किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के पोवारी के पास एनएच पांच पर देर शाम 3 बजे से 6 बजे तक लंबा जाम लग गया जिसके चलते सड़क के दोनों ओर करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की कतार लग गई. पोवारी समीप एक ट्रक व एनएच विभाग की मशीन सड़क के बीचोबीच खराब होने के कारण सड़क के दोनों ओर लंबे जाम लगा हुआ है.
सड़क पर ट्रैफिक जाम लगने के कारण लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, इस जाम के चलते सड़क पर शिमला व स्पीति की ओर जाने वाले सैकड़ों लोग अबतक जाम में फंसे हुए है. जिला के पोवारी समीप एक ट्रक व एनएच विभाग की मशीन सड़क के बीचोबीच खराब होने के कारण सड़क के दोनों ओर लंबे जाम लगा हुआ है और प्रशासन की ओर से इस जाम को खोलने का कोई विकल्प नहीं ढूंढा गया है. लोगों को सड़क पर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
इसके साथ ही इस जाम के लंबी कतारें लगने से जिला मुख्यालय रिकांगपिओ से निचले क्षेत्रों की परिवहन निगम की बसों का समय भी खराब हो गया है और यात्री भी परेशान है. वहीं, इस संबंध में एनएच 5 के अधिशासी अभियंता वीएस गुलेरिया ने बताया कि एनएच के काम करने के दौरान सड़क के बीचोबीच एक मेटलिंग मशीन खराब हुई है जिसके चलते कई घंटों से सड़क पर जाम लगा है. विभाग की तरफ से जल्द ही इस मशीन को हटाने के लिए दूसरी मशीन मंगवाई गई है. सड़क को जल्द ही बहाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: महंगाई व बस किराए में वृद्धि को लेकर माकपा का विरोध प्रदर्शन, सरकार से फैसला वापस लेने की मांग