शिमलाः 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाने के लिए शिमला में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है. लगातार मैदानी इलाकों से पर्यटकों का शिमला में आना जारी है. पर्यटक अपनी गाड़ियों के साथ ही वॉल्वो, टॉय ट्रेन का सफर कर शिमला पहुंच रहे हैं.
जो भी पर्यटक शिमला में घूमने के लिए आते हैं. वह कार्ट रोड से मॉल रोड तक पहुंचने के लिए हिमाचल पर्यटन निगम लिफ्ट का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे समय में जब पर्यटकों की आमद शिमला में बढ़ गई है तो एचपीटीडीसी की लिस्ट उसको नहीं संभाल पाई और अचानक से बंद पड़ गई.
![Tourist upset due to shutdown of lift of HPTDC in Shimla](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-sml-hptdcliftsuddenlyshutdown-pkg-7204240_25012021172029_2501f_02356_1016.jpg)
एचपीटीडीसी की एक लिफ्ट बंद
ऐसा ही कुछ नजारा आज देखने को मिला जब सैकड़ों की संख्या में टूरिस्ट शिमला के माल रोड जाने के लिए लिफ्ट पर पहुंचे तो एचपीटीडीसी की एक लिफ्ट में अचानक से काम करना ही बंद कर दिया.तकनीकी खामी के चलते लिफ्ट बंद पड़ गई, जिसकी वजह से लिफ्ट पर पर्यटकों को लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ा.
टिकट काउंटर पर लगी लंबी कतारें
हालांकि, एक पुरानी लिफ्ट के साथ ही 26 लोगों की क्षमता वाली नई लिफ्ट जो एचपीटीडीसी की ओर से बनाई गई है. वह लगातार काम कर रही थी, लेकिन पर्यटकों की भीड़ इतनी थी कि लिफ्ट के टिकट काउंटर से बाहर सड़क तक लंबी कतारें पर्यटकों की लग गई.
लिफ्ट की रिपेयर का काम शुरू
लंबे समय तक लाइन में खड़े-खड़े पर्यटकों को भी परेशानी होने लगी तो वह भी कहीं ना कहीं लाइन से बाहर निकलकर भीड़ लगाकर एक साथ खड़े नजर आए, हालांकि लिफ्ट के खराब होते हैं, टेक्निकल टीम ने मोर्चा संभाल लिया था और लिफ्ट की रिपेयर करने का काम शुरू कर दिया गया था.
लिफ्ट को ठीक करने में काफी समय टेक्निकल टीम को लगा, जिसके चलते पर्यटकों को भी दिक्कत हुई तो वहीं, लिफ्ट पर तैनात कर्मचारियों को भी व्यवस्था बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट को ठीक किया गया और पर्यटकों की भीड़ भी कम हो पाई.
मॉलरोड पहुंचने के लिए मात्र एक लिफ्ट
शिमला में स्थानीय लोगों के साथ ही यहां घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए कार्ट रोड से मॉल रोड तक पंहुचने के लिए मात्र एक साधन और सुविधा लिफ्ट ही है. लिफ्ट का इस्तेमाल करके ही पर्यटक अपने भारी भरकम बैग लेकर मॉलरोड पहुंचते हैं.
ये भी पढ़ें: अनुराग ने पढ़े जयराम ठाकुर के कसीदे, भविष्य के हिमाचल का खाका खींचने की वकालत