शिमलाः कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए प्रदेश में पर्यटकों के आने पर सरकार की ओर से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस प्रतिबंध का असर पहाड़ों की रानी शिमला में भी देखने को मिला. शुक्रवार को शिमला के रिज मैदान में पर्यटकों की आवाजाही बेहद कम नजर आई.
शिमला में धूप खिली थी और ऐसे में इस तरह के मौसम में रिज मैदान पर घूमने के लिए पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है, लेकिन कुछ एक लोग ही रिज मैदान पर इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते दिखे.
प्रतिबंध के बाद भी मैदानी इलाकों से पर्यटक राजधानी शिमला आ रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से परवाणु बेरियर से ही पर्यटकों को वापस लौटाया जा रहा है. कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए पर्यटकों को राजधानी शिमला नहीं आने दिया जा रहा है.
ऐसे में रिज मैदान पर ज्यादातर स्थानीय लोग ही घूमते नजर आए. उनमें भी अधिकतर लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं जिससे कि वायरस के फैलने का खतरा कम हो.
पुलिस भी कर रही लोगों को अलर्ट
रिज मैदान और मालरोड पर जो लोग एकत्र हो रहे हैं उन्हें भी अलग-अलग दूरी बनाकर रखने के लिए पुलिस मदद कर रही है. पुलिस के जवान लोगों को रिज मैदान और मालरोड पर जहां भी लोग झुंड में एकत्र हो रहे हैं. उन्हें अलग-अलग कर रहे हैं और उन्हें दूरी बनाकर बैठने को कह रहे हैं. रिज मैदान और माल रोड पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है.
कोरोना वायरस की संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर तरह की एतिहायत प्रशासन और सरकार की ओर से बरती जा रही है जिससे कि कोरोना के खतरे को कम से कम किया जा सके. वहीं, होटलों में ठहरे हुए पर्यटक भी अब शिमला से वापसी कर रहे हैं और एक से दो फीसदी ही पर्यटक ही यहां रह गए हैं.
बस स्टैंड पहुंच रहे पर्यटकों की भी हो रही जांच
वहीं, गाड़ियों से शिमला आने वाले पर्यटकों की चैकिंग तो प्रशासन की ओर से की ही जा रही है, लेकिन जो कुछ लोग बसों के माध्यम से भी शिमला पहुंच रहे हैं. उनकी जांच भी शिमला के आईएसबीटी में की जा रही है. वहां लोगों में कोरोना वायरस की जांच की जा रही है. अगर किसी को बुखार, जुखाम या खांसी की शिकायत है तो उन्हें आईजीएमसी में जांच और उपचार के लिए भेजा जा रहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Coronavirus: बाजार बंद रहने की अफवाह पर शिमला में दर्ज हुई FIR