ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @9 AM

author img

By

Published : Jul 23, 2021, 8:59 AM IST

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज से मंडी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. हिमाचल में 2 अगस्त से शुरू होंगी 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं. पढ़ें सुबह 9 बजे तक की 10 बड़ी खबरें.

TOP NEWS
TOP NEWS

मंडी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 जुलाई से मंडी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के अनेक स्थानों पर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 23 जुलाई को शाम करीब 6 बजे नगर निगम मंडी की रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग की रिव्यू बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.

जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में 2 अगस्त से शुरू होंगी 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में 2 प्रेजेंटेशन हेल्थ और एजुकेशन विभाग द्वारा दी गई. प्रदेश में अभी भी कोरोना संक्रमण के 900 से अधिक मामले हैं. हालांकि, मृत्यु दर में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि ठीक होने वालों की दर बहुत धीमी है. ऐसे में लोगों से खासकर पर्यटकों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने दर देश में सबसे बेहतर है.

लाहौल घाटी में भगवान शिव का अद्भुत मंदिर, त्रिलोकीनाथ जाने वाले श्रद्धालु इस वजह से हैं नाराज

लाहौल घाटी के उदयपुर उपमंडल में भगवान त्रिलोकीनाथ का भव्य मंदिर बना हुआ है. भगवान त्रिलोकीनाथ के प्रति जहां हिमाचल के लोगों में काफी श्रद्धा है, वहीं अटल टनल बनने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से भी श्रद्धालु भगवान त्रिलोकी नाथ के दर्शनों को पहुंच रहे हैं, लेकिन खराब सड़क की हालत को देखकर उनके मन को भी ठेस पहुंच रही है.

आश्रय शर्मा की पत्नी का फेसबुक अकाउंट हैक, बहू के सोशल मीडिया पेज से ससुर अनिल शर्मा पर लगे गंभीर आरोप

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा की पत्नी राधिका गंभीर शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक कर कुछ शरारती तत्वों ने मंडी सदर से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पोस्ट वायरल होने के बाद आश्रय शर्मा ने कहा कि इस अकाउंट पर डाली गई पोस्ट को गंभीरता से न लें.

'ये हम हैं और साथ में हमारी पुलिस है और हम कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं'

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर कोरोना नियमों का जमकर उल्लघंन हुआ. कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने में विश्वविद्यालय के छात्र, कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शामिल रहे. इन दिनों बात-बात पर आम लोगों का कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन (Violation) पर आम लोगों का चालान करने वाले पुलिस कर्मियों को न तो मास्किंग का ध्यान रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का.

पंजाब के पर्यटक हिमाचल में सरेआम लहरा रहे हैं खालिस्तानी झंडे, वाहनों पर लगे हैं भिंडरावाला के चित्र

पंजाब से आ रहे कुछ पर्यटकों द्वारा प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों व भिंडरावाला के चित्र सहित झंडे अपने वाहनों पर सरेआम फहराहने से क्षेत्र में लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. इन घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद आज दिन तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और अभी भी एनएच-21 चंडीगढ़ मनाली पर वाहनों पर खालिस्तान समर्थन और भिंडरावाला के चित्र सहित झंडे देखे जा रहे हैं.

खुद तालाब की सफाई में जुटे एसडीएम काजा, पर्यटकों से की ये अपील

उपमंडल काजा के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह स्वच्छता के प्रति जागरूक नजर आए. काजा उपमंडल के एक तालाब में फैली गंदगी को देख वह खुद उसकी सफाई करने में जुट गए. उपमंडलाधिकारी काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह स्पीति में कूड़ा कचरा ना फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखें. खाने पानी के पैकेट, डिस्पोजल प्लेट, गिलास, रैपर आदि को कहीं भी खुले में न फेकें. पर्यटक कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही फेंकें.

ॐ नमः शिवाय: इस मंदिर में 5 बार मुख मुद्राएं बदलते हैं बाबा महामृत्युंजय

छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव व सावन का महीना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. माना जाता है कि यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. सावन के इस महीने में हम आपको छोटी काशी मंडी के ऐसे मंदिर से रूबरू करवाएंगे. जिसमें भगवान शिव मूर्ति रूप में कमलासन पर विराजमान दिन में 5 बार मुख मुद्राएं बदलते हैं. पूरे एशिया महाद्वीप में भगवान शिव का एक ही ऐसा मंदिर है जो हिमाचल के मंडी जिला में स्थित है.

तेज बारिश से बलद्वाड़ा बाजार में आई बाढ़, कारोबारियों में मचा हड़कंप

भारी बारिश के चलते वीरवार को बलद्वाड़ा बाजार में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. बारिश के चलते स्कूल बाजार से मेन बाजार तक सड़क मानो एक खड्ड की तरह बहने लगी. पानी इतना अधिक था कि बजार में रहने वाले लोग और कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

पर्यटकों को मास्क पहनाने में जुटा होटल एसोसिएशन मनाली, कोरोना नियमों की पालना करने की अपील

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए पर्यटन नगरी मनाली में अब होटल एसोसिएशन के लोग पर्यटकों को मास्क पहनाने में लगे हुए हैं. होटल एसोसिएशन मनाली ने माल रोड व अन्य स्थलों पर बिना मास घूम रहे पर्यटकों व अन्य लोगों को भी मास्क बांटने शुरू कर दिए हैं. ताकि यहां के पर्यटन कारोबार को नुकसान ना हो.

मंडी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, क्षेत्रवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 23 जुलाई से मंडी जिले के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री जिले के अनेक स्थानों पर उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) 23 जुलाई को शाम करीब 6 बजे नगर निगम मंडी की रिव्यू मीटिंग में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह जल शक्ति विभाग और लोक निर्माण विभाग की रिव्यू बैठकों की अध्यक्षता करेंगे.

जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में 2 अगस्त से शुरू होंगी 10वीं से 12वीं तक की कक्षाएं

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में 2 प्रेजेंटेशन हेल्थ और एजुकेशन विभाग द्वारा दी गई. प्रदेश में अभी भी कोरोना संक्रमण के 900 से अधिक मामले हैं. हालांकि, मृत्यु दर में कमी आई है. स्वास्थ्य विभाग ने अपनी प्रस्तुति में बताया कि ठीक होने वालों की दर बहुत धीमी है. ऐसे में लोगों से खासकर पर्यटकों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाने दर देश में सबसे बेहतर है.

लाहौल घाटी में भगवान शिव का अद्भुत मंदिर, त्रिलोकीनाथ जाने वाले श्रद्धालु इस वजह से हैं नाराज

लाहौल घाटी के उदयपुर उपमंडल में भगवान त्रिलोकीनाथ का भव्य मंदिर बना हुआ है. भगवान त्रिलोकीनाथ के प्रति जहां हिमाचल के लोगों में काफी श्रद्धा है, वहीं अटल टनल बनने के बाद देश के विभिन्न राज्यों से भी श्रद्धालु भगवान त्रिलोकी नाथ के दर्शनों को पहुंच रहे हैं, लेकिन खराब सड़क की हालत को देखकर उनके मन को भी ठेस पहुंच रही है.

आश्रय शर्मा की पत्नी का फेसबुक अकाउंट हैक, बहू के सोशल मीडिया पेज से ससुर अनिल शर्मा पर लगे गंभीर आरोप

हिमाचल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव आश्रय शर्मा की पत्नी राधिका गंभीर शर्मा का फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट हैक कर कुछ शरारती तत्वों ने मंडी सदर से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पोस्ट वायरल होने के बाद आश्रय शर्मा ने कहा कि इस अकाउंट पर डाली गई पोस्ट को गंभीरता से न लें.

'ये हम हैं और साथ में हमारी पुलिस है और हम कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं'

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (Himachal Pradesh University) के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर कोरोना नियमों का जमकर उल्लघंन हुआ. कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने में विश्वविद्यालय के छात्र, कर्मचारी और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शामिल रहे. इन दिनों बात-बात पर आम लोगों का कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन (Violation) पर आम लोगों का चालान करने वाले पुलिस कर्मियों को न तो मास्किंग का ध्यान रहा और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का.

पंजाब के पर्यटक हिमाचल में सरेआम लहरा रहे हैं खालिस्तानी झंडे, वाहनों पर लगे हैं भिंडरावाला के चित्र

पंजाब से आ रहे कुछ पर्यटकों द्वारा प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठनों व भिंडरावाला के चित्र सहित झंडे अपने वाहनों पर सरेआम फहराहने से क्षेत्र में लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. इन घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन को जानकारी देने के बावजूद आज दिन तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है और अभी भी एनएच-21 चंडीगढ़ मनाली पर वाहनों पर खालिस्तान समर्थन और भिंडरावाला के चित्र सहित झंडे देखे जा रहे हैं.

खुद तालाब की सफाई में जुटे एसडीएम काजा, पर्यटकों से की ये अपील

उपमंडल काजा के एसडीएम महेंद्र प्रताप सिंह स्वच्छता के प्रति जागरूक नजर आए. काजा उपमंडल के एक तालाब में फैली गंदगी को देख वह खुद उसकी सफाई करने में जुट गए. उपमंडलाधिकारी काजा महेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह स्पीति में कूड़ा कचरा ना फैलाएं और स्वच्छता बनाए रखें. खाने पानी के पैकेट, डिस्पोजल प्लेट, गिलास, रैपर आदि को कहीं भी खुले में न फेकें. पर्यटक कूड़ा केवल कूड़ेदान में ही फेंकें.

ॐ नमः शिवाय: इस मंदिर में 5 बार मुख मुद्राएं बदलते हैं बाबा महामृत्युंजय

छोटी काशी के नाम से विख्यात मंडी में अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव व सावन का महीना बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. हिंदू धर्म में सावन मास का विशेष महत्व है. माना जाता है कि यह महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. सावन के इस महीने में हम आपको छोटी काशी मंडी के ऐसे मंदिर से रूबरू करवाएंगे. जिसमें भगवान शिव मूर्ति रूप में कमलासन पर विराजमान दिन में 5 बार मुख मुद्राएं बदलते हैं. पूरे एशिया महाद्वीप में भगवान शिव का एक ही ऐसा मंदिर है जो हिमाचल के मंडी जिला में स्थित है.

तेज बारिश से बलद्वाड़ा बाजार में आई बाढ़, कारोबारियों में मचा हड़कंप

भारी बारिश के चलते वीरवार को बलद्वाड़ा बाजार में अचानक बाढ़ जैसी स्थिति बन गई. बारिश के चलते स्कूल बाजार से मेन बाजार तक सड़क मानो एक खड्ड की तरह बहने लगी. पानी इतना अधिक था कि बजार में रहने वाले लोग और कारोबारियों में हड़कंप मच गया.

पर्यटकों को मास्क पहनाने में जुटा होटल एसोसिएशन मनाली, कोरोना नियमों की पालना करने की अपील

हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को पटरी पर लाने के लिए पर्यटन नगरी मनाली में अब होटल एसोसिएशन के लोग पर्यटकों को मास्क पहनाने में लगे हुए हैं. होटल एसोसिएशन मनाली ने माल रोड व अन्य स्थलों पर बिना मास घूम रहे पर्यटकों व अन्य लोगों को भी मास्क बांटने शुरू कर दिए हैं. ताकि यहां के पर्यटन कारोबार को नुकसान ना हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.