ETV Bharat / city

फिर गूंजा गिरीपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का मुद्दा, गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें - water problem in kullu

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का आना जाना (Tourist continues to come Manali) लगातार जारी है. पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में अभी भी 3 फीट से अधिक बर्फ जमा है और सैलानी फोर बाई फोर वाहनों के माध्यम से अटल टनल भी पहुंच रहे हैं. कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा ढालपुर मैदान (Dhalpur ground in Kullu) में मध्य मार्च से माह के अंत तक मैगा क्राफ्ट मेले (Kullu craft Mela) का आयोजन किया जाएगा. पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें...

himachal hindi news
हिमाचल प्रदेश की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 5:01 PM IST

कुल्लू के ढालपुर मैदान में मध्य मार्च तक आयोजित किया जाएगा क्राफ्ट मेला, इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा ढालपुर मैदान (Dhalpur ground in Kullu) में मध्य मार्च से माह के अंत तक मैगा क्राफ्ट मेले (Kullu craft Mela) का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को मिनी कार्निवाल की तर्ज पर आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों के आने का सिलसिला जारी, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का आना जाना (Tourist continues to come Manali) लगातार जारी है. पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में अभी भी 3 फीट से अधिक बर्फ जमा है और सैलानी फोर बाई फोर वाहनों के माध्यम से अटल टनल भी पहुंच रहे हैं. सैलानियों के आने से पर्यटन कारोबारी भी बेहद खुश हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की मांग, पंजाब की तर्ज पर प्रवक्ताओं को दिया जाए वेतन

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हमीरपुर में प्रेसवार्ता कर सरकार के समक्ष (PC of HP School Spokesperson Association) संघ ने अपनी की मांगों को रखा. संघ के पदाधिकारियों ने यह भी मांग उठाई है कि सभी लेक्चरर को 2 जनवरी 2022 तक जो भी एसीपी का लाभ देय है सरकार उसे प्रदान कर सारी वेतन विसंगतियां हल करें. यहां पढ़ें पूरी खबर..

रिपेयर के चलते घंटों बंद रहा धामन पुल, बंजार और आनी जाने वाले लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

कुल्लू के उपमंडल बंजार व आनी को आपस में जोड़ने वाला धामन पुल बंद (Traffic disrupted on Dhaman bridge) होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu on Dhaman bridge) ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा प्लेटों को बदला गया है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही पुल से शुरू कर दी गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

बिलासपुर: श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में 15 मार्च को गौ भक्त सम्मेलन का आयोजन

श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में आयोजित बैठक में गौशाला में पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और उनका समाधान कैसे किया जा सकता इस पर विचार रखे गए. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी बैठक में विशेष रुप से उपस्थित रहे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 15 मार्च को गौशाला में बड़े स्तर पर गौ भक्त सम्मेलन का (Gau Bhakt Sammelan) आयोजन किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

चन्झड़ गांव में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान, उठाई ये मांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते खराहल घाटी के चन्झड़ गांव में लोगों को (water problem in chanjhad village) पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा (water problem in kullu) है. बीते दिन मंगलवार से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

बप्पी लाहिरी के निधन पर शोक की लहर, सीएम जयराम ने जताया दुख

मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी के निधन पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया (JAIRAM THAKUR ON BAPPI LAHIRI) है. बप्पी लाहिरी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी (bappi lahiri passed away) थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को फिर बिगड़ गई. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई. यहां पढ़ें पूरी खबर..

संत रविदास की जयंती पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों दी बधाई

संत गुरु रविदास की जयंती पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (jairam on ravidas jayanti ) ने उनको नमन किया है. सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा, ''गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. गुरु रविदास जी ऐसे महान संत थे, जिन्होंने भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया और आमजन को शांति, सद्भाव और समानता का संदेश भी दिया''. यहां पढ़ें पूरी खबर..

सिरमौर: चुनावी साल में फिर गूंजा गिरीपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का मुद्दा

चुनावी साल में हाटी समुदाय के गिरीपार क्षेत्र (giripar area of sirmaur को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी वर्ष में यह मुद्दा आने वाले समय में कितना प्रभाव छोड़ेगा, क्योंकि गिरीपार के लोग अब इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

नादौन में चिट्टे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

नादौन में पुलिस ने 5.71 ग्राम चिट्टे के साथ (chitta recovered in hamirpur) एक युवक को पकड़ा है. कोर्ट ने आरोपी को वीरवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (sp hamirpur on drug case) आकृति शर्मा का कहना है कि नशे के काले कारोबार के खिलाफ जिला में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें : vishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'

कुल्लू के ढालपुर मैदान में मध्य मार्च तक आयोजित किया जाएगा क्राफ्ट मेला, इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

कुल्लू जिला प्रशासन द्वारा ढालपुर मैदान (Dhalpur ground in Kullu) में मध्य मार्च से माह के अंत तक मैगा क्राफ्ट मेले (Kullu craft Mela) का आयोजन किया जाएगा. इस मेले को मिनी कार्निवाल की तर्ज पर आयोजन करने के लिए जिला प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

पर्यटन नगरी मनाली में सैलानियों के आने का सिलसिला जारी, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

पर्यटन नगरी मनाली में बर्फबारी के बाद पर्यटकों का आना जाना (Tourist continues to come Manali) लगातार जारी है. पर्यटन नगरी मनाली के सोलंग नाला में अभी भी 3 फीट से अधिक बर्फ जमा है और सैलानी फोर बाई फोर वाहनों के माध्यम से अटल टनल भी पहुंच रहे हैं. सैलानियों के आने से पर्यटन कारोबारी भी बेहद खुश हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ की मांग, पंजाब की तर्ज पर प्रवक्ताओं को दिया जाए वेतन

हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के प्रदेश और जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने हमीरपुर में प्रेसवार्ता कर सरकार के समक्ष (PC of HP School Spokesperson Association) संघ ने अपनी की मांगों को रखा. संघ के पदाधिकारियों ने यह भी मांग उठाई है कि सभी लेक्चरर को 2 जनवरी 2022 तक जो भी एसीपी का लाभ देय है सरकार उसे प्रदान कर सारी वेतन विसंगतियां हल करें. यहां पढ़ें पूरी खबर..

रिपेयर के चलते घंटों बंद रहा धामन पुल, बंजार और आनी जाने वाले लोगों को झेलनी पड़ी परेशानी

कुल्लू के उपमंडल बंजार व आनी को आपस में जोड़ने वाला धामन पुल बंद (Traffic disrupted on Dhaman bridge) होने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग (DC Kullu on Dhaman bridge) ने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा प्लेटों को बदला गया है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही पुल से शुरू कर दी गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

बिलासपुर: श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में 15 मार्च को गौ भक्त सम्मेलन का आयोजन

श्री शक्ति गोविंद गौशाला लहडी बरोटा में आयोजित बैठक में गौशाला में पेश आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई और उनका समाधान कैसे किया जा सकता इस पर विचार रखे गए. हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा भी बैठक में विशेष रुप से उपस्थित रहे. बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 15 मार्च को गौशाला में बड़े स्तर पर गौ भक्त सम्मेलन का (Gau Bhakt Sammelan) आयोजन किया जाएगा. यहां पढ़ें पूरी खबर..

चन्झड़ गांव में गंदे पानी की सप्लाई से लोग परेशान, उठाई ये मांग

जिला कुल्लू के मुख्यालय के साथ लगते खराहल घाटी के चन्झड़ गांव में लोगों को (water problem in chanjhad village) पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा (water problem in kullu) है. बीते दिन मंगलवार से लोगों के घरों में गंदा पानी आ रहा है, जिससे मुश्किलें बढ़ गई हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

बप्पी लाहिरी के निधन पर शोक की लहर, सीएम जयराम ने जताया दुख

मशहूर सिंगर और कंपोजर बप्पी लाहिरी के निधन पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने शोक जताया (JAIRAM THAKUR ON BAPPI LAHIRI) है. बप्पी लाहिरी करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे और उन्हें सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दी गयी (bappi lahiri passed away) थी, लेकिन उनकी सेहत मंगलवार को फिर बिगड़ गई. उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कई दिक्कतें थी. उनकी देर रात ओएसए (ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया) के कारण मौत हो गई. यहां पढ़ें पूरी खबर..

संत रविदास की जयंती पर सीएम जयराम ने प्रदेशवासियों दी बधाई

संत गुरु रविदास की जयंती पर हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर (jairam on ravidas jayanti ) ने उनको नमन किया है. सीएम जयराम ने अपने संदेश में कहा, ''गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. गुरु रविदास जी ऐसे महान संत थे, जिन्होंने भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया और आमजन को शांति, सद्भाव और समानता का संदेश भी दिया''. यहां पढ़ें पूरी खबर..

सिरमौर: चुनावी साल में फिर गूंजा गिरीपार को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने का मुद्दा

चुनावी साल में हाटी समुदाय के गिरीपार क्षेत्र (giripar area of sirmaur को जनजातीय क्षेत्र घोषित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी वर्ष में यह मुद्दा आने वाले समय में कितना प्रभाव छोड़ेगा, क्योंकि गिरीपार के लोग अब इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए पूरी तरह से तैयारी कर रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर..

नादौन में चिट्टे की खेप के साथ युवक गिरफ्तार, कोर्ट ने पुलिस रिमांड पर भेजा

नादौन में पुलिस ने 5.71 ग्राम चिट्टे के साथ (chitta recovered in hamirpur) एक युवक को पकड़ा है. कोर्ट ने आरोपी को वीरवार तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर (sp hamirpur on drug case) आकृति शर्मा का कहना है कि नशे के काले कारोबार के खिलाफ जिला में लगातार पुलिस की कार्रवाई जारी है. पुलिस मुस्तैदी के साथ कार्य कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

ये भी पढ़ें : vishwas kejriwal khalistan : कुमार विश्वास का दावा- 'केजरीवाल ने कहा था, स्वतंत्र सूबे का पहला पीएम बनूंगा'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.