शिमलाः अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है और आप अपने घर के आस-पास के प्राकृतिक सौंदर्य को अपने कैमरे में कैद करते रहते हैं, तो अब आपका यही शौक आपको इनाम दिलवा सकता है. बस आपको अपने घरों से ही तस्वीरें अपने कैमरे में खींचनी हैं और अगर यह फोटो बेस्ट हुए तो आप 10 हजार से लेकर 25 सौ रुपये तक का नगद पुरुस्कार प्राप्त कर सकते हैं.
यह पुरस्कार हिमाचल पर्यटन विभाग की ओर से दिए जाएंगे. कोरोना की वजह से लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच में लोगों को व्यस्त रखा जाए. इसके लिए पर्यटन विभाग की ओर से ऑनलाइन फोटो कांटेस्ट हिमाचल एट इट्स बेस्ट " घर के झरोखे से" शुरू किया गया है.
कांटेस्ट के लिए प्रतिभागियों को कर्फ्यू और लॉकडाउन के नियमों के दायरे में रहकर अपने घरों से फोटो खींचकर भेजने होंगें.
20 मई से पहले ई-मेल से भेजने होंगें फोटो
जो भी लोग इस कांस्टेस्ट में भाग लेना चाहते हैं, उन्हें 20 मई से पहले ई-मेल से भेजने होंगें. इस प्रतियोगिता के लिए कुछ मापदंड भी पर्यटन विभाग की ओर से तय किए गए हैं. जो फोटो ली जाएगी वह 10 एमबी साइज से बड़ी होनी चाहिए, वहीं, उसमें किसी भी तरह की कोई एडिटिंग नहीं होनी चाहिए.
फोटो के साथ ये जानकारी भी भेजना है जरूरी
जिस व्यक्ति की ओर से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए फोटो भेजी गई है. उसमें उसे अपना नाम, उम्र, फोन नंबर, पूरा पता और फोटो कहां ली गई है, इसकी जानकारी आवश्यक रूप से देनी होगी. वहीं, यह भी तय करना होगा कि यह फोटो अपने घरों में रहकर ही खींची गई हो.
तस्वीर हिमाचल की होना अनिवार्य
जितने भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे, उन्हें पर्यटन विभाग की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है, लेकिन फोटो हिमाचल का होना अनिवार्य है.
एक प्रतिभागी तीन ही फोटो भेज सकेगा
इसके साथ ही एक प्रतिभागी तीन ही फोटो भेजेगा. पर्यटन विभाग की ओर से प्रतिभागियों के लिए ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिए ई-मेल एड्रेस भी जारी किए गए हैं. प्रतिभागी himachaltourismphotocontest@gmail.com पर अपनी खींची हुई फोटोज मेल कर सकते हैं.
26 मई को रिजल्ट होगा घोषित
एक सब कमेटी बेस्ट फोटोज का चयन करेगी और 26 मई को ही सोशल मीडिया के माध्यम से रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ. यूनुस ने बताया कि कोरोना कि संकट की घड़ी में जब लॉकडाउन और कर्फ्यू की स्थिति में लोग अपने घरों में हैं, तो ऐसे में पर्यटन विभाग उनके लिए ऑनलाइन फोटो कांटेस्ट लेकर आया है.
इसमें लोगों को नियमों का पालन करते हुए अपने घरों से ही कुछ फोटो खींचकर भेजने होंगे, जिनका फोटो बेस्ट होगा, उन्हें नगद पुरस्कार पर्यटन विभाग की ओर से दिया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में से एक-एक हजार के 10 सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि हिमाचल में भरपूर प्राकृतिक सौंदर्य हैं और ऐसे में इस सौंदर्य को अपने कैमरे या मोबाईल से अलग-अलग एंगल से खींच कर लॉकडाउन के समय में भी लोग इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.
पहला पुरस्कार 10 हजार रुपये
उन्होंने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता में पर्यटन विभाग के कर्मचारी और उनके परिवार के लोग भाग नहीं ले सकते हैं. यह मिलेगा नगद ईनाम "घर के झरोखे से" ऑनलाइन फोटो कॉन्टेस्ट में विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को पहला पुरस्कार 10 हजार रुपये का, दूसरा पुरस्कार 8 हजार और तीसरा पुरस्कार 5 हजार का दिया जाएगा. यह नगद पुरस्कार प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग देगा.
वहीं, चौथे से 10वें स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 25 सौ रुपए नगद दिए जायेंगे. वहीं 10 सांत्वना पुरस्कार भी इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को पर्यटन विभाग देगा और उन्हें एक-एक हजार का नगद पुरस्कार पर्यटन विभाग की ओर से दिया जाएगा.
पर्यटन विभाग की ओर से शुरू की गई है. प्रतियोगिता जहां लॉक डाउन और कर्फ्यू के बीच में लोगों को व्यस्त रखेगी. वहीं, हिमाचल के टूरिज्म को भी प्रमोट करने का यह एक अलग तरीका है. इससे हिमाचल के अलग-अलग स्थानों के बेस्ट फोटोज पर्यटन विभाग के पास आएंगे जिनके माध्यम से उन स्थानों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर विचार भी पर्यटन विभाग करेगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान HC से जेपी नड्डा को राहत, हनुमानगढ़ थाने में दर्ज FIR में आगामी कार्रवाई पर रोक