ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 8:59 AM IST

नए साल के जश्न (New Year celebration in shimla) को लेकर सैलानी हिमाचल का रुख करने लगे हैं. हिमाचल में विदेश से लौटे यात्रियों ने अब चिताएं बढ़ा दी हैं. ओमीक्रोन के बाद अब बुधवार को हिमाचल में डेल्टा वेरिएंट (Delta variant in Himachal) के दो पॉजिटिव केस आए हैं. हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे (cm jairam delhi tour) पर हैं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Year Ender 2021: अटल टनल रोहतांग ने बढ़ाई हिमाचल की शान, इस साल पर्यटकों की पसंद बने पत्थर-लकड़ी के घर

कोरोना संकट काल में साल 2020 के मुकाबले साल 2021 हिमाचल के लिए काफी यादगार लम्हें (आकर्षण का केंद्र) लेकर आया. एक ओर देश और दुनिया में अटल टनल रोहतांग आकर्षण का नया केंद्र बनी, वहीं हिमाचल सरकार ने इसी साल छोटी काशी मंडी में शिव धाम विकसित (Shiv Dham Project Mandi Himachal) करने का एलान किया. इ

New Year celebration in shimla: नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, होटल्स में 80 फीसदी एडवांस बुकिंग

नए साल के जश्न (New Year celebration in shimla) को लेकर सैलानी हिमाचल का रुख करने लगे हैं. ऐसे में पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश की दूसरी टूरिस्ट सिटी मनाली, धर्मशाला में पर्यटन निगम और प्राइवेट होटल्स पर्यटकों को लुभाने के लिए विशेष पैकेज (cheapest tour packages for himachal) तैयार किए हैं. होटल्स में सैलानियों के ठहरने के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, घुड़सवारी का शौक रखने वाले सैलानियों के लिए शिमला जिला प्रशासन जल्द ही वेबसाइट लॉन्च करने वाला है. जिसकी मदद से घुड़सवारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग (online booking for horse riding) की जा सकेगी.

CM Jairam Delhi Tour: पवन हंस के MD से मुलाकात, जानें हेली टैक्सी दरों को कम करने पर क्या हुई बात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे (CM Jairam Delhi tour) पर पवन हंस लिमिटेड (Jairam meet Pawan Hans MD) के प्रबंध निदेशक संजीव राजदान के साथ एक बैठक में राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी (Shimla-Dharamshala Heli Taxi) सेवाओं की दरें कम करने को कहा. वहीं, उन्होंने शिमला-धर्मशाला के लिए सीधी उड़ान आरंभ करने को बात भी कही. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिमला से मनाली के लिए हेली टैक्सी (Shimla to Manali Heli Taxi)सेवाएं शीघ्र आरंभ करने को कहा.

Delta variant in Himachal: हिमाचल में डेल्टा वेरिएंट के 2 नए मामले आए सामने, विदेशों से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री

हिमाचल में विदेश से लौटे यात्रियों ने अब चिताएं बढ़ा दी हैं. ओमीक्रोन के बाद अब बुधवार को हिमाचल में डेल्टा वेरिएंट (Delta variant in Himachal) के दो पॉजिटिव केस आए हैं. इनमें जिला मंडी की एक 32 वर्षीय महिला और जिला हमीरपुर से एक 26 वर्षीय पुरुष शामिल है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री एस्टोनिया और रूस की है. जिला मंडी की महिला को कोविड वैक्सीन की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं, जबकि हमीरपुर के पुरूष को दूसरी डोज का टीका नहीं लगा है.

Vaccination of Teenagers in Himachal: हिमाचल के स्कूलों में बच्चों को ऐसे लगेगी वैक्सीन, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के लिए टीकाकरण अभियान तीन जनवरी से शुरू होगा. लेकिन (Teenagers covid vaccine in Himachal) प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां पहली व तीन जनवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में टीकाकरण अभियान को शुरू करने और सफल बनाने के लिए (Vaccination of children in Himachal) उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विशेष योजना तैयार की गई है और इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

Lahaul Spiti Potatoes: लाहौल स्पीति में उगते हैं बेहतर क्वालिटी के आलू, मनाली में चिप्स फैक्ट्री लगाने की प्रक्रिया जारी

आलू के लिए दुनिया भर में मशहूर लाहौल-स्पीति के आलू से चिप्स तैयार करने की संभावनाओं पर हिमाचल सरकार ने काम शुरू कर दिया है. राज्य सरकार मनाली में चिप्स फैक्ट्री स्थापित कर लाहौल के आलू उत्पादकों (potato production in himachal pradesh) को उनकी उपज के बेहतर दाम दिलाने पर काम कर रही है. इसपर कृषि विभाग ने काम शुरू कर दिया है. लाहौल के शूलिंग गांव में बेहतर क्वालिटी के चिप्स आलू पैदा किए जाते हैं. कई निजी कंपनियां चिप्स बनाने के लिए यहां से आलू खरीदने का करार भी कर चुकी हैं.

हिमाचल में बिना बीएड शास्त्रियों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, HC ने सरकार से किए ये सवाल

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा है कि हिमाचल में ऐसे कितने शास्त्री हैं जिन्हें वर्ष 2012 से 23 सितंबर 2018 तक बिना B.Ed की डिग्री के नियुक्त (without BEd degree holder teacher ) किया गया है. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने 29 जुलाई 2011 को एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के पश्चात की गई. इस तरह की नियुक्तियों के बाबत शपथ पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण (teacher recruitment in himachal ) मांगा है.

Winter vacation in Himachal: स्कूल, कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश घोषित, लेकिन छात्रों को करना होगा ये काम

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में भी शीतकालीन अवकाश (Winter vacation in Himachal School) घोषित कर दिया गया है. वहीं, इस दौरान छात्रों को असाइनमेंट दी जाएंगी. शिक्षा विभाग ने अवधि के दौरान प्रत्येक सहायक प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर छात्रों को उनके संबंधित विषयों पर कम से कम दो या तीन असाइनमेंट सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा असाइनमेंट का अवकाश अवधि पूरी होने के बाद मूल्यांकन किया जाएगा.

Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी

सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Himachal Night Curfew) नहीं लगने की बात कही है, लेकिन नए साल की खुशियां मनाने हिमाचल पहुंचे सैलानी देर रात तक सड़कों पर जश्न (Tourists Celebrate New Year Eve) नहीं मना सकेंगे. कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलने की आशंका के बीच सरकार ने यह फैसला लिया है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई नई कोविड गाइडलाइन (Himachal Tourists Guidelines) जारी नहीं की गई है.

Sports Minister Rakesh Pathania in Bilaspur: हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्र में अब शुरू होगा सांसद खेल महाकुंभ

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शुरू किए गए सांसद खेल महाकुंभ को अब प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा. जिसकी शुरूआत आगामी 15 जनवरी से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से होगी. जिसके आयोजन को लेकर 2 जनवरी को धर्मशाला में एक विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक शामिल होंगे. कांगड़ा से इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने के बाद शिमला व मंडी संसदीय क्षेत्र में इस खेल महाकुंभ का आयोजन होगा.

Year Ender 2021: अटल टनल रोहतांग ने बढ़ाई हिमाचल की शान, इस साल पर्यटकों की पसंद बने पत्थर-लकड़ी के घर

कोरोना संकट काल में साल 2020 के मुकाबले साल 2021 हिमाचल के लिए काफी यादगार लम्हें (आकर्षण का केंद्र) लेकर आया. एक ओर देश और दुनिया में अटल टनल रोहतांग आकर्षण का नया केंद्र बनी, वहीं हिमाचल सरकार ने इसी साल छोटी काशी मंडी में शिव धाम विकसित (Shiv Dham Project Mandi Himachal) करने का एलान किया. इ

New Year celebration in shimla: नए साल के जश्न के लिए पहाड़ों की रानी शिमला तैयार, होटल्स में 80 फीसदी एडवांस बुकिंग

नए साल के जश्न (New Year celebration in shimla) को लेकर सैलानी हिमाचल का रुख करने लगे हैं. ऐसे में पहाड़ों की रानी शिमला सहित प्रदेश की दूसरी टूरिस्ट सिटी मनाली, धर्मशाला में पर्यटन निगम और प्राइवेट होटल्स पर्यटकों को लुभाने के लिए विशेष पैकेज (cheapest tour packages for himachal) तैयार किए हैं. होटल्स में सैलानियों के ठहरने के साथ-साथ उनके मनोरंजन के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. वहीं, घुड़सवारी का शौक रखने वाले सैलानियों के लिए शिमला जिला प्रशासन जल्द ही वेबसाइट लॉन्च करने वाला है. जिसकी मदद से घुड़सवारी के लिए ऑनलाइन बुकिंग (online booking for horse riding) की जा सकेगी.

CM Jairam Delhi Tour: पवन हंस के MD से मुलाकात, जानें हेली टैक्सी दरों को कम करने पर क्या हुई बात

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिल्ली दौरे (CM Jairam Delhi tour) पर पवन हंस लिमिटेड (Jairam meet Pawan Hans MD) के प्रबंध निदेशक संजीव राजदान के साथ एक बैठक में राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी (Shimla-Dharamshala Heli Taxi) सेवाओं की दरें कम करने को कहा. वहीं, उन्होंने शिमला-धर्मशाला के लिए सीधी उड़ान आरंभ करने को बात भी कही. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने शिमला से मनाली के लिए हेली टैक्सी (Shimla to Manali Heli Taxi)सेवाएं शीघ्र आरंभ करने को कहा.

Delta variant in Himachal: हिमाचल में डेल्टा वेरिएंट के 2 नए मामले आए सामने, विदेशों से जुड़ी है ट्रैवल हिस्ट्री

हिमाचल में विदेश से लौटे यात्रियों ने अब चिताएं बढ़ा दी हैं. ओमीक्रोन के बाद अब बुधवार को हिमाचल में डेल्टा वेरिएंट (Delta variant in Himachal) के दो पॉजिटिव केस आए हैं. इनमें जिला मंडी की एक 32 वर्षीय महिला और जिला हमीरपुर से एक 26 वर्षीय पुरुष शामिल है. इनकी ट्रैवल हिस्ट्री एस्टोनिया और रूस की है. जिला मंडी की महिला को कोविड वैक्सीन की दोनों वैक्सीन लग चुकी हैं, जबकि हमीरपुर के पुरूष को दूसरी डोज का टीका नहीं लगा है.

Vaccination of Teenagers in Himachal: हिमाचल के स्कूलों में बच्चों को ऐसे लगेगी वैक्सीन, शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

प्रधानमंत्री की घोषणा के बाद 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 के लिए टीकाकरण अभियान तीन जनवरी से शुरू होगा. लेकिन (Teenagers covid vaccine in Himachal) प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां पहली व तीन जनवरी से शुरू हो रही है. ऐसे में टीकाकरण अभियान को शुरू करने और सफल बनाने के लिए (Vaccination of children in Himachal) उच्च शिक्षा विभाग द्वारा विशेष योजना तैयार की गई है और इस संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं.

Lahaul Spiti Potatoes: लाहौल स्पीति में उगते हैं बेहतर क्वालिटी के आलू, मनाली में चिप्स फैक्ट्री लगाने की प्रक्रिया जारी

आलू के लिए दुनिया भर में मशहूर लाहौल-स्पीति के आलू से चिप्स तैयार करने की संभावनाओं पर हिमाचल सरकार ने काम शुरू कर दिया है. राज्य सरकार मनाली में चिप्स फैक्ट्री स्थापित कर लाहौल के आलू उत्पादकों (potato production in himachal pradesh) को उनकी उपज के बेहतर दाम दिलाने पर काम कर रही है. इसपर कृषि विभाग ने काम शुरू कर दिया है. लाहौल के शूलिंग गांव में बेहतर क्वालिटी के चिप्स आलू पैदा किए जाते हैं. कई निजी कंपनियां चिप्स बनाने के लिए यहां से आलू खरीदने का करार भी कर चुकी हैं.

हिमाचल में बिना बीएड शास्त्रियों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई, HC ने सरकार से किए ये सवाल

उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार से पूछा है कि हिमाचल में ऐसे कितने शास्त्री हैं जिन्हें वर्ष 2012 से 23 सितंबर 2018 तक बिना B.Ed की डिग्री के नियुक्त (without BEd degree holder teacher ) किया गया है. मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने 29 जुलाई 2011 को एनसीटीई द्वारा जारी अधिसूचना के पश्चात की गई. इस तरह की नियुक्तियों के बाबत शपथ पत्र के माध्यम से स्पष्टीकरण (teacher recruitment in himachal ) मांगा है.

Winter vacation in Himachal: स्कूल, कॉलेजों में शीतकालीन अवकाश घोषित, लेकिन छात्रों को करना होगा ये काम

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों और कॉलेजों में भी शीतकालीन अवकाश (Winter vacation in Himachal School) घोषित कर दिया गया है. वहीं, इस दौरान छात्रों को असाइनमेंट दी जाएंगी. शिक्षा विभाग ने अवधि के दौरान प्रत्येक सहायक प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर छात्रों को उनके संबंधित विषयों पर कम से कम दो या तीन असाइनमेंट सौंपने के आदेश जारी किए गए हैं. इसके अलावा असाइनमेंट का अवकाश अवधि पूरी होने के बाद मूल्यांकन किया जाएगा.

Himachal Tourists Guidelines: हिमाचल में देर रात तक सड़कों पर नए साल का जश्न नहीं मना सकेंगे सैलानी

सीएम जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Himachal Night Curfew) नहीं लगने की बात कही है, लेकिन नए साल की खुशियां मनाने हिमाचल पहुंचे सैलानी देर रात तक सड़कों पर जश्न (Tourists Celebrate New Year Eve) नहीं मना सकेंगे. कोविड के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के फैलने की आशंका के बीच सरकार ने यह फैसला लिया है. हालांकि प्रशासन की ओर से अभी तक कोई नई कोविड गाइडलाइन (Himachal Tourists Guidelines) जारी नहीं की गई है.

Sports Minister Rakesh Pathania in Bilaspur: हिमाचल प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्र में अब शुरू होगा सांसद खेल महाकुंभ

बिलासपुर दौरे पर पहुंचे खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में शुरू किए गए सांसद खेल महाकुंभ को अब प्रदेश के चारों संसदीय क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा. जिसकी शुरूआत आगामी 15 जनवरी से कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से होगी. जिसके आयोजन को लेकर 2 जनवरी को धर्मशाला में एक विशेष बैठक बुलाई गई है, जिसमें कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सभी विधायक शामिल होंगे. कांगड़ा से इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने के बाद शिमला व मंडी संसदीय क्षेत्र में इस खेल महाकुंभ का आयोजन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.