ETV Bharat / city

शिमला में पर्यटकों का हुजूम: सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे सैलानी, होटलों में ऑक्यूपेंसी 100 फीसदी - होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ

देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोग सुकून पाने के लिए पहाड़ी राज्य हिमाचल की ओर रुख कर रहे हैं. वीकेंड में शिमला सहित प्रदेश के अन्य मशहूर पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों का हुजूम उमड़ रड़ा है. शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी भी 100 फीसदी तक पहुंच गई (100 Percent Hotels Occupancy In Shimla) है. शिमला में पर्यटक मौसम का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं, पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Tourists enjoying the weather in Himachal
शिमला में पर्यटकों का हुजूम
author img

By

Published : May 15, 2022, 4:29 PM IST

शिमला: तीन दिनों के अवकाश के चलते पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. पिछले 2 दिनों से पर्यटक काफी तादाद में शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला शहर में होटलों की ऑक्यूपेंसी सौ फीसदी (100 Percent Hotels Occupancy In Shimla) हो गई है. इसके अलावा कुफरी, नारकंडा, मशोबार में भी काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. रविवार को शिमला के रिज मैदान मॉल रोड पर पर्यटकों का हुजूम देखने को मिला. पर्यटक नगरी शिमला के सुहावने मौसम का लुत्फ (Shimla Packed With Tourists) उठा रहे हैं.

पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में जाम की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं. इसके अलावा शहर के सभी पार्किंग भी पूरी तरह से फुल हो गई है. रविवार को पर्यटक वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग ढूंढते नजर आए. इसके अलावा कार्ट रोड से माल रोड आने वाली पर्यटन निगम की लिफ्ट पर भी सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों की पर्यटकों की भीड़ लगी रही.

शिमला में सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे पर्यटक. (वीडियो)

रिज मैदान पर दिनभर घूमते नजर आए पर्यटक: शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी इलाकों में गर्मी से हाल बेहाल है. दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन यहां पर मौसम काफी सुहावना बना हुआ है और वह दिन में भी का रिज मैदान पर धूप में घूमने का लुत्फ उठा पा रहे हैं. यहां पर गर्मी का जरा भी एहसास नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि 3 दिन की छुट्टी होने के चलते राहत पाने के लिए शिमला पहुंचे थे और यहां पर उन्हें गर्मी से काफी राहत मिल रही है.

Tourists enjoying the weather in Himachal
शिमला में सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे पर्यटक.

बता दें कि मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल है दिन के समय घरों से बाहर लोग नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं, शिमला का तापमान (temperature in shimla) और यहां की हसीन वादियां पहले से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं और ऊपर से तीन दिनों की सरकारी छुट्टी पर्यटकों के लिए वरदान बन गई है. जिसके चलते राजधानी की ओर प्रतिदिन औसतन पांच हजार पर्यटक वाहन शोघी बैरियर से प्रवेश कर रहे हैं, जबकि पर्यटक रेलवे के माध्यम से भी शिमला पहुंचे रहे हैं.

Tourists enjoying the weather in Himachal
शिमला में सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे पर्यटक.

पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश: शिमला आने वाली पांच ट्रेनें व रेल कार एडवांस में बुक चल रही हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ (Hotel Association President Mahendra Seth) का कहना है कि 3 दिन की छुट्टियों के चलते शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में होटलों में ऑक्यूपेंसी सौ फीसदी भी पहुंच गई है और अभी भी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है.

Tourists enjoying the weather in Himachal
शिमला में पर्यटकों का हुजूम

ये भी पढ़ें: शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा! सुहावने मौसम का उठा रहे लुत्फ

शिमला: तीन दिनों के अवकाश के चलते पहाड़ों की रानी शिमला पर्यटकों से गुलजार हो गई है. पिछले 2 दिनों से पर्यटक काफी तादाद में शिमला पहुंच रहे हैं. शिमला शहर में होटलों की ऑक्यूपेंसी सौ फीसदी (100 Percent Hotels Occupancy In Shimla) हो गई है. इसके अलावा कुफरी, नारकंडा, मशोबार में भी काफी तादाद में पर्यटक पहुंच रहे हैं. रविवार को शिमला के रिज मैदान मॉल रोड पर पर्यटकों का हुजूम देखने को मिला. पर्यटक नगरी शिमला के सुहावने मौसम का लुत्फ (Shimla Packed With Tourists) उठा रहे हैं.

पर्यटकों की आमद बढ़ने से शहर में जाम की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं. इसके अलावा शहर के सभी पार्किंग भी पूरी तरह से फुल हो गई है. रविवार को पर्यटक वाहनों को पार्क करने के लिए पार्किंग ढूंढते नजर आए. इसके अलावा कार्ट रोड से माल रोड आने वाली पर्यटन निगम की लिफ्ट पर भी सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों की पर्यटकों की भीड़ लगी रही.

शिमला में सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे पर्यटक. (वीडियो)

रिज मैदान पर दिनभर घूमते नजर आए पर्यटक: शिमला पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि मैदानी इलाकों में गर्मी से हाल बेहाल है. दिन के समय बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन यहां पर मौसम काफी सुहावना बना हुआ है और वह दिन में भी का रिज मैदान पर धूप में घूमने का लुत्फ उठा पा रहे हैं. यहां पर गर्मी का जरा भी एहसास नहीं हो रहा है. उनका कहना है कि 3 दिन की छुट्टी होने के चलते राहत पाने के लिए शिमला पहुंचे थे और यहां पर उन्हें गर्मी से काफी राहत मिल रही है.

Tourists enjoying the weather in Himachal
शिमला में सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे पर्यटक.

बता दें कि मैदानी इलाकों में इन दिनों गर्मी से हाल बेहाल है दिन के समय घरों से बाहर लोग नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं, शिमला का तापमान (temperature in shimla) और यहां की हसीन वादियां पहले से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही हैं और ऊपर से तीन दिनों की सरकारी छुट्टी पर्यटकों के लिए वरदान बन गई है. जिसके चलते राजधानी की ओर प्रतिदिन औसतन पांच हजार पर्यटक वाहन शोघी बैरियर से प्रवेश कर रहे हैं, जबकि पर्यटक रेलवे के माध्यम से भी शिमला पहुंचे रहे हैं.

Tourists enjoying the weather in Himachal
शिमला में सुहावने मौसम का लुत्फ उठा रहे पर्यटक.

पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी खुश: शिमला आने वाली पांच ट्रेनें व रेल कार एडवांस में बुक चल रही हैं. पर्यटकों की आमद बढ़ने से पर्यटन कारोबारी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र सेठ (Hotel Association President Mahendra Seth) का कहना है कि 3 दिन की छुट्टियों के चलते शिमला शहर और आसपास के क्षेत्रों में होटलों में ऑक्यूपेंसी सौ फीसदी भी पहुंच गई है और अभी भी पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी है.

Tourists enjoying the weather in Himachal
शिमला में पर्यटकों का हुजूम

ये भी पढ़ें: शिमला में पर्यटकों का जमावड़ा! सुहावने मौसम का उठा रहे लुत्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.