शिमला: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विधानसभा के बाहर किये गए प्रदर्शन के दौरान 'जोइया मामा मांदा नी' का नारा लगाने वाले कर्मचारियों पर ट्रांसफर का डंडा चला है. जिन सरकारी कर्मचारियों ने प्रदर्शन के दौरान यह नारा लगाया था उनका ट्रांसफर कोसों दूर कर दिया गया है. इनमें सिरमौर के तीन और शिमला के एक शिक्षक शामिल हैं.
डीपीई के ट्रांसफर के आदेश उच्च शिक्षा विभाग निदेशक की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं, हलाहं स्कूल के दो टीजीटी के आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशालय की ओर से किए गए हैं. शिमला जिले के शलोहा स्कूल से टीजीटी सुरेंद्र शर्मा को चंबा के बदग्रां स्कूल स्थानांतरित किया गया है. हलाहं स्कूल के टीजीटी आर्टस ओम प्रकाश का तबादला शिमला के शोली स्कूल में किया गया है. टीजीटी धर्म सिंह को हलाहं से शिमला के पीरन स्कूल में स्थानांतरित किया गया है. वीरेंद्र सिंह चौहान का भी ट्रांसफर किया गया है.
बड़ी बात ये भी है कि प्रारंभिक व उच्चशिक्षा निदेशकों ने आदेशों में तमाम पहलुओं का भी स्पष्टीकरण दिया है. मसलन, तबादलों पर प्रतिबंध में छूट की बात भी लिखी गई है. साथ ही ये भी हिदायत दी गई है कि आदेशों की पालना में कोताही पर अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जा सकती है.