकिन विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया.

प्रधान ने प्रशासन को बताया: पंचायत प्रधान गुलजारी सोनी ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा लिया. वहीं , बता दें कि इस तरह की घटनाएं बरसात में देखने को मिलती है. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और इसकी सूचना देने आग्रह किया,ताकि कोई बड़ा हादसा नहीं हो सके.

ये भी पढ़ें : KULLU BUS ACCIDENT: सैंज घाटी में खाई में गिरी बस, 10 लोगों की मौत, स्कूली छात्र भी थे बस में सवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.