ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM

author img

By

Published : Dec 23, 2021, 9:00 AM IST

पीएम मोदी 27 दिसंबर को जयराम सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मंडी (PM Modi rally in mandi) आ रहे हैं. बिलासपुर के राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव (corona in bilaspur) पाए गए हैं. क्रिसमस और नए साल के जश्न के (White Christmas in shimla) लिए अब बाहरी राज्यों से भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचा रहे है. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news of himachal pradesh
हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें

Special attachment of PM With Himachal: हिमाचल दौरे का कोई मौका नहीं चूकते पीएम मोदी, मंडी से है खास लगाव

पीएम मोदी 27 दिसंबर को जयराम सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मंडी (PM Modi rally in mandi) आ रहे हैं. वे भाजपा की सरकार बनने पर भी 27 दिसंबर को 2017 को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. यहां नरेंद्र मोदी की हिमाचल यात्राओं का जिक्र करना दिलचस्प रहेगा. पीएम मोदी चाहे शिमला आएं या मंडी अथवा बिलासपुर या कुल्लू, वे आम जनता के साथ कनेक्ट होने की कला बखूबी जानते हैं.

Year Ender 2021: इस साल हिमाचल ने खोए 'राजनीति के राजा', ये घटनाएं भी कभी नहीं भूल सकती प्रदेश की जनता

साल 2021 में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में था, इस दौरान हिमाचल की राजनीति में कई उतार-चढ़ाव रहे. प्रदेश के बाशिंदों के दिलों में राज करने वाले राजा साहब यानी वीरभद्र सिंह का दुनिया को अलविदा कहना सबको रुला गया. वहीं, दूसरी ओर वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को कठिन समय से गुजरना पड़ा. इन सबके बीच ये साल जाते-जाते कांग्रेस को 'संजीवनी' दे गया. साल 2021 अपने अंतिम चरण में है, लेकिन इससे पहले कि हम 2021 को अलविदा कहें, आइए एक नजर डालते हैं, पिछले एक साल में हुई राजनीतिक, घटनाओं पर.

बिलासपुर में कोरोना: राजकीय उच्च पाठशाला देलग के 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर के राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव (corona in bilaspur) पाए गए हैं. सभी संक्रमित बच्चों को तुरंत प्रभाव से होम आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि बिलासपुर जिले (Government High School Delag Corona) में कोरोना का ग्राफ इन दिनों बढ़ने लगा है. आए दिन बिलासपुर जिले में 5 से 10 मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में फिर से अलर्ट जारी कर दिया है.

शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ

क्रिसमस और नए साल के जश्न के (White Christmas in shimla) लिए अब बाहरी राज्यों से भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचा रहे है. शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है. वहीं, देश में ओमीक्रॉन के मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे सैलानी कोविड नियमोंं का पालन (Tourists started reaching shimla) नहीं कर रहे हैं. ऐसे में यह सैलानी हिमाचल में ओमीक्रॉन की दस्तक दे सकतें है.

JCC meeting decisions: सरकार ने जारी किए जेसीसी के फैसले, कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं

जेसीसी की बैठक के बाद आज प्रदेश सरकार ने जेसीसी बैठक (JCC meeting decisions) के मिनट्स जारी कर दिए. इनमें कर्मचारियों को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी जेसीसी मिनट्स के अनुसार अनुबंध की अवधि घटाकर 2 साल करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा जेओए को लिपिक की तर्ज पर राहत देने पर भी लेवल 3 का दर्जा देने पर सहमति बनी है. अधिसूचना के अनुसार पुलिस भर्ती पर भी कोई फैसला नहीं किया गया है.

High Court order: हिमाचल में ट्रांसपोर्ट एपिलिएट ट्रिब्यूनल स्थापित करे सरकार

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को एक माह के भीतर परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण यानी ट्रांसपोर्ट एपिलिएट ट्रिब्यूनल स्थापित करने के आदेश (Himachal High Court order to government) जारी किए. हाईकोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा बार-बार पारित किए गए आदेशों के बावजूद राज्य सरकार ने अभी तक एक स्वतंत्र राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण स्थापित करने का कोई निर्णय नहीं लिया.

हिमाचल में फार्मर प्रोड्यूस ऑर्गेनाइजेशन के गठन से बढ़ेगी किसानों की आय: सुरेश भारद्वाज

क्षेत्रीय सहकारिता पुरस्कार-2021 (Regional Cooperative Awards-2021) वितरण समारोह में शिरकत करते हुए सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल में फार्मर प्रोड्यूस ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से किसानों (farmers in himachal) की आय में बढ़ोतरी की कोशिश की जा रही है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एफपीओ किसानों-बागवानों का एक समूह होगा, जो कृषि-बागवानी उत्पादन कार्य में लगा हो.

CM Jairam Kullu Tour: PM मोदी मंडी में करेंगे 11,279 करोड़ की विकासात्मक परियोजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि (CM Jairam Kullu tour)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में आयोजित (PM Modi program in mandi)होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.ख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मंडी में 11,279 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे.

Christmas in shimla: शिमला क्राइस्ट चर्च में कैरल कैंडल प्रार्थना का आयोजन, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थिति क्राइस्ट चर्च में बुधवार को क्रिसमस को लेकर कैरल कैंडल प्रार्थना का आयोजन किया (Christ Church Shimla) गया. इस प्रार्थना में स्थानीय लोगों सहित काफी संख्या में पर्यटक (Prayer in christ church shimla) भी मौजूद रहे. इस दौरान चर्च के पादरी सोहन लाल ने अंग्रेजी व हिंदी में कैरल गाया. उन्होंने कहा कि 25 को भी क्रिसमस पर सुबह 11 बजे से विशेष प्रार्थना सभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की जाएगी.

कांग्रेस का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, राठौर बोले- 27 दिसंबर को काला दिवस मनाएगी पार्टी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण विभाग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को त्रिलोकपुर के यात्री निवास में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं में जोश भरा और प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर (Himachal Congress State level training program) निशाना साधा.

Special attachment of PM With Himachal: हिमाचल दौरे का कोई मौका नहीं चूकते पीएम मोदी, मंडी से है खास लगाव

पीएम मोदी 27 दिसंबर को जयराम सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर मंडी (PM Modi rally in mandi) आ रहे हैं. वे भाजपा की सरकार बनने पर भी 27 दिसंबर को 2017 को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. यहां नरेंद्र मोदी की हिमाचल यात्राओं का जिक्र करना दिलचस्प रहेगा. पीएम मोदी चाहे शिमला आएं या मंडी अथवा बिलासपुर या कुल्लू, वे आम जनता के साथ कनेक्ट होने की कला बखूबी जानते हैं.

Year Ender 2021: इस साल हिमाचल ने खोए 'राजनीति के राजा', ये घटनाएं भी कभी नहीं भूल सकती प्रदेश की जनता

साल 2021 में जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की चपेट में था, इस दौरान हिमाचल की राजनीति में कई उतार-चढ़ाव रहे. प्रदेश के बाशिंदों के दिलों में राज करने वाले राजा साहब यानी वीरभद्र सिंह का दुनिया को अलविदा कहना सबको रुला गया. वहीं, दूसरी ओर वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को कठिन समय से गुजरना पड़ा. इन सबके बीच ये साल जाते-जाते कांग्रेस को 'संजीवनी' दे गया. साल 2021 अपने अंतिम चरण में है, लेकिन इससे पहले कि हम 2021 को अलविदा कहें, आइए एक नजर डालते हैं, पिछले एक साल में हुई राजनीतिक, घटनाओं पर.

बिलासपुर में कोरोना: राजकीय उच्च पाठशाला देलग के 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

बिलासपुर के राजकीय उच्च पाठशाला देलग में एक साथ 23 बच्चे कोरोना पॉजिटिव (corona in bilaspur) पाए गए हैं. सभी संक्रमित बच्चों को तुरंत प्रभाव से होम आइसोलेट कर दिया गया है. बता दें कि बिलासपुर जिले (Government High School Delag Corona) में कोरोना का ग्राफ इन दिनों बढ़ने लगा है. आए दिन बिलासपुर जिले में 5 से 10 मामले प्रतिदिन सामने आ रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने जिले में फिर से अलर्ट जारी कर दिया है.

शिमला में क्रिसमस और नए साल के लिए उमड़ने लगे सैलानी, ओमीक्रॉन का भी नहीं दिख रहा खौफ

क्रिसमस और नए साल के जश्न के (White Christmas in shimla) लिए अब बाहरी राज्यों से भारी तादाद में सैलानी शिमला पहुंचा रहे है. शिमला के माल रोड, रिज मैदान पर पर्यटकों का जमावड़ा लग रहा है. वहीं, देश में ओमीक्रॉन के मामलों ने भी चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि बाहरी राज्यों से शिमला पहुंच रहे सैलानी कोविड नियमोंं का पालन (Tourists started reaching shimla) नहीं कर रहे हैं. ऐसे में यह सैलानी हिमाचल में ओमीक्रॉन की दस्तक दे सकतें है.

JCC meeting decisions: सरकार ने जारी किए जेसीसी के फैसले, कर्मचारियों के लिए कोई बड़ी घोषणा नहीं

जेसीसी की बैठक के बाद आज प्रदेश सरकार ने जेसीसी बैठक (JCC meeting decisions) के मिनट्स जारी कर दिए. इनमें कर्मचारियों को कोई बड़ी सौगात नहीं मिली है. प्रदेश सरकार द्वारा जारी जेसीसी मिनट्स के अनुसार अनुबंध की अवधि घटाकर 2 साल करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा जेओए को लिपिक की तर्ज पर राहत देने पर भी लेवल 3 का दर्जा देने पर सहमति बनी है. अधिसूचना के अनुसार पुलिस भर्ती पर भी कोई फैसला नहीं किया गया है.

High Court order: हिमाचल में ट्रांसपोर्ट एपिलिएट ट्रिब्यूनल स्थापित करे सरकार

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को एक माह के भीतर परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण यानी ट्रांसपोर्ट एपिलिएट ट्रिब्यूनल स्थापित करने के आदेश (Himachal High Court order to government) जारी किए. हाईकोर्ट ने हैरानी जताते हुए कहा कि न्यायालय द्वारा बार-बार पारित किए गए आदेशों के बावजूद राज्य सरकार ने अभी तक एक स्वतंत्र राज्य परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण स्थापित करने का कोई निर्णय नहीं लिया.

हिमाचल में फार्मर प्रोड्यूस ऑर्गेनाइजेशन के गठन से बढ़ेगी किसानों की आय: सुरेश भारद्वाज

क्षेत्रीय सहकारिता पुरस्कार-2021 (Regional Cooperative Awards-2021) वितरण समारोह में शिरकत करते हुए सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल में फार्मर प्रोड्यूस ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से किसानों (farmers in himachal) की आय में बढ़ोतरी की कोशिश की जा रही है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि एफपीओ किसानों-बागवानों का एक समूह होगा, जो कृषि-बागवानी उत्पादन कार्य में लगा हो.

CM Jairam Kullu Tour: PM मोदी मंडी में करेंगे 11,279 करोड़ की विकासात्मक परियोजना का शुभारंभ

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि (CM Jairam Kullu tour)प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 दिसंबर को वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मंडी में आयोजित (PM Modi program in mandi)होने वाली विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.ख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को मंडी में 11,279 करोड़ रुपए लागत की विकासात्मक परियोजनाएं प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे.

Christmas in shimla: शिमला क्राइस्ट चर्च में कैरल कैंडल प्रार्थना का आयोजन, कोरोना से मुक्ति की प्रार्थना

राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थिति क्राइस्ट चर्च में बुधवार को क्रिसमस को लेकर कैरल कैंडल प्रार्थना का आयोजन किया (Christ Church Shimla) गया. इस प्रार्थना में स्थानीय लोगों सहित काफी संख्या में पर्यटक (Prayer in christ church shimla) भी मौजूद रहे. इस दौरान चर्च के पादरी सोहन लाल ने अंग्रेजी व हिंदी में कैरल गाया. उन्होंने कहा कि 25 को भी क्रिसमस पर सुबह 11 बजे से विशेष प्रार्थना सभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें विशेष रूप से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की जाएगी.

कांग्रेस का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, राठौर बोले- 27 दिसंबर को काला दिवस मनाएगी पार्टी

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण विभाग के राज्य स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को त्रिलोकपुर के यात्री निवास में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर द्वारा किया गया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ताओं में जोश भरा और प्रदेश की भाजपा सरकार पर भी जमकर (Himachal Congress State level training program) निशाना साधा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.