ETV Bharat / city

गोदाम में भीषण आग, हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां

कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों( social economic and environmental parameters) पर मूल्यांकन कर नीति आयोग ने सूची जारी की है. सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल. हिमाचल में पर्यटन (tourism in himachal) को बढ़ावा देने की तैयारी में प्रदेश सरकार जुट गई है. अब देवभूमि में आने वाले सैलानियों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में पहले से कहीं अधिक सुविधाएं मिलेंगी. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

top ten news
टॉप न्यूज
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 9:01 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 9:08 AM IST

गोदाम में भीषण आग

कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास लगी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक गोदाम से दूसरे गोदाम तक फैल गई.

Niti Ayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों( social economic and environmental parameters) पर मूल्यांकन कर नीति आयोग ने सूची जारी की है. सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22(sustainable development goals urban india index 2021-22) में शिमला शहर देश भर में शीर्ष स्थान( top city shimla of the country ) पर रहा है. 100 अंकों में से शिमला को 75.50 अंक मिले हैं. नीति आयोग(niti ayog) ने 56 शहरों का मूल्यांकन किया था. पहली बार शहरी क्षेत्रों(urban areas) के लिए रैंकिंग घोषित की है.

हिमाचल के पांच हेलीपोर्ट 30 नवंबर से होंगे शुरू, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

हिमाचल में पर्यटन (tourism in himachal) को बढ़ावा देने की तैयारी में प्रदेश सरकार जुट गई है. अब देवभूमि में आने वाले सैलानियों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में पहले से कहीं अधिक सुविधाएं मिलेंगी. अब 30 नवंबर को उड़ान-2 योजना (udaan-2 project) के तहत प्रदेश के पांचों हेलीपोर्ट पर पहली उड़ान पहुंचेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) प्रोजेक्ट की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

हार से हताश भाजपा का चिंतन-मंथन पर जोर, विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट का मंत्र देंगे CM जयराम

सत्ता में होने के बावजूद हिमाचल में भाजपा चार उपचुनाव बुरी तरह से हार गई. हार से हताश भाजपा में सरकार और संगठन के स्तर पर मंथन हो रहा है. हालांकि अभी विधानसभा का शीतकालीन सत्र दूर है, लेकिन भाजपा ने इसी माह विधायक दल की बैठक बुला ली है. शिमला में यह बैठक शुक्रवार 26 सितंबर को तय की गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा न केवल हार के कारणों पर मंथन करेगी बल्कि मिशन रिपीट का रोडमैप भी तैयार करेगी.

MANDI एयरपोर्ट पर घना कोहरा नहीं बनेगा बाधा, 500 मीटर तक VISIBILITY पर LANDING संभव

मंडी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट(green field airport) पर कोहरा भी जहाज उतरने में बाधा नहीं बन सकेगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA)) ने बनने जा रहे नए हेलीपोर्ट(heliport) काे हवाई जहाज की लैंडिंग के लिए पूरी तरह से अनुकूल पाया. वहीं,एयरपोर्ट पर ऐसा यंत्र जगाया जाएगा जिससे 500 मीटर तक विजिबिलिटी(visibility) पर भी लैंडिंग(landing) हो सकेगी.

Earthquake in Himachal: मंडी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.9 मापी गई तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में तीन दिन के अंदर दूसरी बार भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार रात करीब 10 बजे मंडी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है. वहीं भूकंप का केंद्र जमीन के 10 निचे मापा गया है. हालांकि भूकंप की तीव्रता की कम होने की वजह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है.

हिमाचल की करीब एक तिहाई जनता मधुमेह रोगी, डायबिटीज कैपिटल बन रहा पहाड़ी राज्य

खानपान की बदलती आदतों व आरामपरस्त जीवन की चाह ने लोगों को डायबिटीज (Diabetes, मधुमेह ) का शिकार बना दिया है. कुछ साल पहले तक शहरों की बीमारी समझे जाने वाली डायबिटीज से अब गांवों भी अछूते नहीं हैं. चिंता की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश डायबिटीज की गिरफ्त (diabetes patients increased in Himachal) में फंस चुका है. आईजीएमसी अस्पताल में सेवारत एंडोक्रायोनोलॉजी विशेषज्ञ (Endocrinology Specialist) डॉ. कुश देव सिंह जरियाल का कहना है मधुमेह का मुख्य कारण जीवन शैली का डिसऑर्डर होना है. उन्होंने डायबिटीज से बचाव के कुछ टिप्स भी दिए हैं.

BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बोले कृपाल परमार, किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे पार्टी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सांसद कृपाल परमार (Former MP Kripal Parmar) ने कहा कि आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया है. कृपाल परमार (Kripal Parmar) ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से सुनियोजित ढंग से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में सरकार और संगठन दोनों को सबूत सहित शिकायत दी गई, लेकिन उन पर कार्रवाई करने की बजाए उन्हें और मजबूत कर दिया गया.

HIGH COURT ने सरकार से पूछा कैथलीघाट-ढली और तारा देवी-घंडल सड़कों में देरी का कारण

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय(Himachal Pradesh High Court) ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(National Highway Authority) को हलफनामें(affidavits) के माध्यम से यह अवगत करवाने के आदेश दिए कि कितने समय मे कैथलीघाट(Kaithlighat) से ढली और तारा देवी से घंडल तक की सड़कें बनकर तैयार हो जाएगी.

NAHAN: वन विभाग ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, यमुना नदी में कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई

उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट क्षेत्रों में अचानक छापामारी की. दरअसल वन विभाग को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी कि फारेस्ट रेंज के टोका क्षेत्र में खाले में अवैध रूप से खनन किया जा जा रहा है. इस पर वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट में अवैध खनन (Illegal mining) करते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा. दोनों ट्रैक्टरों को वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया, जहां पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों पर 35,000 रुपये का जुर्माना लगाया.

गोदाम में भीषण आग

कोलकाता के उल्टाडांगा इलाके में एक गोदाम में आग लग गई. घटना की सूचना पर फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग तड़के सुबह करीब साढ़े चार बजे के आसपास लगी. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते एक गोदाम से दूसरे गोदाम तक फैल गई.

Niti Ayog: सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22 में शिमला देश भर में अव्वल

सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय मापदंडों( social economic and environmental parameters) पर मूल्यांकन कर नीति आयोग ने सूची जारी की है. सतत विकास लक्ष्य शहरी भारत सूचकांक 2021-22(sustainable development goals urban india index 2021-22) में शिमला शहर देश भर में शीर्ष स्थान( top city shimla of the country ) पर रहा है. 100 अंकों में से शिमला को 75.50 अंक मिले हैं. नीति आयोग(niti ayog) ने 56 शहरों का मूल्यांकन किया था. पहली बार शहरी क्षेत्रों(urban areas) के लिए रैंकिंग घोषित की है.

हिमाचल के पांच हेलीपोर्ट 30 नवंबर से होंगे शुरू, प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद

हिमाचल में पर्यटन (tourism in himachal) को बढ़ावा देने की तैयारी में प्रदेश सरकार जुट गई है. अब देवभूमि में आने वाले सैलानियों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में पहले से कहीं अधिक सुविधाएं मिलेंगी. अब 30 नवंबर को उड़ान-2 योजना (udaan-2 project) के तहत प्रदेश के पांचों हेलीपोर्ट पर पहली उड़ान पहुंचेगी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) प्रोजेक्ट की लगातार समीक्षा कर रहे हैं.

हार से हताश भाजपा का चिंतन-मंथन पर जोर, विधायक दल की बैठक में मिशन रिपीट का मंत्र देंगे CM जयराम

सत्ता में होने के बावजूद हिमाचल में भाजपा चार उपचुनाव बुरी तरह से हार गई. हार से हताश भाजपा में सरकार और संगठन के स्तर पर मंथन हो रहा है. हालांकि अभी विधानसभा का शीतकालीन सत्र दूर है, लेकिन भाजपा ने इसी माह विधायक दल की बैठक बुला ली है. शिमला में यह बैठक शुक्रवार 26 सितंबर को तय की गई है. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भाजपा न केवल हार के कारणों पर मंथन करेगी बल्कि मिशन रिपीट का रोडमैप भी तैयार करेगी.

MANDI एयरपोर्ट पर घना कोहरा नहीं बनेगा बाधा, 500 मीटर तक VISIBILITY पर LANDING संभव

मंडी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट(green field airport) पर कोहरा भी जहाज उतरने में बाधा नहीं बन सकेगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण(AIRPORTS AUTHORITY OF INDIA)) ने बनने जा रहे नए हेलीपोर्ट(heliport) काे हवाई जहाज की लैंडिंग के लिए पूरी तरह से अनुकूल पाया. वहीं,एयरपोर्ट पर ऐसा यंत्र जगाया जाएगा जिससे 500 मीटर तक विजिबिलिटी(visibility) पर भी लैंडिंग(landing) हो सकेगी.

Earthquake in Himachal: मंडी में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.9 मापी गई तीव्रता

हिमाचल प्रदेश के मंडी में तीन दिन के अंदर दूसरी बार भूकंप (Earthquake in himachal) के झटके महसूस किए गए हैं. मंगलवार रात करीब 10 बजे मंडी में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई है. वहीं भूकंप का केंद्र जमीन के 10 निचे मापा गया है. हालांकि भूकंप की तीव्रता की कम होने की वजह से किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. इसकी पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने की है.

हिमाचल की करीब एक तिहाई जनता मधुमेह रोगी, डायबिटीज कैपिटल बन रहा पहाड़ी राज्य

खानपान की बदलती आदतों व आरामपरस्त जीवन की चाह ने लोगों को डायबिटीज (Diabetes, मधुमेह ) का शिकार बना दिया है. कुछ साल पहले तक शहरों की बीमारी समझे जाने वाली डायबिटीज से अब गांवों भी अछूते नहीं हैं. चिंता की बात यह है कि हिमाचल प्रदेश डायबिटीज की गिरफ्त (diabetes patients increased in Himachal) में फंस चुका है. आईजीएमसी अस्पताल में सेवारत एंडोक्रायोनोलॉजी विशेषज्ञ (Endocrinology Specialist) डॉ. कुश देव सिंह जरियाल का कहना है मधुमेह का मुख्य कारण जीवन शैली का डिसऑर्डर होना है. उन्होंने डायबिटीज से बचाव के कुछ टिप्स भी दिए हैं.

BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद बोले कृपाल परमार, किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे पार्टी

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व सांसद कृपाल परमार (Former MP Kripal Parmar) ने कहा कि आत्मसम्मान को ठेस पहुंचने के बाद उन्होंने इस पद से इस्तीफा दिया है. कृपाल परमार (Kripal Parmar) ने कहा कि पिछले 4 वर्षों से सुनियोजित ढंग से वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में सरकार और संगठन दोनों को सबूत सहित शिकायत दी गई, लेकिन उन पर कार्रवाई करने की बजाए उन्हें और मजबूत कर दिया गया.

HIGH COURT ने सरकार से पूछा कैथलीघाट-ढली और तारा देवी-घंडल सड़कों में देरी का कारण

हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय(Himachal Pradesh High Court) ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण(National Highway Authority) को हलफनामें(affidavits) के माध्यम से यह अवगत करवाने के आदेश दिए कि कितने समय मे कैथलीघाट(Kaithlighat) से ढली और तारा देवी से घंडल तक की सड़कें बनकर तैयार हो जाएगी.

NAHAN: वन विभाग ने अवैध खनन पर कसा शिकंजा, यमुना नदी में कचरा फेंकने वालों पर भी कार्रवाई

उपमंडल पांवटा साहिब में वन विभाग की टीम ने अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा है. कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट क्षेत्रों में अचानक छापामारी की. दरअसल वन विभाग को इस संबंध में शिकायत प्राप्त हुई थी कि फारेस्ट रेंज के टोका क्षेत्र में खाले में अवैध रूप से खनन किया जा जा रहा है. इस पर वन विभाग की टीम ने टोका व रामपुरघाट में अवैध खनन (Illegal mining) करते हुए 2 ट्रैक्टरों को पकड़ा. दोनों ट्रैक्टरों को वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया, जहां पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों ट्रैक्टरों पर 35,000 रुपये का जुर्माना लगाया.

Last Updated : Nov 24, 2021, 9:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.