ETV Bharat / city

क्या मिशन रिपीट पर मंथन के लिए हमीरपुर पहुंचेंगे शांता, पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें @ 9 PM

author img

By

Published : Jun 5, 2022, 9:05 PM IST

जयराम सरकार के कार्यकाल में आयोजित हो रही अंतिम प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मिशन रिपीट पर मंथन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार धूमल के गृह जिला में पहुंचेंगे? यह प्रश्नचिन्ह इसलिए (BJP working committee meeting) लगा है, क्योंकि इससे पहले आयोजित हुई कई कार्यसमिति की बैठकों में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार नदारद रहे हैं. संगठन की बैठक मे हर दफा वह बैठक में आपेक्षित होते हैं और उन्हें निमंत्रण भी प्रदेश संगठन की तरफ से दिया जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से शांता कुमार कार्यसमिति की बैठक से दूरी बनाए हुए हैं. यह सवाल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला हो या अन्य कई मामले शांता कुमार अपनी ही सरकार को घेरते देखे गए हैं. ऐसे में क्या मिशन रिपीट के मंथन में वह पहुंचेंगे इस पर संशय बना हुआ है. पढ़ें बड़ी खबरें...

NEWS OF HIMACHAL PRADESH
हिमाचल की बड़ी खबरें

भाजपा कार्यसमिति की बैठक: क्या मिशन रिपीट पर मंथन के लिए हमीरपुर पहुंचेंगे शांता?

जयराम सरकार के कार्यकाल में आयोजित हो रही अंतिम प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मिशन रिपीट पर मंथन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार धूमल के गृह जिला में पहुंचेंगे? यह प्रश्नचिन्ह इसलिए (BJP working committee meeting) लगा है, क्योंकि इससे पहले आयोजित हुई कई कार्यसमिति की बैठकों में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार नदारद रहे हैं. संगठन की बैठक मे हर दफा वह बैठक में आपेक्षित होते हैं और उन्हें निमंत्रण भी प्रदेश संगठन की तरफ से दिया जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से शांता कुमार कार्यसमिति की बैठक से दूरी बनाए हुए हैं. यह सवाल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला हो या अन्य कई मामले शांता कुमार अपनी ही सरकार को घेरते देखे गए हैं. ऐसे में क्या मिशन रिपीट के मंथन में वह पहुंचेंगे इस पर संशय बना हुआ है.

Shimla Railway Station पर मरम्मत के लिए ट्रैक पर निकाला Steam Engine, देखने के लिए पर्यटकों की लगी भीड़

शिमला रेलवे स्टेशन पर रिपेयर के लिए भाप इंजन को निकाला (Shimla Railway Station) गया और रेलवे इंजीनियरों ने इसे रिपेयर किया. इसमें जो खामियां थी उसे दुरुस्त किया गया. रिपेयर के बाद कालका रेल ट्रैक पर पर्यटकों के लिए जल्द ही भाप इंजन दौड़ेगा. रेलवे जल्द ही पर्यटकों के लिए स्टीम इंजन को चलाने जा रहा है.

Bumber Thakur Targeted BJP: भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के बजाय CM थपथपा रहे पीठ, वन मंत्री के इशारों पर हो रहे अवैध कटान

पीसीसी महासचिव एवं बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब निशाना साधा. बंबर ठाकुर ने कहा कि देश व प्रदेश में बीजेपी (Bumber Thakur Targeted BJP) की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा करने में विफल रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि वन महकमे में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.

किन्नौर में Mobile खरीदने में असमर्थ बच्चों को मिलेंगे स्मार्टफोन, ऑनलाइन पढ़ाई में मिलेगी मदद

कोविड समय में प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में पढ़ रहे ऐसे बच्चे जो मोबाइल खरीदने में असमर्थ थे उनके लिए 'डिजिटल साथी, बच्चों का सहारा फोन हमारा' कार्यक्रम आरंभ किया. जिसके तहत स्वयं सेवी संस्थाओं व लोगों से ऐसे बच्चे जो मोबाइल फोन खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए स्मार्ट मोबाइल फोन को डोनेट करने का आग्रह किया गया. जिसके तहत रविवार को उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिले की 16 पाठशालाओं के प्रधानाचार्य/मुख्य अध्यापकों को प्रदान किए, ताकि वे इन स्मार्टफोन को जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रदान कर सकें.

Rave party in Kullu: पुलगा गांव के जंगल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुलगा के जंगल में रेव पार्टी में पुलिस की दबिश से (Rave Party In Pulga)जहां आयोजकों के बीच अब हलचल मचा गई है तो वहीं, पार्टी में नशा बेच रहे सौदागरों के खिलाफ भी कुल्लू पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है (rave party in kullu) और आयोजकों पर कार्रवाई की जा रही है.

हमीरपुर में बनेगा भाजपा मिशन रिपीट का रोड मैप, 303 नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता करेंगे महामंथन

हमीरपुर में छह जून को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों व कोर कमेटी की बैठकें होंगी, जबकि सात जून को प्रदेश कार्य कार्यकारिणी के लगभग 303 वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता महामंथन करेंगे. पार्टी (Himachal assembly elections) सूत्रों के अनुसार बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय करने को लेकर खाका तैयार किया जाएगा. साथ ही केंद्र और प्रदेश की सरकारों की कल्याणका‌री योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने और भाजपा के सभी मोर्चोंए प्रकोष्ठों के मंडल स्तर पर बड़े सम्मेलन बूथ केंद्र स्तर पन्ना प्रमुख पन्ना सहायकों के सम्मेलनों पर फोकस रहेगा.

Ashish Sharma in Hamirpur: चुनाव तो मैं लड़ूंगा ही, ये मैं नहीं मेरे समर्थक बोल रहे हैं: आशीष शर्मा

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) से भाजपा टिकट की दौड़ में आशीष शर्मा का नाम पर सियासी गलियारों में खूब चर्चा में है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक छह और सात जून को हमीरपुर में प्रस्तावित है और कई संगठन के शीर्ष नेता रविवार को जिले में पहुंच गए हैं. इन नेताओं की हमीरपुर मौजूदगी के बीच आशीष शर्मा ने परोक्ष रूप टिकट के लिए अपने दावे को मजबूत करने का प्रयास किया है.

MLA ASHA KUMARI : जयराम सरकार के साढ़े चार साल जनता के लिए रहे बुरे दिन

विधायक आशा कुमारी ने (MLA ASHA KUMARI ) अपने विधानसभा क्षेत्र के भींग, भंगेई, ग्वालु और कई, क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब जुबानी (ASHA KUMARI TARGETED JAIRAM GOVT) हमला बोला और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.

Lady Driver Sapna: सिरमौर की बेटी सड़कों पर सरपट दौड़ाती है Heavy Vehicle, सपना का ये है ड्रीम

धारटीधार क्षेत्र के तहत बाइला के चिया ममियाना गांव की रहने वाली सपना ने वर्ष 2021 में हैवी व्हीकल लाइसेंस होल्डर बनने में सफलता पाई थी. सपना हैवी व्हीकल लाइसेंस हासिल करने वाली जिला सिरमौर की पहली महिला चालक बनी थी. ईटीवी भारत से बातचीत में सपना ने बताया कि उसने बीए तक की पढ़ाई की है. साथ ही (Lady Driver Sapna) एचटीवी लाइसेंस भी बनाया है. सपना का कहना है कि ड्राइवरी लाइन को लेकर लोगों के बीच एक भ्रम है कि यह सिर्फ पुरूष ही कर सकते हैं, लेकिन आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं.

Mukesh Agnihotri in Solan: सत्ता वापसी का ख्वाब छोड़े जयराम, हिमाचल में चल रही है परिवर्तन की लहर: अग्निहोत्री

सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अग्निहोत्री (PC of Mukesh Agnihotri in Solan) ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रोजाना करोड़ों रुपए की घोषणा कर रहे, जबकि सरकार का खजाना खाली पड़ा हुआ है पर यह घोषणाएं कभी पूरी होने वाली नहीं है.

भाजपा कार्यसमिति की बैठक: क्या मिशन रिपीट पर मंथन के लिए हमीरपुर पहुंचेंगे शांता?

जयराम सरकार के कार्यकाल में आयोजित हो रही अंतिम प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में मिशन रिपीट पर मंथन के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार धूमल के गृह जिला में पहुंचेंगे? यह प्रश्नचिन्ह इसलिए (BJP working committee meeting) लगा है, क्योंकि इससे पहले आयोजित हुई कई कार्यसमिति की बैठकों में पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार नदारद रहे हैं. संगठन की बैठक मे हर दफा वह बैठक में आपेक्षित होते हैं और उन्हें निमंत्रण भी प्रदेश संगठन की तरफ से दिया जाता है, लेकिन पिछले कुछ समय से शांता कुमार कार्यसमिति की बैठक से दूरी बनाए हुए हैं. यह सवाल इसलिए भी जरूरी है क्योंकि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला हो या अन्य कई मामले शांता कुमार अपनी ही सरकार को घेरते देखे गए हैं. ऐसे में क्या मिशन रिपीट के मंथन में वह पहुंचेंगे इस पर संशय बना हुआ है.

Shimla Railway Station पर मरम्मत के लिए ट्रैक पर निकाला Steam Engine, देखने के लिए पर्यटकों की लगी भीड़

शिमला रेलवे स्टेशन पर रिपेयर के लिए भाप इंजन को निकाला (Shimla Railway Station) गया और रेलवे इंजीनियरों ने इसे रिपेयर किया. इसमें जो खामियां थी उसे दुरुस्त किया गया. रिपेयर के बाद कालका रेल ट्रैक पर पर्यटकों के लिए जल्द ही भाप इंजन दौड़ेगा. रेलवे जल्द ही पर्यटकों के लिए स्टीम इंजन को चलाने जा रहा है.

Bumber Thakur Targeted BJP: भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के बजाय CM थपथपा रहे पीठ, वन मंत्री के इशारों पर हो रहे अवैध कटान

पीसीसी महासचिव एवं बिलासपुर सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने केंद्र की मोदी और प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब निशाना साधा. बंबर ठाकुर ने कहा कि देश व प्रदेश में बीजेपी (Bumber Thakur Targeted BJP) की सरकार बनने के बाद भ्रष्टाचार महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है. भाजपा ने जो वादा किया था उसे पूरा करने में विफल रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि वन महकमे में भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है.

किन्नौर में Mobile खरीदने में असमर्थ बच्चों को मिलेंगे स्मार्टफोन, ऑनलाइन पढ़ाई में मिलेगी मदद

कोविड समय में प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में पढ़ रहे ऐसे बच्चे जो मोबाइल खरीदने में असमर्थ थे उनके लिए 'डिजिटल साथी, बच्चों का सहारा फोन हमारा' कार्यक्रम आरंभ किया. जिसके तहत स्वयं सेवी संस्थाओं व लोगों से ऐसे बच्चे जो मोबाइल फोन खरीदने में असमर्थ हैं उनके लिए स्मार्ट मोबाइल फोन को डोनेट करने का आग्रह किया गया. जिसके तहत रविवार को उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिले की 16 पाठशालाओं के प्रधानाचार्य/मुख्य अध्यापकों को प्रदान किए, ताकि वे इन स्मार्टफोन को जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रदान कर सकें.

Rave party in Kullu: पुलगा गांव के जंगल में चल रही रेव पार्टी में पुलिस की दबिश

जिला कुल्लू की मणिकर्ण घाटी के पुलगा के जंगल में रेव पार्टी में पुलिस की दबिश से (Rave Party In Pulga)जहां आयोजकों के बीच अब हलचल मचा गई है तो वहीं, पार्टी में नशा बेच रहे सौदागरों के खिलाफ भी कुल्लू पुलिस की टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है (rave party in kullu) और आयोजकों पर कार्रवाई की जा रही है.

हमीरपुर में बनेगा भाजपा मिशन रिपीट का रोड मैप, 303 नेता व वरिष्ठ कार्यकर्ता करेंगे महामंथन

हमीरपुर में छह जून को भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों व कोर कमेटी की बैठकें होंगी, जबकि सात जून को प्रदेश कार्य कार्यकारिणी के लगभग 303 वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता महामंथन करेंगे. पार्टी (Himachal assembly elections) सूत्रों के अनुसार बैठक में कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सक्रिय करने को लेकर खाका तैयार किया जाएगा. साथ ही केंद्र और प्रदेश की सरकारों की कल्याणका‌री योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के लिए जन जागरण अभियान चलाने और भाजपा के सभी मोर्चोंए प्रकोष्ठों के मंडल स्तर पर बड़े सम्मेलन बूथ केंद्र स्तर पन्ना प्रमुख पन्ना सहायकों के सम्मेलनों पर फोकस रहेगा.

Ashish Sharma in Hamirpur: चुनाव तो मैं लड़ूंगा ही, ये मैं नहीं मेरे समर्थक बोल रहे हैं: आशीष शर्मा

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र (Hamirpur Assembly Constituency) से भाजपा टिकट की दौड़ में आशीष शर्मा का नाम पर सियासी गलियारों में खूब चर्चा में है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक छह और सात जून को हमीरपुर में प्रस्तावित है और कई संगठन के शीर्ष नेता रविवार को जिले में पहुंच गए हैं. इन नेताओं की हमीरपुर मौजूदगी के बीच आशीष शर्मा ने परोक्ष रूप टिकट के लिए अपने दावे को मजबूत करने का प्रयास किया है.

MLA ASHA KUMARI : जयराम सरकार के साढ़े चार साल जनता के लिए रहे बुरे दिन

विधायक आशा कुमारी ने (MLA ASHA KUMARI ) अपने विधानसभा क्षेत्र के भींग, भंगेई, ग्वालु और कई, क्षेत्र के लोगों के साथ संवाद किया. इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जयराम सरकार पर खूब जुबानी (ASHA KUMARI TARGETED JAIRAM GOVT) हमला बोला और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. इस दौरान उन्होंने ये भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी.

Lady Driver Sapna: सिरमौर की बेटी सड़कों पर सरपट दौड़ाती है Heavy Vehicle, सपना का ये है ड्रीम

धारटीधार क्षेत्र के तहत बाइला के चिया ममियाना गांव की रहने वाली सपना ने वर्ष 2021 में हैवी व्हीकल लाइसेंस होल्डर बनने में सफलता पाई थी. सपना हैवी व्हीकल लाइसेंस हासिल करने वाली जिला सिरमौर की पहली महिला चालक बनी थी. ईटीवी भारत से बातचीत में सपना ने बताया कि उसने बीए तक की पढ़ाई की है. साथ ही (Lady Driver Sapna) एचटीवी लाइसेंस भी बनाया है. सपना का कहना है कि ड्राइवरी लाइन को लेकर लोगों के बीच एक भ्रम है कि यह सिर्फ पुरूष ही कर सकते हैं, लेकिन आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में कम नहीं हैं.

Mukesh Agnihotri in Solan: सत्ता वापसी का ख्वाब छोड़े जयराम, हिमाचल में चल रही है परिवर्तन की लहर: अग्निहोत्री

सोलन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान अग्निहोत्री (PC of Mukesh Agnihotri in Solan) ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रोजाना करोड़ों रुपए की घोषणा कर रहे, जबकि सरकार का खजाना खाली पड़ा हुआ है पर यह घोषणाएं कभी पूरी होने वाली नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.