ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM

आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश (himachal statehood day) अपने पूर्ण राज्यत्व दिवस का शगुन वर्ष मना रही है. कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में प्रेस वार्ता (pratibha singh pc in mandi ) को संबोधित किया. मंडी जिले के विकासखंड बल्ह की दसेहड़ा पंचायत में सोमवार को बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के सामने ही मौजूदा उप प्रधान ने पूर्व उप प्रधान की पिटाई (Vice Pradhan beat up in mandi) कर दी. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 9:00 AM IST

पूर्ण राज्यत्व दिवस का शगुन: 51 साल का हुआ हिमाचल, छू लिए शिखर अनेक

हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. ठीक इक्यावन साल पहले जब हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था तो देश की पीएम इंदिरा (HIMACHAL STATEHOOD DAY) गांधी थीं. हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार मुख्यमंत्री थे. इसी दिन हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार व हजारों लोगों की मौजूदगी में पीएम इंदिरा गांधी ने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया था.

Himachal Statehood Day: हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं, 28 रियासतों के राजाओं की चली

आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश (himachal statehood day) अपने पूर्ण राज्यत्व दिवस का शगुन वर्ष मना रही है. हिमाचल प्रदेश का नामकरण सोलन शहर के दरबारी हॉल (himachal name was decided in solan) में हुआ था. सोलन शहर के दरबारी हॉल में 28 रियासतों के राजाओं ने एक साथ अपना शासन छोड़ और एक स्वर में इस खूबसूरत प्रांत का नाम हिमाचल रखने की बात कही थी. इस बैठक में हिमाचल निर्माता कहे जाने वाले डॉ. यशवंत सिंह परमार भी मौजूद थे.

मंडी दौरे पर प्रतिभा सिंह, बोलीं: बिना भेदभाव क्षेत्र में कराएंगे विकास कार्य

कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में प्रेस वार्ता (pratibha singh pc in mandi ) को संबोधित किया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मंडी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां किसानी और बागवानी के साथ-साथ पर्यटन विकास (tourism development in hp) भी बहुत ज्यादा अहम है. इसके माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और इस दिशा में कार्य करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

विधायक के सामने ही मौजूदा उप प्रधान ने कर दी पूर्व उप प्रधान की पिटाई, देखें वीडियो

मंडी जिले के विकासखंड बल्ह की दसेहड़ा पंचायत में सोमवार को बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के सामने ही मौजूदा उप प्रधान ने पूर्व उप प्रधान की पिटाई (Vice Pradhan beat up in mandi) कर दी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का पूरा वाक्य अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि मामले में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अगर शिकायत प्राप्त होती है, तो मामले में जांच की जाएगी.

चंबा में बर्फबारी के बीच निकली बारात, बारातियों ने 6 किलोमीटर पैदल किया सफर

चंबा जिले के उपमंडल सलूणी में 4 फीट बर्फ की परत (wedding between snowfall in Chamba) पर दुल्हन को ब्याहने के लिए बारातियों ने छह किमी का लंबा सफर पैदल तय किया. रविवार देर शाम बारात दुल्हन के घर पहुंची. देर रात निर्धारित समय पर दूल्हा-दुल्हन के फेरे हुए, लेकिन सोमवार सुबह वापसी के दौरान बर्फबारी का क्रम फिर से जारी हो गया. लिहाजा, शाम के समय कुछ देरी के लिए थमी बर्फबारी में दुल्हन की विदाई हो पाई.

हिमाचल में बर्फबारी के कारण 700 सड़कें बंद, अब तक 131 करोड़ का नुकसान

जनवरी माह में अब तक (SNOWFALL IN HIMACHAL) बर्फबारी से 131 करोड़ का नुकसान हुआ है और 93 मौतें भी हुई हैं. हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा के मुताबिक कई जगहों पर बर्फबारी के बाद जनजीवन काफी (Problems due snowfall in Himachal) प्रभावित हुआ है. ओंकार शर्मा ने बताया कि ताजा बर्फबारी के चलते करीब 700 लिंक रोड, स्टेट और नेशनल हाइवे बन्द है. जिन्हें तत्काल रूप से बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं.

देवभूमि में सचमुच अनमोल है बेटी, सफलता का शिखर चूम रही असली रत्न कन्याएं

हिमाचल में बेटियां उच्च शिक्षा के लिए इस कदर उत्साहित हैं कि कॉलेज में उनकी उपस्थिति लड़कों से अधिक है. हिमाचल में बेटियों ने अपनी प्रतिभा से (Achievements of daughters in Himachal) खेल के मैदान से लेकर प्रशासनिक क्षेत्र तक अपनी धाक जमाई है. सफल डॉक्टर, सर्जन, आईपीएस, आईएएस, समाजसेवा. कौन सा ऐसा क्षेत्र है, जहां हिमाचल की नारी अग्रिम पंक्ति में न दिखाई दे.

SIRMAUR: आवारा कुत्तों ने तेंदुए के शावक को उतारा मौत के घाट

सिरमौर जिला से आवारा कुत्तों के एक झुंड द्वारा तेंदुए के शावक को मारने का मामला (Dogs killed leopard cub in sirmaur) सामने आया है. वहीं, वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. यह घटना सोमवार को नाहन-ददाहू सड़क मार्ग पर खादरी के समीप पेश आई है. श्री रेणुका जी वन विभाग के वन खंड (Forest Division Renuka Ji) अधिकारी प्रेम पाल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

ACHIEVEMENT: हिमाचल की बेटी श्रेया लोहिया को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 से किया सम्मानित

कार्टिंग रेस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाली मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की श्रेया लोहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री के वर्चुअली कार्यक्रम (rashtriya bal puraskar 2022 winners) के बाद श्रेया और उसके स्वजनों को सम्मानित किया. मात्र 13 वर्ष की श्रेया लोहिया की कार्टिंग रेस में कई उपलब्धियां हैं. उसे देश की पहली युवा गर्ल्‍स रेसर (Karting Racer Shreya Lohia) होने का भी खिताब हासिल हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में ठंड से नहीं मिलेगी फिलहाल राहत, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश ठंड की चपेट (Himachal Weather Forecast) में है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है और आगामी 24 घंटे तक प्रदेश के अप्पर हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई है जबकि निचले क्षेत्रों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया गया (Himachal Weather Forecast) है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मामले में सरकार का रवैया 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' जैसा- मुकेश अग्निहोत्री

पूर्ण राज्यत्व दिवस का शगुन: 51 साल का हुआ हिमाचल, छू लिए शिखर अनेक

हिमाचल प्रदेश को 25 जनवरी 1971 को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला था. ठीक इक्यावन साल पहले जब हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया था तो देश की पीएम इंदिरा (HIMACHAL STATEHOOD DAY) गांधी थीं. हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार मुख्यमंत्री थे. इसी दिन हिमाचल निर्माता डॉ. यशवंत सिंह परमार व हजारों लोगों की मौजूदगी में पीएम इंदिरा गांधी ने हिमाचल को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया था.

Himachal Statehood Day: हिमाचल के नामकरण में डॉ. परमार की नहीं, 28 रियासतों के राजाओं की चली

आज देवभूमि हिमाचल प्रदेश (himachal statehood day) अपने पूर्ण राज्यत्व दिवस का शगुन वर्ष मना रही है. हिमाचल प्रदेश का नामकरण सोलन शहर के दरबारी हॉल (himachal name was decided in solan) में हुआ था. सोलन शहर के दरबारी हॉल में 28 रियासतों के राजाओं ने एक साथ अपना शासन छोड़ और एक स्वर में इस खूबसूरत प्रांत का नाम हिमाचल रखने की बात कही थी. इस बैठक में हिमाचल निर्माता कहे जाने वाले डॉ. यशवंत सिंह परमार भी मौजूद थे.

मंडी दौरे पर प्रतिभा सिंह, बोलीं: बिना भेदभाव क्षेत्र में कराएंगे विकास कार्य

कांग्रेस सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी में प्रेस वार्ता (pratibha singh pc in mandi ) को संबोधित किया. कांग्रेस सांसद ने कहा कि मंडी एक ऐसा क्षेत्र है, जहां किसानी और बागवानी के साथ-साथ पर्यटन विकास (tourism development in hp) भी बहुत ज्यादा अहम है. इसके माध्यम से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और इस दिशा में कार्य करने का पूरा प्रयास किया जाएगा.

विधायक के सामने ही मौजूदा उप प्रधान ने कर दी पूर्व उप प्रधान की पिटाई, देखें वीडियो

मंडी जिले के विकासखंड बल्ह की दसेहड़ा पंचायत में सोमवार को बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी के सामने ही मौजूदा उप प्रधान ने पूर्व उप प्रधान की पिटाई (Vice Pradhan beat up in mandi) कर दी. वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का पूरा वाक्य अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उधर, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री का कहना है कि मामले में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. अगर शिकायत प्राप्त होती है, तो मामले में जांच की जाएगी.

चंबा में बर्फबारी के बीच निकली बारात, बारातियों ने 6 किलोमीटर पैदल किया सफर

चंबा जिले के उपमंडल सलूणी में 4 फीट बर्फ की परत (wedding between snowfall in Chamba) पर दुल्हन को ब्याहने के लिए बारातियों ने छह किमी का लंबा सफर पैदल तय किया. रविवार देर शाम बारात दुल्हन के घर पहुंची. देर रात निर्धारित समय पर दूल्हा-दुल्हन के फेरे हुए, लेकिन सोमवार सुबह वापसी के दौरान बर्फबारी का क्रम फिर से जारी हो गया. लिहाजा, शाम के समय कुछ देरी के लिए थमी बर्फबारी में दुल्हन की विदाई हो पाई.

हिमाचल में बर्फबारी के कारण 700 सड़कें बंद, अब तक 131 करोड़ का नुकसान

जनवरी माह में अब तक (SNOWFALL IN HIMACHAL) बर्फबारी से 131 करोड़ का नुकसान हुआ है और 93 मौतें भी हुई हैं. हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा के मुताबिक कई जगहों पर बर्फबारी के बाद जनजीवन काफी (Problems due snowfall in Himachal) प्रभावित हुआ है. ओंकार शर्मा ने बताया कि ताजा बर्फबारी के चलते करीब 700 लिंक रोड, स्टेट और नेशनल हाइवे बन्द है. जिन्हें तत्काल रूप से बहाल करने के आदेश दे दिए गए हैं.

देवभूमि में सचमुच अनमोल है बेटी, सफलता का शिखर चूम रही असली रत्न कन्याएं

हिमाचल में बेटियां उच्च शिक्षा के लिए इस कदर उत्साहित हैं कि कॉलेज में उनकी उपस्थिति लड़कों से अधिक है. हिमाचल में बेटियों ने अपनी प्रतिभा से (Achievements of daughters in Himachal) खेल के मैदान से लेकर प्रशासनिक क्षेत्र तक अपनी धाक जमाई है. सफल डॉक्टर, सर्जन, आईपीएस, आईएएस, समाजसेवा. कौन सा ऐसा क्षेत्र है, जहां हिमाचल की नारी अग्रिम पंक्ति में न दिखाई दे.

SIRMAUR: आवारा कुत्तों ने तेंदुए के शावक को उतारा मौत के घाट

सिरमौर जिला से आवारा कुत्तों के एक झुंड द्वारा तेंदुए के शावक को मारने का मामला (Dogs killed leopard cub in sirmaur) सामने आया है. वहीं, वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को करवाया जाएगा. यह घटना सोमवार को नाहन-ददाहू सड़क मार्ग पर खादरी के समीप पेश आई है. श्री रेणुका जी वन विभाग के वन खंड (Forest Division Renuka Ji) अधिकारी प्रेम पाल वर्मा ने घटना की पुष्टि की है.

ACHIEVEMENT: हिमाचल की बेटी श्रेया लोहिया को पीएम मोदी ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2022 से किया सम्मानित

कार्टिंग रेस में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करने वाली मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल की श्रेया लोहिया को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने भी सोमवार को प्रधानमंत्री के वर्चुअली कार्यक्रम (rashtriya bal puraskar 2022 winners) के बाद श्रेया और उसके स्वजनों को सम्मानित किया. मात्र 13 वर्ष की श्रेया लोहिया की कार्टिंग रेस में कई उपलब्धियां हैं. उसे देश की पहली युवा गर्ल्‍स रेसर (Karting Racer Shreya Lohia) होने का भी खिताब हासिल हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में ठंड से नहीं मिलेगी फिलहाल राहत, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में दो दिनों से हो रही लगातार बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश ठंड की चपेट (Himachal Weather Forecast) में है. वहीं मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में 26 जनवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना जताई है और आगामी 24 घंटे तक प्रदेश के अप्पर हिमाचल में भारी बर्फबारी और बारिश की आशंका जताई है जबकि निचले क्षेत्रों में धुंध को लेकर अलर्ट जारी किया गया (Himachal Weather Forecast) है.

ये भी पढ़ें: जहरीली शराब मामले में सरकार का रवैया 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' जैसा- मुकेश अग्निहोत्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.