ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश की 10 बड़ी खबरें @ 7 PM - Sadar MLA Subhash Thakur on omicron

हिमाचल के वन्य प्राणी विंग (wildlife wing Himachal Pradesh) की अनूठी सूझबूझ से गिद्ध बचाओ प्रोजेक्ट को सफलता के शिखर पर पहुंचाते हुए केवल कांगड़ा जिले में गिद्धों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है. करसोग में आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पदों को भरने के लिए बेरोजगार महिलाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. बिलासपुर जिले में ओमीक्रोन का खतरा नहीं है. 7 जनवरी को (Sadar MLA Subhash Thakur on omicron) बिलासपुर के कंदरौर में विशाल जनसभा सहित करोड़ों रूपये के शिलान्यास के लिए सीएम जयराम ठाकुर स्वयं यहां पहुंच रहे हैं. पढ़ें शाम 7 बजे तक की 10 बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
फोटो.
author img

By

Published : Jan 5, 2022, 7:01 PM IST

Vultures in Himachal Pradesh: हिमाचल में सफल हो रहा गिद्ध बचाओ अभियान, सैटेलाइट टैगिंग से हो रही स्टडी

हिमाचल के वन्य प्राणी विंग (wildlife wing Himachal Pradesh) की अनूठी सूझबूझ से गिद्ध बचाओ प्रोजेक्ट को सफलता के शिखर पर पहुंचाते हुए केवल कांगड़ा जिले में गिद्धों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है. प्रदेश में गिद्धों की सही संख्या का आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन उम्मीद (Vulture save campaign in Himachal) जताई जा रही है कि यह संख्या पहले से कहीं अधिक है. डीएफओ वाइल्डलाइफ हमीरपुर के अनुसार प्रदेश में गिद्धों के घोंसलों की गणना का कार्य जारी है. इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी (vulture counting himachal) हो रही है. पिछले वर्ष की बात करें तो कांगड़ा जिले में 400 से अधिक घोंसलों की गणना की गई है. इसके अलावा गिद्धों के बच्चों को की संख्या की गणना भी की जाती है. इनकी संख्या में भी उत्साहवर्धक वृद्धि हुई है.

करसोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए साक्षात्कार कल से, 22 पदों के लिए प्राप्त हुए 131 आवेदन

करसोग में आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पदों को भरने के लिए बेरोजगार महिलाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. यहां विभिन्न पंचायतों के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं 22 खाली (Karsog Anganwadi Workers Interview) पदों को भरने के लिए वीरवार से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. जो 7 जनवरी को भी जारी रहेगी. उपमंडल में 22 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमें 5 जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे.

हिमाचल के भाषा अध्यापकों को दिया जाए टीजीटी पदनाम, मांगें न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी

राजकीय संस्कृत परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज शैल की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से उनके निवास (Rajkiya Sanskrit Parishad) ओकाओवर पर मिला. उन्होंने शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टीजीटी पदनाम देने के बारे में सीएम को मांगपत्र भी सौंपा. इस दौरान मनोज ने कहा कि यदि (language teachers meet CM Jairam) इस बार बजट सत्र में उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वह प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

मंडी में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला ने झटका पहला स्थान

आईटीआई मंडी में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (state level quiz competition in Mandi Himachal) का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला में 135 अंकों के साथ पहला स्थान (Hamirpur got first place in quiz competition) हासिल किया. वहीं, 125 अंकों के साथ शिमला दूसरे नंबर व 100 अंकों के साथ सिरमौर जिला तीसरे स्थान पर रहा.

भूमि अधिग्रहण मंच का आरोप, सरकार ने भूमि अधिग्रहण मामलों में नियम के खिलाफ जाकर मंडलायुक्त को बनाया आर्बिट्रेटर

हिमाचल में भूमि अधिग्रहण मंच (himachal Land Acquisition Forum) के प्रदेशाध्यक्ष बीआर कौंडल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण मामलों को निपटाने के लिए मंडलायुक्त को आर्बिट्रेटर बनाना प्रभावितों के लिए धोखा (Land Acquisition affected in himachal) है. भूमि अधिग्रहण के मामले नियमानुसार एक साल में निपटाने होते हैं, लेकिन प्रदेश में सैकड़ों मामले कई सालों से लंबित पड़े हैं.

MLA Subhash Thakur in Bilaspur: सदर विधायक सुभाष ठाकुर का गजब तर्क, बिलासपुर के लोगों के लिए ओमीक्रोन कोई चैलेंज नहीं

बिलासपुर जिले में ओमीक्रोन का खतरा नहीं है. 7 जनवरी को (Sadar MLA Subhash Thakur on omicron) बिलासपुर के कंदरौर में विशाल जनसभा सहित करोड़ों रूपये के शिलान्यास के लिए सीएम जयराम ठाकुर स्वयं यहां पहुंच रहे हैं. इस जनसभा में 5 हजार लोगों के पहुंचने की आशंका है. यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर कर रहे हैं.

सिरमौर में खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, 1 की मौत, एक घायल

सिरमौर जिले में एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक पिकअप नंबर एचपी 79-1915 भलाड़ से पियुलीलानी की तरफ जा रही थी. वाहन में कुल 2 लोग सवार थे. आज दोपहर बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और पिकअप करीब 250 मीटर गहरी खाई (Vehicle fell in ditch in sirmaur) में गिर गई. हादसे में भलाड़ गांव के 45 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र जीत सिंह की मौत हो गई है, जबकि इसी गांव के 35 वर्षीय प्रेमपाल गंभीर रूप से घायल हुए है. प्रेमपाल को इलाज के लिए संगड़ाह ले जाया गया है.

जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में नाइट कर्फ्यू लागू, इंडोर कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जयराम कैबिनेट ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. इस दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी. कर्फ्यू के दौरान लोग कहीं भी नहीं निकल सकेंगे. दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन ही हिमाचल प्रदेश में दाखिल हो सकेंगे. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि इंडोर कार्यक्रमों में केवल 50 प्रतिशत लोग ही एकत्र हो सकेंगे. कैबिनेट की बैठक अभी भी जारी है.

शिमला में बर्फबारी का दौर जारी, चौपाल में फंसे 10 लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में बर्फबारी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं. शिमला के ऊपरी इलाके चौपाल में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. सड़क पर बर्फ की वजह से गाड़ियां स्किड (VEHICLE SKIDS IN SHIMLA) हो रही हैं. जिसकी वजह से 10 लोग चौपाल के खिड़की इलाके में फंस गए थे. जिनका रेस्क्यू स्थानीय पुलिस (PEOPLE RESCUED FROM CHAUPAL) ने किया है.

Snowfall in Himachal Pradesh: खराब मौसम को लेकर सिरमौर में अलर्ट, चंबा में हुई बर्फबारी से किसानों में खुशी

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी व बारिश की चेतावनी के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. बता दें कि दिसंबर माह में शिमला प्रशासन द्वारा भी चूड़धार यात्रा (weather update himachal pradesh) पर पाबंदी लगाई जा चुकी है. जिला प्रशासन ने जिला के बर्फबारी वाले इलाकों में भी बिजली व पानी की व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए है. वहीं, चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में देर रात से ही भारी बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी हो गया है चंबा जिले के दूरदराज क्षेत्र देवी कोठी और टेपा पंचायत में 3 से 4 इंच के आसपास हिमपात हुआ है जिसके चलते किसान और बागवान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :शिमला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया आनंद शर्मा का जन्मदिन, मरीजों को बांटे फल और जूस

Vultures in Himachal Pradesh: हिमाचल में सफल हो रहा गिद्ध बचाओ अभियान, सैटेलाइट टैगिंग से हो रही स्टडी

हिमाचल के वन्य प्राणी विंग (wildlife wing Himachal Pradesh) की अनूठी सूझबूझ से गिद्ध बचाओ प्रोजेक्ट को सफलता के शिखर पर पहुंचाते हुए केवल कांगड़ा जिले में गिद्धों की संख्या 1100 से अधिक हो गई है. प्रदेश में गिद्धों की सही संख्या का आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन उम्मीद (Vulture save campaign in Himachal) जताई जा रही है कि यह संख्या पहले से कहीं अधिक है. डीएफओ वाइल्डलाइफ हमीरपुर के अनुसार प्रदेश में गिद्धों के घोंसलों की गणना का कार्य जारी है. इनकी संख्या में लगातार बढ़ोतरी (vulture counting himachal) हो रही है. पिछले वर्ष की बात करें तो कांगड़ा जिले में 400 से अधिक घोंसलों की गणना की गई है. इसके अलावा गिद्धों के बच्चों को की संख्या की गणना भी की जाती है. इनकी संख्या में भी उत्साहवर्धक वृद्धि हुई है.

करसोग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के लिए साक्षात्कार कल से, 22 पदों के लिए प्राप्त हुए 131 आवेदन

करसोग में आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पदों को भरने के लिए बेरोजगार महिलाओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. यहां विभिन्न पंचायतों के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं 22 खाली (Karsog Anganwadi Workers Interview) पदों को भरने के लिए वीरवार से साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू होगी. जो 7 जनवरी को भी जारी रहेगी. उपमंडल में 22 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. जिसमें 5 जनवरी तक इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए थे.

हिमाचल के भाषा अध्यापकों को दिया जाए टीजीटी पदनाम, मांगें न माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी

राजकीय संस्कृत परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मनोज शैल की अध्यक्षता में बुधवार को मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री से उनके निवास (Rajkiya Sanskrit Parishad) ओकाओवर पर मिला. उन्होंने शास्त्री व भाषा अध्यापकों को टीजीटी पदनाम देने के बारे में सीएम को मांगपत्र भी सौंपा. इस दौरान मनोज ने कहा कि यदि (language teachers meet CM Jairam) इस बार बजट सत्र में उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो वह प्रदेश भर में आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी.

मंडी में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला ने झटका पहला स्थान

आईटीआई मंडी में राज्य स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता (state level quiz competition in Mandi Himachal) का आयोजन करवाया गया. इस प्रतियोगिता में हमीरपुर जिला में 135 अंकों के साथ पहला स्थान (Hamirpur got first place in quiz competition) हासिल किया. वहीं, 125 अंकों के साथ शिमला दूसरे नंबर व 100 अंकों के साथ सिरमौर जिला तीसरे स्थान पर रहा.

भूमि अधिग्रहण मंच का आरोप, सरकार ने भूमि अधिग्रहण मामलों में नियम के खिलाफ जाकर मंडलायुक्त को बनाया आर्बिट्रेटर

हिमाचल में भूमि अधिग्रहण मंच (himachal Land Acquisition Forum) के प्रदेशाध्यक्ष बीआर कौंडल ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण मामलों को निपटाने के लिए मंडलायुक्त को आर्बिट्रेटर बनाना प्रभावितों के लिए धोखा (Land Acquisition affected in himachal) है. भूमि अधिग्रहण के मामले नियमानुसार एक साल में निपटाने होते हैं, लेकिन प्रदेश में सैकड़ों मामले कई सालों से लंबित पड़े हैं.

MLA Subhash Thakur in Bilaspur: सदर विधायक सुभाष ठाकुर का गजब तर्क, बिलासपुर के लोगों के लिए ओमीक्रोन कोई चैलेंज नहीं

बिलासपुर जिले में ओमीक्रोन का खतरा नहीं है. 7 जनवरी को (Sadar MLA Subhash Thakur on omicron) बिलासपुर के कंदरौर में विशाल जनसभा सहित करोड़ों रूपये के शिलान्यास के लिए सीएम जयराम ठाकुर स्वयं यहां पहुंच रहे हैं. इस जनसभा में 5 हजार लोगों के पहुंचने की आशंका है. यह बात सदर विधायक सुभाष ठाकुर कर रहे हैं.

सिरमौर में खाई में गिरी पिकअप गाड़ी, 1 की मौत, एक घायल

सिरमौर जिले में एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है. जानकारी के मुताबिक पिकअप नंबर एचपी 79-1915 भलाड़ से पियुलीलानी की तरफ जा रही थी. वाहन में कुल 2 लोग सवार थे. आज दोपहर बाद ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और पिकअप करीब 250 मीटर गहरी खाई (Vehicle fell in ditch in sirmaur) में गिर गई. हादसे में भलाड़ गांव के 45 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र जीत सिंह की मौत हो गई है, जबकि इसी गांव के 35 वर्षीय प्रेमपाल गंभीर रूप से घायल हुए है. प्रेमपाल को इलाज के लिए संगड़ाह ले जाया गया है.

जयराम कैबिनेट का बड़ा फैसला: हिमाचल में नाइट कर्फ्यू लागू, इंडोर कार्यक्रम में 50 फीसदी लोग होंगे शामिल

हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए जयराम कैबिनेट ने रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है. इस दौरान किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी. कर्फ्यू के दौरान लोग कहीं भी नहीं निकल सकेंगे. दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले वाहन ही हिमाचल प्रदेश में दाखिल हो सकेंगे. हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया. कैबिनेट ने फैसला लिया है कि इंडोर कार्यक्रमों में केवल 50 प्रतिशत लोग ही एकत्र हो सकेंगे. कैबिनेट की बैठक अभी भी जारी है.

शिमला में बर्फबारी का दौर जारी, चौपाल में फंसे 10 लोगों का पुलिस ने किया रेस्क्यू

हिमाचल के कई इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसे में बर्फबारी से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं. शिमला के ऊपरी इलाके चौपाल में सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है. सड़क पर बर्फ की वजह से गाड़ियां स्किड (VEHICLE SKIDS IN SHIMLA) हो रही हैं. जिसकी वजह से 10 लोग चौपाल के खिड़की इलाके में फंस गए थे. जिनका रेस्क्यू स्थानीय पुलिस (PEOPLE RESCUED FROM CHAUPAL) ने किया है.

Snowfall in Himachal Pradesh: खराब मौसम को लेकर सिरमौर में अलर्ट, चंबा में हुई बर्फबारी से किसानों में खुशी

हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी व बारिश की चेतावनी के बाद जिला सिरमौर प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है. बता दें कि दिसंबर माह में शिमला प्रशासन द्वारा भी चूड़धार यात्रा (weather update himachal pradesh) पर पाबंदी लगाई जा चुकी है. जिला प्रशासन ने जिला के बर्फबारी वाले इलाकों में भी बिजली व पानी की व्यवस्था को सुचारू बनाने के निर्देश संबंधित विभागों को जारी किए है. वहीं, चंबा जिले के पहाड़ी इलाकों में देर रात से ही भारी बारिश और बर्फबारी का क्रम जारी हो गया है चंबा जिले के दूरदराज क्षेत्र देवी कोठी और टेपा पंचायत में 3 से 4 इंच के आसपास हिमपात हुआ है जिसके चलते किसान और बागवान काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें :शिमला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया आनंद शर्मा का जन्मदिन, मरीजों को बांटे फल और जूस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.