शिमलाः प्रदेश में पिछले तीन दिनों से जारी बर्फबारी के बाद रविवार को मौसम साफ रहा. दो दिनों तक पर्यटन स्थल कुफरी में हुई बर्फबारी के बाद अब पर्यटकों का आना शुरू हो गया है.
मौसम साफ होते ही कुफरी में यातायात को भी बहाल कर दिया गया है और अब पर्यटक बर्फबारी का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. बर्फबारी को देखकर सैलानियों का कहना है कि उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. पर्यटकों का कहना है कि उन्हें कुफरी की सुंदरता को देखकर बार-बार यहां आने को मन करता है.
वहीं, स्थानीय प्रशासन ने कुफरी आए सैलानियों से सावधानी बरतने की अपील की है. प्रशासन ने वाहन चलाते समय भी सावधानी बरतने की अपील की है. बता दें कि बर्फबारी के बाद अब सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है.
ऐसे में प्रशासन ने जेसीबी मशीन की मदद से सड़कों पर रेत बिछाने की तैयारी कर लही है, जिससे कोई अनहोनी होने का खतरा न रहे.
ये भी पढ़ेःअनुराग ठाकुर ने CM जयराम ठाकुर को स्टेज पर इग्नोर किया? जानिए वायरल वीडियो की सच्चाई