शिमला: प्रदेश के ऊपरी इलाकों में गुरूवार देर रात से बर्फबारी का सिलसिला जारी है जिससे समूचे प्रदेश में ठंड बढ़ गयी है. बर्फबारी से पर्यटन स्थल कुफरी और नारकण्डा में यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है. मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में और बर्फ गिरने की चेतावनी जारी की है.
बर्फबारी के कारण सड़कों पर बर्फ जमी हुई है जिसके चलते प्रशासन ने लोगों को चेतावनी जारी की है कि बर्फ के बीच वाहनों को न चलाए. पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में बर्फ से मनमोहक दृश्य हुआ है. पर्यटक कुफरी में पर्यटक घुड़सवारी और बर्फ का आनंद ले रहे हैं. बर्फबारी के चलते शहर में पर्यटकों में इजाफा देखने को मिल रहा है. स्थानीय लोगों को भी पर्यटकों की बढ़ती तादाद से फायदा हो रहा है.
बता दें कि बर्फबारी के चलते सेब बागवानों के चेहरे भी खिल गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस बर्फ के गिरने से पर्यटक बहुत ज्यादा आते हैं जिससे गाड़ी और घोड़े वालों की बहुत ज्यादा कमाई होती है. लोगों का कहना है कि इस बर्फ से सेब की फसल भी अच्छी होती है और सेब के पौधों के लिए जरूरी चिलिंग ओवर भी पूरे होते हैं.
ये भी पढ़ें: शीत सत्र: होशियार सिंह ने उठाई मछुआरों को ट्रेनिंग और सेफ्टी जैकेट देने की मांग